Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू-धू कर जला घर|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर लक्ष्मीपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अरुण मंडल के घर से आग लग गया।आग की लपटे इतना तेज था कि अन्य चार पांच घरों में आग की लपटे में ले लिया। आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इस्माइलपुर बीडीओ, सीओ, थाना को दिया गया। दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग की चपेट में पांच घर आ चुका था। स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया।आग की तेज लपटौ के कारण दो गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ। इससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस्माइलपुर पीएससी के चिकित्सक पहुंचकर घायलों का इलाज मौके पर कर रहे हैं। इस्माइलपुर सीओ ने बताया […]

तीन दिन पहले डॉल्फिन की मौत को लेकर वन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की तैयारी ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा नदी के किनारे तीन दिन पहले डॉल्फिन की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर के वन विभाग के अधिकारी लगातार इस्माइलपुर गंगा किनारे स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से डॉल्फिन मरने की जानकारी ले रहे हैं। डॉल्फिन की मृत्यु किस परिस्थिति में हुई है। डॉल्फिन जलीय पशु है। भागलपुर के पास गंगा नदी को डॉल्फिन सेंचुरियन बनाया गया है। इसके संरक्षण हेतु वन विभाग लाखों खर्च कर रही है। ऐसे में डाल्फिन की मौत हो जाना जांच का विषय हैं। DESK 04

गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर DFO ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

दो दिन पूर्व इस्माइलपुर प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर के गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर सोमवार को भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस मौके पर इन्होंने डॉल्फिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इसकी जांच होगी। इसके पीछे जो भी व्यक्ति होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी। डीएफओ ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक, नवगछिया रेंज पदाधिकारी एवं डॉल्फिन मित्र से कई तरह की जानकारी लिया। जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मछुआरों एवं अन्य जल जीव के शिकार करने वालों के बारे में पूछा। डॉल्फिन के मुंह में लगे फंदे एवं बांस के बल्ले को […]

एक बड़ा सा डॉल्फिन मरे अवस्था में गंगा पानी में बहते हुए पहुंच गया इस्माईलपुर ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के समीप पुरानी दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को दोपहर बाद गंगा नदी में एक बड़ा सा डॉल्फिन मरे अवस्था में किनारे पर बहते हुए पानी में पहुंच गया। बड़ा सा जानवर देखकर लोगों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। जिसके उपरांत वन विभाग के नवगछिया रेंज पदाधिकारी पी एन सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम मृत डॉल्फिन का शव लेकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डाल्फिन की मौत किसी जाल में फंस जाने के कारण हुई होगी। पानी में बहते हुए नदी के किनारे पहुंच गई। मौत के कारण […]

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कराया प्राथमिकी दर्ज, नमक में रंग डालकर पोटाश कह कर बेचता था दुकानदार || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया:इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के पास अवैध रूप से लक्ष्मी खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर रंजीत कुमार के द्वारा अमानक पोटाश खाद बेचने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लेने के मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां पर जिला कृषि पदाधिकारी नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय किसानों की शिकायत पर छापेमारी किया गया था। जिसमें यहां पर अमानक पोटाश एवं यूरिया के अधिक मूल्य बेचने की शिकायत मिला था। जिसके उपरांत दुकान से नमूना लेकर उसे […]

यूक्रेन बॉर्डर पार किया राहुल इस्माइलपुर निवासी मुकेश ने ली राहत की सांस ||GS NEWS

DESK 04 B0

ईस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी मुकेश कुमार दास के पुत्र राहुल कुमार यूक्रेन में युक्रेन में बार्डर पार कर जाने से राहत की सांस लिया। राहुल कुमार मेडिकल की पढ़ाई युक्रेन में कर रहा था। वहां हो रहे युद्ध में वह फंसा हुआ था। राहुल के यूक्रेन की सीमावर्ती क्षेत्र हंगरी पहुंच जाने के कारण परिजनों ने राहत की सांस लिया है। परिजनों का कहना है कि हंगरी सुरक्षित पहुंचने हम लोगों को थोड़ा राहत मिला है। राहुल के पिता मुकेश कुमार दास ने बताया कि बड़ी उम्मीद से डॉक्टर पढ़ने के लिए इकलौते पुत्र राहुल को यूक्रेन भेजा था। वहां पर दो वर्ष पूर्व कीव यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र के रूप में नामांकन हुआ था। लेकिन कोरोना के […]