Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

पटवन के मोटर चोरी के विरोध पर देशी कट्टा से फायरिंग || GS NEWS

DESK 04 B0

भवानीपुर ओपी क्षेत्र के जीएन तटबंध नंबर सड़क खगड़िया एवं पुलिस जिला नवगछिया के सीमा क्षेत्र स्थित गनौल गांव के पास खेत में लगे बोरिंग पर रात्रि करीब 11 बजे पटवन का मोटर चोरी के प्रयास करने विरोध करने पर अवैध देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए गाली-गलौज व छिनतई का मामला प्रकाश में आया है।सुचना पर पहुंचे पसराहा पुलिस एवं भवानीपुर पुलिस की गश्ती वाहन के साथ पुलिस पदाधिकारी ने जवानों के साथ छानबीन की। घटना को लेकर पीड़ीत खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोरचक्का निवासी सिंकू कुमार सिंह ने ड्योढी भरतखंड निवासी ऋषि मंडल,कोरचक्का निवासी निरंजन सहनी उर्फ भूखला समेत दो अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी मे प्राथमिकी दर्ज की है।आवेदन में मोटर चोरी के विरोध […]

अपराधियो द्वारा अपची मोटरसाइकिल की लुट || GS NEWS

DESK 04 B0

परबत्ता थाना के जगतपुर में मंगलवार के देर रात तुलसीपुर निवासी छोटे लाल यादव के पुत्र मनोरंजन यादव की अपाची मोटरसाइकिल अपराधियो ने लूट ली। इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर युवक गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था मे उसने केला खेत में भागकर अपनी जान बचाई। मायागंज अस्पताल में देर रात तक उसका इलाज हुआ। इस संबंध में बरारी निवासी सत्यम सिन्हा ने परबत्ता थाना में लिखित आवेदन दिया हैं जिसमें बताया कि मेरा कुक मेरी अपाची गाड़ी लेकर जा रहा था।जगतपुर के पास अपराधियों ने गाड़ी लूट ली।इस मामले को लेकर के परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि युवक के सर में चोट लगा है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना जैसा लग रहा […]

यूरिया खाद के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के चंडीस्थान में यूरिया खाद के लिए किसान दुकान पर सुबह से ही जुटने लगे।जिस कारण किसानों की काफी भीड विभिन्न दुकानदारों के यहां जमा हो गई।किसानों की भारी भीड़ की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मणि पासवान, पूर्व कृषि पदाधिकारी सलीम अहमद दल -बल के साथ चंडीस्थान पहुंचे। किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया खाद वितरण कार्य प्रारंभ करवाया। बीएओ ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न दुकानदारों के बीच एक हजार अस्सी बोरी यूरिया उपलब्ध करवाया गया था। जिसे किसानों के बीच 266 रुपये की दर से वितरण करवाया गया। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा। DESK 04 B

यूरिया खाद के उचित मूल्य से अधिक राशि लेने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश || GS NEWS

DESK 04 B0

फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडीस्थान में विभिन्न खाद -बीज दुकानों पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में यूरिया खाद की कीमत अधिक लेने व अमानक पोटाश खाद किसानों को बेचने के मामले में की गई छापेमारी के बाद कृषि विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।डीएओ ने बताया कि पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इस्माईलपुर में पर्याप्त मात्रा में सभी दुकानदारों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराया […]

नकली खाद बेचने वाले दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी ने किया छापेमारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान में नकली खाद बेचने वाले दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने छापेमारी किया। इस संबंध में पिंटू कुमार ने लक्ष्मीपुर खाद बीज भंडार से युरिया व पोटास खरीद किया था। दुकानदार ने युरिया 266 रूपये की बदले 450 रूपया लिया था। पोटाश नकली था। नमक में रंग मिलाकर पोटास दे दिया गया था। जिलाकृषि पदाधिकारी के छापेमारी के दौरान किसान भी वहां पर मौजूद थे। जांच के दौरान दुकानदार ने खाद खरीद कोई कागज उपलब्ध नहीं करवाया। बिक्री रजिस्टर पर किसानों का मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं था। किसानों ने अशोक साह के दुकान में भी नकली खाद बेचे जाने की शिकायत किया था। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी […]

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान || GS NEWS

DESK 04 B0

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में इन दिनों मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान है। रविवार को एक किसान पिंटू कुमार के द्वारा आईपीएल की पोटाश की बोरी 1200 रूपये में खरीद कर खेत में लेकर के गया। लेकिन पोटाश की जब बोरी खोल कर देखा तो पोटाश में रंग निकल रहा था। किसान के द्वारा उसे पानी में डालकर देखा गया तो पोटाश के नाम पर सिर्फ नमक और रंग मिला हुआ था। किसान ने इसकी शिकायत में दुकानदार से किया तो बोला जो हमें मिला हैं वही हम बेचते हैं। वहीं इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय अधिकारी को भी दिया। किसान ने बताया कि हम रामदीरी गांव से लक्ष्मीपुर आए थे। वहां पर रंजीत मंडल […]