Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

यूरिया खाद के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के चंडीस्थान में यूरिया खाद के लिए किसान दुकान पर सुबह से ही जुटने लगे।जिस कारण किसानों की काफी भीड विभिन्न दुकानदारों के यहां जमा हो गई।किसानों की भारी भीड़ की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मणि पासवान, पूर्व कृषि पदाधिकारी सलीम अहमद दल -बल के साथ चंडीस्थान पहुंचे। किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया खाद वितरण कार्य प्रारंभ करवाया। बीएओ ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न दुकानदारों के बीच एक हजार अस्सी बोरी यूरिया उपलब्ध करवाया गया था। जिसे किसानों के बीच 266 रुपये की दर से वितरण करवाया गया। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा। DESK 04 B

यूरिया खाद के उचित मूल्य से अधिक राशि लेने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश || GS NEWS

DESK 04 B0

फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडीस्थान में विभिन्न खाद -बीज दुकानों पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में यूरिया खाद की कीमत अधिक लेने व अमानक पोटाश खाद किसानों को बेचने के मामले में की गई छापेमारी के बाद कृषि विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।डीएओ ने बताया कि पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इस्माईलपुर में पर्याप्त मात्रा में सभी दुकानदारों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराया […]

नकली खाद बेचने वाले दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी ने किया छापेमारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान में नकली खाद बेचने वाले दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने छापेमारी किया। इस संबंध में पिंटू कुमार ने लक्ष्मीपुर खाद बीज भंडार से युरिया व पोटास खरीद किया था। दुकानदार ने युरिया 266 रूपये की बदले 450 रूपया लिया था। पोटाश नकली था। नमक में रंग मिलाकर पोटास दे दिया गया था। जिलाकृषि पदाधिकारी के छापेमारी के दौरान किसान भी वहां पर मौजूद थे। जांच के दौरान दुकानदार ने खाद खरीद कोई कागज उपलब्ध नहीं करवाया। बिक्री रजिस्टर पर किसानों का मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं था। किसानों ने अशोक साह के दुकान में भी नकली खाद बेचे जाने की शिकायत किया था। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी […]

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान || GS NEWS

DESK 04 B0

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में इन दिनों मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान है। रविवार को एक किसान पिंटू कुमार के द्वारा आईपीएल की पोटाश की बोरी 1200 रूपये में खरीद कर खेत में लेकर के गया। लेकिन पोटाश की जब बोरी खोल कर देखा तो पोटाश में रंग निकल रहा था। किसान के द्वारा उसे पानी में डालकर देखा गया तो पोटाश के नाम पर सिर्फ नमक और रंग मिला हुआ था। किसान ने इसकी शिकायत में दुकानदार से किया तो बोला जो हमें मिला हैं वही हम बेचते हैं। वहीं इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय अधिकारी को भी दिया। किसान ने बताया कि हम रामदीरी गांव से लक्ष्मीपुर आए थे। वहां पर रंजीत मंडल […]

गोपालपुर इस्माइलपुर दियारा में किसानों की फसल सुरक्षा के लिए पहुँचा धुड़सवार दस्ता||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर इस्माइलपुर दियारा में किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए पहुंचा घुड़सवार दस्ता। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि दियारा में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पांच घुड़सवार पुलिस पहुंचा हैं। घुड़सवार दस्ता के गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में दियारा में आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी किया जायेगा। किसानों से कहा गया कि अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं हैं। किसी भी तरह से कोई परेशान करते हैं तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस आपकी मदद करेगा। DESK 04 B

नहीं बनाया राशि उठाव के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में घर , सर्टिफिकेट केस दर्ज || GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि उठाव के बावजूद घर नहीं बनाने वाले पर सर्टीफीकेट केस किया गया हैं। इस्माइलपुर में 346 गोपालपुर में 72 लोगों के उपर सर्टिफिकेट केस किया गया। बताया गया कि पिछले कई महीने से लगातार आवास सहायक लाभुकों के घर जाकर घर बनाने के लिए कह रहे थे । किंतु उन लोगों ने घर बनाने का काम आरंभ नहीं किया था। उन लोगों को लाल नोटिस दिया गया। उसके पश्चात उसे पीला नोटिस दिया गया। किंतु इसके बावजूद उन लोगों ने घर नहीं बनाया। इस्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में 346 लोगों पर सर्टीफिकेट किया गया हैं। वहीं गोपालपुर की बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि […]