December 18, 2021
इस्माईलपुर में यूरिया की कालाबाजारी पुरज़ोर, थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS
DESK 04इस्माइलपुर प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस्माइलपुर थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मेसर्स रौशन खाद बीज भंडार नारायणपुर चंडीस्थान के प्रोपराइटर नरेश साह पर मामला दर्ज करवाया है। क्या है मामलापॉश मशीन से खरीक के मीरजाफरी के पावरलूम चलाने वाले हयात अंसारी, मजलुमा खातिर पति मुश्रीद अंसारी, हसीब अंसारी पिता जसीम अंसारी, रफ्तार अंसारी पिता रब्बानी अंसारी, खुर्शीद अंसारी पिता सुलेमान अंसारी, इस्तरी खातिर पति नायक अंसारी, मीना खातून पति रईस अंसारी, सईद अंसारी पिता नयी अंसारी, रानू खातून पिता रफ्तार अंसारी व शबनम अंसारी के आधार कार्ड से पॉश मशीन से प्रति व्यक्ति पचास बोरी यूरिया की बिक्री दिखाया गया। जबकि […]