Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माईलपुर प्रखंड के 5 में 4 मुखिया को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया, एक ने बचाई अपनी कुर्सी ||GS NEWS

DESK 040

इस्माईलपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में से चार पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन पंचायतों में नए मुखिया बनाए गए हैं। इस्माईलपुर पूर्वी भिट्ठा के मुखिया रघुनंदन कुमार हुलो मंडल अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता पंचायत से वीणा देवी, नारायणपुर लक्ष्मीपुर से संजय मंडल, पश्चिमी भिट्ठा से किरण देवी, पूर्वी भिट्ठा से रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल तथा कमलाकुंड से मुकेश कुमार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल रहे। पंचायत समिति से स्वरूप ज्योति, शकुंतला देवी, मालती देवी, लाटरी से अरविन्द साह, डबलू मंडल, सिकंदर मंडल व अमल कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे। DESK 04

अंतिम चरण के सुल्तानगंज ,गोपालपुर ,इस्माईलपुर प्रखंड के 32 पंचायतों का शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

भागलपूर मे पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतिम चरण में सुल्तानगंज, गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड की 32 पंचायतों में तीनों प्रखंडों का मतगणना कृषि विश्वविद्यालय सबौर के पीजी लैब एक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ अपने समय से प्रारंभ हो गया था, मंगलवार को तीनों प्रखंड के अंतिम चरण के मतगणना में 3618 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 233203 मतदाताओ ने कर दिया। सभी पदों के प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ हजारों की संख्या में मुख्य द्वार पर देखी गई, वहीं पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मतगणना क्षेत्र का निरीक्षण करते दिखे, वहीं मीडिया से बात करते हुए सुब्रत कुमार सेन का […]

इस्माईलपुर जिलापरिषद उम्मीदवार संतोष कुमार सुमन नें दिया गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 07 से उम्मीदवार संतोष कुमार सुमन नें क्षेत्र वासियों को गोवर्धन पूजा एवं अन्न कूट की शुभकामनाएं दी हैं । मौके पर उनोहनें कहा की गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट पूजा के नाम से भी जानते हैं. दिवाली के अगले दिन यानि आज गोवर्धन पूजा होगी. आज गोवर्धन पर्वत, गोधन यानि गाय और भगवान श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है. इसके साथ ही वरुण देव, इंद्र देव और अग्नि देव आदि देवताओं की पूजा का भी विधान है. गोवर्धन पूजा में विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित किया जाता है, इसी वजह से इस उत्सव या पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है. इस दिन अनेक प्रकार के पकवान, […]