Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

Noimg

ईस्माइलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या 6 के बीच कटाव, आसपास के ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम पास में शाम को 70 से 80 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया। बनाए गए एपरोन भी गंगा में समाहित हो गया। कटाव की भयावता देखकर लोगों में खलबली मच गई। कटाव स्थल के पर जल संसाधन विभाग की तरफ से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व बड़े-बड़े वृक्ष काटकर लगवाया । लेकिन नाकाफी साबित हो रही थी। गोर हो कि पहले भी स्पर संख्या छह एन व सात तक बोल्डर पीचिंग कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था।गंगा में पानी घटने के बावजूद भी कटाव होने से अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया।कटाव की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण कटाव स्थल […]

Noimg

इस्माइलपुर प्रखंड में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वावधान में इस्माइलपुर प्रखंड में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज के नेतृत्व में पूर्वी भिट्ठा पंचायत के भिट्ठा में फलदार एवं छायेदार पेड़ के पौधे लगाकर इस मिट्टी को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया. राहुल कुमार राज ने बताया कि यदि हम सभी को अपनी धरती बचाना है, अपनी मिट्टी को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना होगा. तभी जाकर हम अपनी धरती को हरा-भरा रख पाएंगे. सभी को पंच-प्रण की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पूर्वी भिट्ठा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक शुभम सौरव, वार्ड सदस्य पवन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार, भोला कुमार, पप्पू यादव, विनोद ठाकुर, युवा मंडल सदस्य आदि युवा उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंडी स्थान से केलाबाड़ी तक करीब तीन किलोमीटर की सड़क परेशानी सबब बन गया है. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को कई बार आवेदन दिया है, मगर कोई लाभ नहीं हुआ. इससे क्षुब्ध होकर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने ग्रामीणों से मिलकर चेतावनी भरा बैनर लगाया है. जिसमें लिखा है कि ग्रामीण कार्य विभाग के लिए यह डेंजर जाेन सड़क है. इस विभाग के पदाधिकारियों का इस्माइलपुर गांव में घुसना मना है.बताया गया कि इसमें दो सड़क जिसमें नेहा कंस्ट्रक्शन और रोहित कंस्ट्रक्शन मेंटेनेंस में है. इसके बावजूद अब तक विभाग ने मेंटेनेंस […]

Noimg

मध्यान भोजन के चावल में कीड़ा रहने को लेकर के वीडियो हुआ वायरल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय छोटू सिंह टोला में चावल में कीड़ा होने को लेकर के वीडियो वायरल हुआ इसको लेकर के तत्काल ग्रामीण विद्यालय पहुंचे जहां पर घटिया चावल को वापस कर नए चावल से खिचड़ी बनाने का मांग किया लेकिन विद्यालय में प्रधानाध्यापक को उपस्थित नहीं रहने के कारण विशेष कुछ भी बात नहीं हो पाया वहीं इस. चावल को लेकर के इस्माइलपुर के बीआरपी रंजीत मालाकार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को इस चावल को हटाकर जो बढ़िया चावल मिला है। उसे तत्काल खाना चालू रखने का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिला है कि यहां पर चावल में कीड़ा मिला है जिसके हमने तत्काल खाना बनाने से रोक लगा दिया […]

Noimg

बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, स्परों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ चौकीदार तैनात ||GS NEWS

DESK 040

सप्ताह से इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बुधवार को गंगा नदी इस्माइलपुर-बिंद टोली में 26.70 मीटर पर बह रही थी. हालांकि फिलहाल खतरा जैसी स्थिति नहीं है, परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा सतत चौकसी बरती जा रही है.सभी स्परों पर अलग-अलग ठेकेदारों की तैनाती कर बालू भरी बोरियों का भंडारण किया गया है. स्परों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ इस्माइलपुर-बिंद के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. विभिन्न स्थानों पर हुुए रेनकट को दुरुस्त करने व स्परों पर उगे घास […]

Noimg

इस्माईलपुर एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ पूूर्व की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ पूूर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.इसकी जानकारी देते हुए इस्माईलपुर व रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व की तैयारी की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गयी है. इस्माईलपुर प्रखंंड प्रमुख मालती देवी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर बाढ़ के समय में आने वाली समस्याओं के तत्काल निदान करने की बात कही गयी . उन्होंने बताया कि अनुश्रवण समिति की बैठक में नाविकों के द्वारा किए गए पिछले बाढ के समय के कार्यों का भुगतान तत्काल कराने का निर्देश दिया गया है .उन्होंने बताया कि यहां पशु चिकित्सा सहित अन्य सभी तरह की तैयारी की गई है .बाढ़ में जरूरत के अनुसार सोलह […]

Noimg

वरमाला के बाद दूल्हा फरार,आक्रोशित दुल्हन के परिजनों ने बरातियों को बनाया बंधक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र केलाबाड़ी 519 चौधरी बासा गांव में वरमाला के बाद दूल्हा फरार हो गया. आक्रोशित लड़की के परिजनों ने बरातियों को बंधक बना लिया. तेतर शर्मा की पुत्री नंदनी कुमारी की शादी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र डोभा के शंकर शर्मा के पुत्र कार्तिक शर्मा से शुक्रवार को होनी थी. समय पर बरात भी आयी और वरमाला भी हुआ. सभी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम ठीक-ठाक चल रहे थे. वरमाला के बाद बराती भोजन करने चले गये. इस बीच दूल्हा सह बाला के साथ फरार हो गया. दूल्हा के फरार होने की सूचना से कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे कुछ बराती भी वहां से खिसने लगे. विवाह के खुशनुमा माहौल की जगह अफरा-तफरी का […]