July 7, 2024
नवगछिया में KILLER शो रूम का GRAND OPENING,रुंगटा स्कूल के सामनें इस शो रूम में मिल रहा दो पर दो फ्री || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के ठीक सामने आज ‘किलर शो रूम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संचालक के पिता शंकर लाल चिरनियाँ और मंजू देवी नें फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस समारोह में मौके पर पवन कुमार चिरनियाँ, रेणु चिरनियाँ, ओम प्रकाश चिरनियाँ, संदीप चिरनियाँ, और विशाल चिरनियाँ उपस्थित थें । मौके पर शो रूम के उद्घटान समारोह के दौरान बाबू साहब, शुभम, अनुप्रिया, सोनू कुमार, गौरव कुमार, और हेमंथ समेत कई अन्य उपस्थित थे। मौके पर किलर ब्रांड कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार और वीएम रवि उपाध्याय ने बताया कि किलर शोरूम का उद्घाटन के बाद अलग-अलग रेंज के सैकड़ो कलेक्शन उपलब्ध है । उनोहनें लोगों से […]