Category Archives: उद्घाटन

Noimg

नवोदय में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 आयु वर्ग के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्यनरत है। छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट: https:// navodaya.gov.in पर जाकर क्लास 6 में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभिभावक, शिक्षक, विद्यालय प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि भागलपुर जिले के पंजीकृत सभी विद्यालयों से पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्रों का नवोदय […]

Noimg

छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय में करोड़ों की लागत से बने छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत की. महाविद्यालय कैंपस में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया. नेतृत्व कर रहे कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बतायी कि नवगछिया एक ग्रामीण इलाका है और यह एकमात्र महिला महाविद्यालय है. हजारों छात्राएं यहां पढ़ने प्रतिदिन आती है. छात्रावास की सुविधा नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है. आर्थिक स्थिति खराब होने से बहुत सारी छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. विवि प्रशासन से आग्रह है जल्द महाविद्यालय में बने छात्रावास को चालू किया जाएं, अन्यथा अभाविप का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. […]

Noimg

दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का आग़ाज़ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक ओटीसी बरौनी के कर्नल राजेंद्र रावत 8 बिहार बटालियन के प्रशासनिक बंदोबस्त में तथा 12 बिहार बटालियन के कर्नल रविंदर रावत के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, हज़ारीबाग़ ग्रुप तथा राँची ग्रुप की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड, पटना के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी छः एनसीसी ग्रुपों के एनसीसी कैडेटों की टीमे बड़े ही जोश के साथ नाना प्रकार के सैन्य संबंधी विषयों जैसे फ़ायरिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्स्टेकल कोर्स, मैप रीडिंग, हेल्थ व हाइजीन और जजिंग डिस्टेंस व फील्ड्स सिग्नल में अपने-अपने दम-ख़म […]

Noimg

नवगछिया में हुआ किलर शो रूम का ग्रैंड ओपनिंग || GS NEWS

AMBA0

रुंगटा बालिका स्कूल के सामनें हुआ शो रूम का उद्घाटन शोरूम में मेंस वियर के 200 से अधिक है कलेक्शन,कई ऑफर भी है चालू नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के ठीक सामने ‘किलर शो रूम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संचालक के पिता शंकर लाल चिरनियाँ और मंजू देवी नें फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस समारोह में मौके पर पवन कुमार चिरनियाँ, रेणु चिरनियाँ, ओम प्रकाश चिरनियाँ, संदीप चिरनियाँ, और विशाल चिरनियाँ उपस्थित थें । मौके पर शो रूम के उद्घटान समारोह के दौरान बाबू साहब, शुभम, अनुप्रिया, सोनू कुमार, गौरव कुमार, और हेमंथ समेत कई अन्य उपस्थित थे। मौके पर किलर ब्रांड कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार और […]

Noimg

नवगछिया में KILLER शो रूम का GRAND OPENING,रुंगटा स्कूल के सामनें इस शो रूम में मिल रहा दो पर दो फ्री || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के ठीक सामने आज ‘किलर शो रूम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संचालक के पिता शंकर लाल चिरनियाँ और मंजू देवी नें फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस समारोह में मौके पर पवन कुमार चिरनियाँ, रेणु चिरनियाँ, ओम प्रकाश चिरनियाँ, संदीप चिरनियाँ, और विशाल चिरनियाँ उपस्थित थें । मौके पर शो रूम के उद्घटान समारोह के दौरान बाबू साहब, शुभम, अनुप्रिया, सोनू कुमार, गौरव कुमार, और हेमंथ समेत कई अन्य उपस्थित थे। मौके पर किलर ब्रांड कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार और वीएम रवि उपाध्याय ने बताया कि किलर शोरूम का उद्घाटन के बाद अलग-अलग रेंज के सैकड़ो कलेक्शन उपलब्ध है । उनोहनें लोगों से […]

Noimg

भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सबौर में संपूर्णता अभियान का किया गया शुभारंभ || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सबौर में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत प्रसव जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जांच, जीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरण और कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच एवं मृदा कार्ड निर्गत करने जैसे कार्यक्रम शामिल थे। इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे और जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली बच्चों, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। विद्यालय ग्राउंड में विद्यालय के बच्चों द्वारा वॉलीबॉल भी खेला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त मिशन निदेशक, नीति आयोग, भारत सरकार, श्री आनंद शेखर द्वारा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और कई तरह के […]

Noimg

सुफी संत हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शुरू || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू अकीदतमंदों ने चढाई चादर नवगछिया। बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे हर वर्ष की तरह बुधवार को सुफी संत धर्म गुरू हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक आगाज हो गया। खानका परिसर में कुरान खानी एवं मगरीब की नमाज के बाद खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी के हाथो खानकाही झंडा फहराया गया। खानकाही कब्बाली एवं शानदार जलसे का आयोजन देर रात तक जारी था। खानका, मजार शरीफ पर सज्जादानशी के हाथो चादर पोशी, गुलपोशी, फुलपोशी कर देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी। अकीदतमंदों […]

Noimg

नवगछिया में सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में जीवन जागृति सोसायटी द्वारा दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा (आईपीएस) ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीपीआर जीवन बचाने की महत्वपूर्ण तकनीक है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सीपीआर का ज्ञान देना और दुर्घटना के समय इसे लागू करने के लिए प्रशिक्षित करना था। जीवन जागृति सोसायटी की इस मुहिम में एसपी पूरण कुमार झा ने डॉ. अजय कुमार सिंह और टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सीपीआर का ज्ञान दुर्घटनाओं और हार्ट अटैक के दौरान जीवन बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में फर्स्ट एड की जानकारी भी दी […]

Noimg

अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी समिति द्वारा प्रदर्शनी मेले का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की भागलपुर शाखा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन मंगल उत्सव, श्याम कुंज, द्वारकापुरी कॉलोनी में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में दो बिहारी लाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे उपस्थित थे। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य सुमना और एकता सागर ने महापौर डॉ. वसुंधरा लाल को मंजूषा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा की अध्यक्ष नीतू सालारपुरिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थीं। समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें कला संस्कृति के क्षेत्र […]