Category Archives: उद्योग

बुनकर एवं उद्यमियों को मिलेगा मार्केट प्लेस || GS NEWS

DESK 1010

रेशम भवन के स्टॉल्स को बुनकर और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में देंगे जिलाधिकारी भागलपुर। 11 मार्च को दोपहर 2 बजे, जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के करकमलों द्वारा रेशम भवन के स्टॉल्स को भागलपुर के बुनकरों और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में सौंपा जाएगा। यह स्टॉल एक महीने के लिए निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किराए के आधार पर बुनकरों और उद्यमियों से किराया लिया जाएगा। इस अवसर पर, कागजी प्रक्रियाओं जैसे कि किराया नामा आदि भी तैयार किए जाएंगे। यह पहल बुनकरों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह कदम भागलपुर के व्यवसायों को […]

हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को नदी थानांतर्गत मारकोश धार कदवा बालू घाट के पास पानी में 01 लड़की का शव बरामद हुआ था जिसके पीठ पर ऊनी शाल में मिट्टी बंधा हुआ था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 39/24 धारा-103 (i)/238 बीएनएस दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि उक्त मृतिका अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. परंतु इनकी मॉ इन्हें ससुराल जाने के लिये दबाब बनाती थी जिसके कारण खैरपुर कदवा निवासी मृतिका चंदन कुमारी पिता राजू मंडल अपनी माँ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव को छिपाने के नियत से परिजन के द्वारा मारकोश धार कदवा बालू घाट […]

Noimg

कोशी क्षेत्र का सबसे बड़ा कपड़ों का शोरूम नवगछिया में – सीताराम श्याम सुन्दर एवं सीताराम शंकर लाल की नई पेशकश, भव्य शुभारंभ 21 फरवरी शुक्रवार को || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया: अब कोशी क्षेत्र का सबसे बड़ा कपड़ों का शोरूम आपके शहर नवगछिया में खुलने जा रहा है। सीताराम श्याम सुन्दर और सीताराम शंकर लाल द्वारा प्रस्तुत इस नए शोरूम का भव्य शुभारंभ 21 फरवरी, शुक्रवार को होगा। अब आपके और आपके पूरे परिवार के लिए सभी प्रकार के कपड़े एवं रेडिमेड वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। हमारे यहाँ आपको मिलेगा:लेडिज वियर में: जेन्ट्स वियर में: किड्स वियर में: ब्रांड्स: पता:मेन रोड, दुर्गा मंदिर चौक, नवगछिया। सीताराम शंकर लाल पोस्ट ऑफिस रोड, बाल भारती स्कूल के बगल में। आइये और अपने परिवार के लिए इस शानदार शोरूम में शॉपिंग का आनंद लें! DESK 101

Noimg

मसाला काजू, फ्राई काजू, रोस्टेड काजू सहित दर्जनों वैरायटी के काजू, स्ट्रॉबेरी ब्लूबेरी चेरी, चिलगोजा, आलू अखरोट बादाम नमकीन के साथ तैयार है नवगछिया का जय गुरुदेव ड्राई फ्रूट्स ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया जय गुरु ड्राई फ्रूट्स में हैं सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना नवगछिया : नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक काली मंदिर रोड में सराफ काम्प्लेक्स में स्थित “जय गुरु ड्राई फ्रूट्स” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में नगरवासियों की भारी भीड़ जुटी, और प्रतिष्ठान ने उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स की विस्तृत श्रृंखला से ग्राहकों को परिचित कराया। सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स की विशेष अहमियत है, और इस नई दुकान के उद्घाटन से अब नवगछिया के लोग आसानी से उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स और अन्य हेल्दी स्नैक्स का लाभ उठा सकते हैं। खासतौर पर ठंडे मौसम में शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स अत्यंत लाभकारी होते हैं। काजू, बादाम, […]

Noimg

बजट 2025: बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा, किसानों को मिलेगा लाभ या रहेगा सवाल बरकरार? || GS NEWS

DESK 1010

भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के कृषि उत्पादों में शामिल मखाना को लेकर मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में मखाना पर विशेष पोस्टल लिफाफे का विमोचन किया गया। बिहार के कई जिलों में होता है मखाना उत्पादन बिहार में मखाना उत्पादन मुख्य रूप से दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बेगूसराय और शिवहर जिलों में किया जाता है। राज्य में मखाना का कुल उत्पादन क्षेत्र 10,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। मखाना बोर्ड की घोषणा का आधार बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने मिशन पूर्वोदय की जिम्मेदारी के बाद […]

Noimg

प्रयागराज कुंभ मेले में भागलपुरी सिल्क की बढ़ी डिमांड ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में इस बार भागलपुरी सिल्क का जलवा देखने को मिलेगा। कुंभ मेले से भागलपुरी सिल्क के कपड़ों के करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं। खासतौर पर भगवा रंग के गमछे, बंडी और साड़ियों की भारी मांग है। भागलपुर के बुनकर इन ऑर्डर्स को समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात भगवा रंग के कपड़े तैयार करने में जुटे हैं। फिलहाल लगभग 5 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। अगर कपड़े समय पर तैयार हो गए तो कारोबार 40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। बाइट:तहसीन सवाब, सिल्क कारोबारी:“कुंभ मेले के लिए भागलपुरी सिल्क की मांग बहुत बढ़ी है। हम समय पर ऑर्डर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे […]

Noimg

अवैध लॉटरी टिकट के साथ अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गत शुक्रवार को नवगछिया थाना गस्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि मक्खातकिया चौक सावित्री स्कूल के समीप एक व्यक्ति अबैध लॉटरी का टिकट बेच रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए गस्ती टीम के द्वारा उक्त स्कूल के समीप पहुंची जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियूक्त नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया वार्ड संख्या 19 निवासी सुभाष कुमार उर्फ गुड्डू पिता वृहस्पति सिंह बताया गया। वही उक्त व्यक्ति के तलासी के क्रम में पेंट के जेब से कुल 22 अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुआ। मामले को लेकर नवगछिया थाना कांड संख्या 236/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में […]

Noimg

रेशम उद्योग को लेकर उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। भागलपुर जिला अतिथि गृह भागलपुर के सभागार में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर सीआईआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साकेत राय चौधरी, सीआईआई के प्रोडक्शन हेड सुभाष सप्रू, सीआईआई के निर्देशक सामिक समियुद्दीन एवं पांच रेशम निर्यातक कंपनी के प्रतिनिधि जिसमें चेन्नई सिल्क के शिवा रमन, संजय द कंपनी के मणिकांदन, आरएमकेबी सिल्क प्रोडक्शन टेक्सटाइल के निवास नूरानी, तनायारा सिल्क के नितिन सिंघानिया के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर को वर्षों से सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता रहा है, पुनः इसके गौरव को स्थापित करने की आवश्यकता है। इसके लिए यहां बुनकर क्लस्टरों को पुनः सहायता देकर सक्रिय करना होगा। उन्होंने सभी […]

Noimg

भागलपुर में रेशम उद्योग के विकास के लिए 19.44 करोड रुपए स्वीकृत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के प्रयास से वस्त्र मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा एस्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएच डीपी) के अंतर्गत सिल्क उद्योग के विकास हेतु वस्त्र मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा 19.44 करोड रुपए की लागत से परियोजना की स्वीकृति दी गई है। साथ ही एनएचडीपी के अंतर्गत एस्मॉल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एससी डीपी) के अंतर्गत मीराचक भागलपुर के बुनकरों को विशेष प्रशिक्षण हेतु 143.17 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। निश्चित ही इन योजनाओं से भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा मीराचक बुनकर प्रशिक्षण केंद्र बन जाएगा। यहां के बुनकरों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएच डीपी) के अंतर्गत बंद करो को विकसित […]