Category Archives: उपलब्धि

गरीब परिवार की बेटी निधि कुमारी ने नवोदय परीक्षा में पाई सफलता, गोसाईं गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोसाईंगाँव (भागलपुर)। आर्थिक तंगी भी निधि कुमारी के हौसले को नहीं डिगा सकी। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर अपने गांव, विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। निधि के माता-पिता पुष्पा कुमारी और मुन्ना यादव हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हियालाल यादव थे। निधि गोसाईंगाँव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है। लोगों ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Barun Kumar Babul

NAUGACHIA : मात्र 10 मिनट में फ़ोटो बना देनें वाले क्रिएटिव अनुज को मिला ढ़ेरों उपहार,कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार नें किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद द्वारा क्रिएटिव छात्र आर्टिस्ट अनुज कुमार को उपहार देकर किया सम्मानित नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद के हरनाथचक वार्ड 28 निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अनुज कुमार को उनकी असाधारण कला के लिए सम्मानित किया गया। अनुज कुमार, जो अपनी क्रिएटिव एक्टिविटी से सभी को प्रभावित करते हैं, केवल 10 मिनट में किसी भी इंसान या दृश्य का फोटो बना सकते हैं। नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा दो के छात्र अनुज कुमार ने अपनी कला से सभी को हैरान कर दिया। मौके पर अनुज की प्रशंसा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी   मुकेश कुमार ने कहा कि क्रिएटिव अनुज की में जो प्रतिभा है वह बिल्कुल अद्भुत है कुछ दिन पहले ही अनुज ने एक कार्यक्रम […]

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए मीडिया पास होना अनिवार्य ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। समाहरणालय भागलपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 24 फरवरी 2025 को भागलपुर के हवाई अड्डा के ग्राउंड में निर्धारित है। भागलपुर के सभी ब्यूरो चीफ/स्थानीय संपादक/जिला संवाददाता से अनुरोध है कि अपने संवाददाता/छायाकार (प्रेस कवरेज हेतु इक्षुक) का आवेदन आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर तीन स्टैप साइज के फोटो, (मेरे विरुद्ध किसी थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है) का स्व घोषणा पत्र संलग्न कर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय भागलपुर में 19 फरवरी तक उपलब्ध करा दिया जाए। संबंधित वाहन चालक, संवाददाता, कैमरामैन की सूची,फोटो, मोबाइल नम्बर, आधार नंबर उपलब्ध करा दिया जाए। DESK 101

Noimg

प्रशांत कुमार अपने प्रथम प्रयास में ही बनें सीएमए ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिले के कहलगांव शहर निवासी पिता सुनील कुमार माता रीता देवी का 24 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में सीएमए का फाइनल परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर शहर व अपने माता – पिता का नाम रौशन किया है। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सोमवार को यह रिजल्ट जारी किया है। साधारण परिवार में पले बढ़े प्रशांत 10वीं संत जोसफ स्कूल पकड़तल्ला (कहलगांव) तथा इंटरमीडिएट डीएवी, एनटीपीसी ( कहलगांव ) से उत्तीर्ण किया है। पश्चात ग्रेजुएशन यानी बी कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी के उमेशचंद्र कॉलेज से पूरी की। पश्चात घर से ही आगे की तैयारी करने में जुट गए था।प्रशांत ने बताया कि हमने प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन […]

Noimg

नारायणपुर भवानीपुर गोलीकांड: 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी जारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 1 जनवरी 2025 की रात पूर्व के आपसी विवाद के चलते हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के पिता मुशो शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या-01/25 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और सन्नी […]

Noimg

फूड प्लाजा के हाईटेक मैरिज गार्डन, लग्ज़रियस कमरे और स्काई व्यू विवाह गार्डन का भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : उत्तर बिहार के सबसे खूबसूरत और हाईटेक फूड प्लाजा के मैरिज गार्डन का भव्य उद्घाटन सोमवार की संध्या नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर होटल के संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फूड प्लाजा वर्षों से अपनी सेवा दे रहा है और अब यह उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक मैरिज गार्डन बन चुका है। 2024 में इसे पूरी तरह से हाईटेक रूप में तैयार किया गया है, जिसमें शानदार लाइटिंग और आकर्षक व्यूज के साथ एक अद्वितीय वातावरण बनाया गया है। नई सुविधाओं से सुसज्जित फूड प्लाजा फूड प्लाजा में आठ नए डेकोरेटिव कमरे बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से लग्ज़रियस और सुविधाजनक हैं। अब होटल […]

Noimg

नवगछिया के प्रोफेसर रामदेव बाबू का जलवा बरकरार, उनकी पुत्री डॉ० शालिनी सुमन बनी असिस्टेंट प्रोफेसर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया की बेटी डॉ शालिनी सुमन ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयनित होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत चयनित हुईं डॉ शालिनी, नवगछिया नया टोला निवासी हैं। उनके पिता, रामदेव प्रसाद यादव, जो जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिक विभाग में कार्यरत थे, नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी माता, स्वर्गीय नीलम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। डॉ शालिनी सुमन अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनके चयन के बाद नवगछिया में हर्ष का माहौल है। इस […]

Noimg

प्रभारी मंत्री को बिहुला विषहरी की कहानी की पत्रिका भेंट || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: बुधवार को नवगछिया पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग मंत्री सह-भागलपुर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह एवं विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र का मनसा सदन में बिहुला विषहरी पूजा समारोह के अध्यक्ष विमल किशोर पोद्दार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पोद्दार ने मंत्री संतोष कुमार सिंह को बिहुला विषहरी की कहानी की पत्रिका भेंट की और नवगछिया से बिहुला विषहरी के जुड़ाव के बारे में जानकारी दी। विमल किशोर पोद्दार ने नवगछिया को पर्यटन स्थल बनाने की मांग भी रखी, जिससे इस ऐतिहासिक स्थान को पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान मिल सके। उन्होंने मंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को बिहुला विषहरी की कहानी से जुड़ी मंजूषा पेंटिंग से निर्मित […]