July 11, 2024
निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS
AMBAनवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA