Category Archives: उपलब्धि

Noimg

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा किया गया। इस मौके पर डालसा के सचिव प्रकाश कुमार राय ने कहा, “पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी को एक वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि यदि पर्यावरण है तो हम हैं। जिस तरह बड़े-बड़े पेड़ पौधों को काटकर मकान बना लेते हैं, उसी तरह मकान बनाने के साथ ही अपने घरों के आसपास वृक्ष भी लगाएं ताकि जीवन सुरक्षित रहे।” इस कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी […]

Noimg

दंपति ने सालगिरह पर पहले लगाया पौधा, फिर स्टेशन पर लगाया प्याऊ: अशोक रिम्पा केडिया ने इस तरह मनाई अपनी शादी की सालगिरह

Manjusha Mishra0

NAUGACHIA : नवगछिया की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए अनोखी पहल की। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला में पौधारोपण किया गया और गायों को रोटी व गुड़ खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई भी वितरित की गई। भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था ने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्याऊ भी लगाया, जिससे यात्रियों को राहत मिली। इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, अशोक केडिया और उनकी पत्नी रिंपा केडिया, राकेश चिरानिया, अरुण मावडिया, श्रीधर शर्मा, रवि शाह, संतोष गुप्ता और सपना शर्मा समेत अन्य […]

Noimg

नवगछिया में Jockey शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के गौशाला रोड हाई स्कूल के सामने जॉकी के नए शोरूम का उद्घाटन हुआ है। इस नए शोरूम के संचालक अतुल ढांढनियाँ एवं अभिषेक ढांढनियाँ हैं। उद्घाटन समारोह में शोरूम के संचालकों के साथ-साथ नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा, पवन सर्राफ, राम प्रकाश रुंगटा व अन्य ने भी हिस्सा लिया और शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस शोरूम में सैकड़ों रेंज के कलेक्शन उपलब्ध हैं, जिसमें इनरवियर और आउटवियर दोनों शामिल हैं। इनरवियर के विभिन्न प्रकार के कलेक्शन शोरूम में विशेष रूप से उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार चुनने में सुविधा होगी। मौके पर संचालक अतुल ढांढनियाँ एवं अभिषेक ढांढनियाँ ने बताया कि इस शोरूम का मुख्य उद्देश्य नवगछिया […]

नवगछिया में सिलाई प्रतियोगिता पुरुस्कार सह प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज, संध्या 4 बजे से कार्यक्रम होगा प्रारंभ || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के दिवंगत  वरीय अधिवक्ता रहें कौशल बाबू की स्मृति में आयोजित सिलाई प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज मंगलवार 21 मई को संध्या 4:00 बजे से हॉस्पिटल के गेट के समीप स्थित गिरजा तीर्थ में आयोजित होने जा रहा है । इस आयोजन के संबंध में आयोजक आयुष आनंद अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि यह आयोजन पुरस्कार वितरण उद्यमी और आजीविका दीदियों का सम्मान प्रोत्साहन भाषण का कार्यक्रम है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम जी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला संघचलिका मीरा सिंह, राष्ट्रीय सेवा समिति शाशंकी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद जी के अलावे नवगछिया के व्यवसायी पवन सराफ, दयाराम […]

CBSE 10th Result : सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी०बी०एस०ई दसवीं बोर्ड में 99.9 प्रतिशत शानदार परिणाम लाकर उत्तीर्ण हुए और अपने स्कूल एवं नवगछिया का नाम रौशन किया। विद्यालय की छात्रा नियती सर्राफ ने गणित विषय में 100 में 100 अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह रिजल्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम हैं। उन्होनें ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को इसके लिए शुभकामनायें दी। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव  कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं । […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , कोसी दियारा का कुख्यात गुड्डा यादव को पुलिस ने किया गिरप्तार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा नें प्रेस वार्ता कर दी जानकारी नवगछिया : बीते दिन कदवा थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र में नवीनगर (झरकहवा) का रहने वाला गुड्डा यादव एवं अन्य अपराधकर्मियों के द्वारा कदवा के किसान को हथियार की भय दिखाकर रंगदारी का वसूल करने एवं विरोध करने पर दशहत फैलाने के नियत से गोलीबारी करने की शिकायत लगातार नवगछिया पुलिस को मिल रही थी। वह तरबुज, खीरा एवं परवल इत्यादि के व्यवसायियों से रंगदारी वसूल करता था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या-01/24 दिनांक-24.03.24 धारा-147/149/341/ 323/307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कदवा/आदर्श थाना एवं […]

Noimg

HELP TO PIYUSH :  हम हैं नवगछिया के लाल

Manjusha Mishra0

हम हैं नवगछिया के लालकुछ दिनों से हम हैं बीमार,हो गई हमको कैंसर की बीमारीशोक में हैं मेरा पूरा परिवार। मेरा नाम है पीयूष कुमारदिल्ली में हो रहा मेरा ईलाज,मेरे पिता सुनील कुमारजो पैसे के लिए हैं मोहताज। पैसे के लिए पापा मोहताजकैसे करा सकेंगे मेरा ईलाज,अपनों ने तो फेर लिए मुँह हमसेऔर न हीं सुनती मेरी सरकार। मेरा मन करता मैं जीऊं कुछ सालकराकर अच्छा से ईलाज,लेकिन पैसे नहीं है मेरे पासइसलिए हिम्मत गई है मेरी हार। हम हैं नवगछिया के होनहारघर मेरा नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा मंदिर के पास,बीमारी से है मेरा बुरा हालदिल्ली में बिन पैसे की चल रही ईलाज । भाईयो करो सहायता मेरीमैं जीऊँगा चुकता कर दूँगा सब तेरी,मुझको मिलकर सभी बचालोनहीं तो हो […]

Noimg

महज 2 घंटे में नवगछिया पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को दबोचा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करतें हुए घटना के महज 02 घंटे के अंदर के मुख्य आरोपी टिंकु सिंह को गिरप्तार कर लिया हैं । इस बाबत नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा नें प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार सुबह 07:00 बजे आदर्श थाना अंतर्गत नवगछिया चौसा रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तेतरी निवासी नीरज कुमार यादव पिता स्व० बनारसी यादव को गोली मार देने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जख्मी को ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया जहाँ घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले मुख्य आरोपी टिंकू सिंह पिता अनिल सिंह को तेतरी से गिरफ्तार कर […]

मिथुन हत्या कांड के नामजद आरोपी कुख्यात अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई हैं । नवगछिया के जमीन व्यवसायी मिथुन हत्या कांड के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार हुआ हैं । इस बाबत को लेकर नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच० 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव सा०-लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । घटना के दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरतारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के […]

Noimg

नवगछिया के तेतरी में स्थित Gautam Classes  का इंटर मैट्रिक में शानदार परिणाम, लगभग बच्चें का 90% अंक || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पंचायत के तेतरी में स्थित गौतम क्लासेस का मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । मैट्रिक की परीक्षा में जहां प्रेम ने 450, सुमन ने 449, रोहन ने 448, सर्वजीत झा ने 441 एवं मोहित कुमार ने 438 अंक लाया । वहीं हर्षित ने 387 अंक प्राप्त किया इसके अलावे जफर ने 398 ऋषभ ने 424 अभय ने 423, रक्षित ने 433, हर्षित आनंद ने 445, कृष्ण ने 393, रवि ने 307, विष्णु ने 325, अभिनव ने 350 एवं आयुष ने 427 अंक प्राप्त किया है । वही इंटर के परीक्षा में अनुजा ने 450, साक्षी ने 333, आंचल ने 398, कोमल ने 310, मनीषा ने 350, एवं रेशम कुमारी ने 344 अंक प्राप्त […]