Category Archives: उपलब्धि

नवगछिया में हुआ रेपिड बाजार का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के भवानीपुर में रैपिड बाजार का भव्य उद्घाटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, मुख्य अतिथि  व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ववल व राष्ट्रीयगाण के साथ हुआ ।  कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ,मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ,शिक्षक नरेंद्र कुमार नें सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद कंपनी से जुड़े हुए पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया ।  मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि नवगछिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि नवगछिया में रेपिड बाजार जैसे मिनी मॉल का उद्घाटन हुआ है जहां […]

Noimg

ध्रुवी नें सीबीएसई में किया शानदार प्रदर्शन, ननिहाल गोसाईं गाँव में खुशी की लहर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बेटी है तो कल है । बेटी है सम्मान है । नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई निवासी विपिन बिहारी लाल की नतिनी व मृदुला कुमारी की पुत्री ध्रुवी ने सीबीएसई दसवीं में शानदार परिणाम लाकर अपने गांव गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया सहित ननिहाल गोसाई गांव का मान सम्मान बढ़ाया है । ध्रुवी का बचपन ननिहाल में बीता है जिस कारण उसे हर गली की जानकारी है और ननिहाल के लोग भी ध्रुवी को बहुत प्यार करते हैं दूरभाष पर ध्रुवी ने बताया कि वह भागलपुर डीपीएस की छात्रा हैं और इस वर्ष 2023 की सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उसे 94% अंक आया है । जिसमें कंप्यूटर में 97 साइंस में 95 सोशल साइंस में 94 मैथ में […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड पर Sundram Rolls का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड़ पर सुंदरम बहुचर्चित रेस्टोरेंट के सुंदरम रोलस का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम एवं सुमित सुंदरम उपस्थित थे । सुंदरम रोल्स के उद्घाटन पर उद्घाटन कर्ता ने कहा कि सुंदरम के विभिन्न रेस्टोरेंट एवं फास्ट फूड में लोग आनंद ले रहे हैं उनकी शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह सुंदरम आगे बढ़ता जाए और एक दिन क्षेत्र का नाम रोशन करें । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम रोलस का एक ही मकसद है कि आसपास के स्थानीय लोगों को सुंदरम के स्पेशल रोलस का स्वाद मिले । उद्घाटन के मौके […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]

नवगछिया में हुआ The Street Cafe का grand opening, शहरवासियों को मिला पहला ब्रांडेड रेस्टॉरेंट एंड कैफ़े || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening हुआ । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट का उद्घाटन संचालक अमन केडिया के पिता टेक्स सलाहकार प्रमोद केडिया नें सपत्नीक फीता काटकर किया । मौके पर उनोहनें कहा कि शहर के वैसे लोग जो बाहर रहते हैं नवगछिया आने पर अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश करते हैं लेकिन कोई अच्छा रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं रहनें के कारण छुट्टियों का आनंद नहीं मना पाते हैं । इसी को देखते हुए रेस्टुरेंट एंड कैफ़े खोला गया हैं यह नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स […]

नवगछिया में ब्रांडेड रेस्टोरेंट The Street Cafe का grand opening आज, शहरवासियों को मिलेगा आनंद ही आनंद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया लगातार आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट, होटल के खुलने से बाजार का क्षेत्र भी लगातार विकसित होते जा रहा है . इसी बीच नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening आज 5 अप्रैल को हो रहा हैं । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स कैफ़े में जन्मदिन शादी सालगिरह सहित कई तरह की पार्टी का आनंद परिवार व परिजन / दोस्तों के साथ ले सकते हैं । जानकारी देते हुए संचालक अमन केडिया पिता प्रमोद केडिया टेक्स […]

Noimg

खुशखबरी : नवगछिया में फ़ूड प्लाजा के New Banquets Hall का भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में फूड प्लाजा के नए बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन किया गया । फूड प्लाजा का सोना मैरिज गार्डन जो इस इलाके का सबसे खूबसूरत और सबसे आधुनिक मैरिज गार्डन है के साथ ही फूड प्लाजा में अब नए बैंक्वेट हॉल का भी उद्घाटन किया गया हैं । एक काफी लंबे चौड़े व खूबसूरत बैंक्विट हॉल में खासकर बरसात व अन्य दिनों में उत्सव मना कर आनंद लिया जा सकता है । वहीं मौके पर फ़ूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कि लोगों की मांग थी कि मैरिज गार्डन के अलावा अब एक बैंक्वेट हॉल भी हो जहां शादी विवाह, जन्मदिन बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी, मीटिंग इत्यादि को किया जा सके । यह […]

Noimg

नवगछिया के कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल कदवा हाई स्कूल के सामने में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिविर में पटना के मशहूर चिकित्सक डॉ० अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद के द्वारा 200 से अधिक मरीजों की निशुल्क इलाज व निशुल्क जांच किया गया । मौके पर गुरु हॉस्पिटल के डॉ ए के राय ने बताया कि उनके गुरु हॉस्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सहायता हेतु बीमारी खासकर कैंसर जागरुकता को लेकर निशुल्क शिविर लगाकर जांच किया जा रहा हैं । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर अमित आनंद एवं डॉक्टर प्रतिभा आनंद ने सामूहिक रूप से किया । गुरु हॉस्पिटल के कर्मियों के द्वारा डॉ अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद का माल्यार्पण कर […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

Noimg

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]