Category Archives: उपलब्धि

नवगछिया के दुर्गा मंदिर चौक पर खुला Jai Guru Dry Fruits, होलसेल एवं रिटेल रेट पर है सामग्री उपलब्ध

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गांधी चौक व दुर्गा मंदिर चौक पर अभिषेक मोबाइल के बगल में स्थित कटरे में जय गुरु ड्राई फ्रूट्स का भव्य शुभारंभ किया गया । जय गुरु ड्राई फ्रूट के संचालक हर्ष जयसवाल ने बताया कि नवगछिया में ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स किराने दुकान में ही मिलते हैं लोगों की मांग और प्रोडक्ट की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक होलसेल एवं रिटेल ड्राई फ्रूट की दुकान को खोला गया है । Dry Fruits के दुकान में काजू, किसमिस,बादाम, पिस्ता, केसर, अखरोट, छुहारा, मखाना, अंजीर सहित कई ड्राई फ्रूट के सामान उपलब्ध हैं . वही मौके पर प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर नवगछिया के मशहूर शिक्षक कौशल जायसवाल ने बताया कि नवगछिया क्षेत्र में लगातार दुकानों की संख्या में […]

रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मालदा, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शिरकत करजमालपुर निवासी श्रेष्ठ गुप्ता को लघु कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। ये तीसरी बार है जब श्रेष्ठ को राज भाषा में सम्मानित किया गया । पीछले साल ही श्रेष्ठ ने क्षेत्रीय निंबध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।इस मौके पर मालदा मंडल के एडीआरएम सुजीत कुमार व राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत रॉय उपस्थित थे।डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में कामकाज करने के बनाए रखें साथ ही और स्थानीय कर्मचारियों को भी इस आदत को बनाए […]

विद्यालय का पठन-पाठन का स्तर देख भङके बीडीओ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत का बुनियादी व प्राथमिक विद्यालय भेमरी टोला का बीडीओ हरिमोहन कुमार ने निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन का स्तर देख शिक्षक पर भङके.बीडीओ ने बुनियादी विद्यालय के जीर्ण शीर्ण भवन को नियमानुसार तोड़वाने का आदेश दिया गया.किसी कक्ष में पंखा नहीं था,विद्यालय विकास मद से लगाने का आदेश.साफ सफाई और शौचालय की स्थिति काफी खेदजनक पाई गई.एमडीएम का चावल निम्न गुणवत्ता की पाई गई.भेमरी टोला विद्यालय में पठन पाठन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया.आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 49 नगरपारा पंचायत में कुल 38 नामांकित बच्चों में मात्र 20 बच्चे उपस्थित थे,जबकि 26 बच्चे का हाजिरी बनाया गया था. टीएचआर पंजी सेविका द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. पोशाक की राशि बच्चे/अभिभावकों को दिए जाने के […]

सोनवर्षा का सुजीत बना सीए,इलाके में जश्न का माहौल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

   बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर चार  बड़ी भगवती स्थान निवासी किसान सह प्राइवेट शिक्षक बबलू कुमार व बेबी देवी का बड़ा पुत्र सुजीत कुमार सीए(चार्टड अकाउंटेट )बन गया.सुजीत के सीए बनने पर इलाके में जश्न का माहौल हैं. पिता ने बताया कि वह कोलकाता की रहकर सीए की तैयारी करता था. भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने कहा कि सुजीत ने परिवार समेत पूरे गांव को भी अपने प्रतिभा के बल पर गौरवान्वित किया है।सुजीत ने मारवाड़ी कालेज,भागलपुर से आई काॅम किया है.वहीं सुजीत के सीए बनने पर दादी उषा देवी,चाची रूमण देवी,सोनू देवी समेत भाई रोहन,अंश समेत बहन खुशी व प्रेरणा ने इसे पूरे परिवार खुशियों भरा तोहफा बताया. Barun Kumar Babul

हिंदी फ़िल्म “हैंकी पैंकी” का हुआ मुहूर्त, कनाडा में होगी शूटिंग //GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बहुत सारी पंजाबी फिल्मे डायरेक्ट कर चुके निर्देशक शिवम शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी हिंदी फ़िल्म “हैंकी पैंकी” कनाडा में शूट होगी। मुम्बई में इस फ़िल्म का मुहूर्त हो गया है। एपीटोम प्रोडक्शन हाउस के मालिक अश्विनी तनेजा हैं, जबकि पंजाबी फिल्म अकेडमी कनाडा का प्रोडक्शन हाउस है। महादेवी मोशन पिक्चर्स के मालिक सोनू कुंतल हैं रंगला पंजाब मोशन पिक्चर्स साथ मे हैं।फ़िल्म का नाम हैंकी पैंकी जितना अनोखा है इसकी कहानी भी उतनी ही अलग और यूनिक है। फ़िल्म के निर्माता – अश्विन तनेजा व सोनू कुंतल है । सोनू कुंतल का कहना है कि मैं मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना” जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों […]

नवगछिया में आईएएस सोनिका कुमारी का किया गया सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : UPSC में 261वां रेंक के सफलता मिलने के बाद पहली बार अपने ननिहाल नवगछिया में आगमन पर सोनिका कुमारी का नवगछिया के स्थानीय श्री श्याम कोचिंग सेंटर गजाधर भगत रोड में बाबा गणिनाथ सेवा समिति और कानू हलवाई विकास मंच के द्वारा भव्य सम्मान समारोह किया गया ।कार्यक्रम शुभारंभ इस कोचिंग की छात्रा रिया और दीया ने स्वागत गान गाकर की एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के संरक्षक निरंजन साह के द्वारा मंच संचालन किया गया। वही बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सह कानू/हलुवाई विकास मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज कुमार भारती, उपाध्यक्ष सह कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता ,संरक्षक चन्द्रगुप्त साह,विशाल गुप्ता, मिथुन महुआ मदेशिया,सैजल गुप्ता ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया […]

नवगछिया का सुंदरम दे रहा हैं अब खाने के टेस्ट के साथ साथ नौकरी,कॉल करें 7482848848

Barun Kumar Babul0

नवगछिया क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सुंदरम अपने स्वाद के लिए मशहूर है . सुंदरम रेस्टोरेंट,सुंदरम फास्टफूड, सुंदरम स्वीट्स के अलावा भी भागलपुर जिले के नजदीक खगड़िया जिले में भी सुंदरम के ब्रांच है । खाने के स्वाद देनें में माहिर सुंदरम अब रोजगार के बारे में भी विचार कर रहा है । इस बाबत सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम अब स्वाद के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रहा हैं । सुंदरम अपने विभिन्न शाखाओं के लिए एक खुला वैकेंसी निकालने जा रही है जिसमें रेस्टोरेंट के अलग-अलग विभाग में कर्मियों की भर्ती की जाएगी । इन कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जाएगा । सुंदरम के किचन स्टाफ से लेकर मैनेजर […]

नवगछिया NH 31 मकंदपुर चौक पर आज शुक्रवार से 🌶️ Green Chilli 🌶️ का भव्य शुभारंभ

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक पर आज 8 जुलाई शुक्रवार को ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ होगा । पारिवारिक लोगों के साथ पूजा अर्चना के बाद मौके पर रेस्टोरेंट्स के संचालक प्रभात रंजन ने बताया कि ग्रीन चिली अपने स्वाद के लिए नवगछिया में जाना जाता है पूर्व में भी ग्रीन चिल्ली का एक ब्रांच नवगछिया के बम काली मंदिर के समीप स्थित था । पुनः ग्रीन चिली आधुनिक तकनीकों के साथ मकनपुर चौक के स्टेट बैंक एटीएम के समीप अपना नया ब्रांच शुभारंभ करने जा रहा है । इस रेस्टोरेंट में रोल्स, नूडल्स , फ्राईड राईस, चिल्ली पनीर समेत सभी चायनीज फ़ूड उपलब्ध है इसके साथ ही , पराठा और इंडियन फ़ूड पनीर मसाला, चिकन मसाला जैसे […]