Category Archives: उपलब्धि

सुन रे श्रीवल्ली …. कल 8 जुलाई से शुरू होगा मकंदपुर चौक NH31 पर 🌶️ Green Chilli 🌶️

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक पर कल 8 जुलाई शुक्रवार को ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ होगा । पारिवारिक लोगों के साथ पूजा अर्चना के बाद मौके पर रेस्टोरेंट्स के संचालक प्रभात रंजन ने बताया कि ग्रीन चिली अपने स्वाद के लिए नवगछिया में जाना जाता है पूर्व में भी ग्रीन चिल्ली का एक ब्रांच नवगछिया के बम काली मंदिर के समीप स्थित था । पुनः ग्रीन चिली आधुनिक तकनीकों के साथ मकनपुर चौक के स्टेट बैंक एटीएम के समीप अपना नया ब्रांच शुभारंभ करने जा रहा है । इस रेस्टोरेंट में रोल्स, नूडल्स , फ्राईड राईस, चिल्ली पनीर समेत सभी चायनीज फ़ूड उपलब्ध है इसके साथ ही , पराठा और इंडियन फ़ूड पनीर मसाला, चिकन मसाला जैसे […]

हाटेबजारे ट्रेन में 2.50 किलो सोना लूट मामले का खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, सोना भी बरामद, जानिए पूरी कहानी

Barun Kumar Babul0

25 जून को सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात अपराधियों ने काढ़ागोला स्टेशन के समीप मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई पारस मल सोनी से 1.5 करोड़ के सोने के आभूषण की लूट की थी. इस प्रकरण का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. इस लूट की घटना को अंजाम देने में स्वर्ण व्यवसाई के चचेरे भाई मनोज सोनी व संतोष सोनी किशन गुप्ता सामने आई है. इसके साथ ही एक कटिहार के सफेदपोश नेता के भी शामिल होने की बात सामने आई है. मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी संजय भारती ने बताया की लूटे गये सोने के आभूषण में से कुल 457 ग्राम सोना, करीब 45,300 नेपाली करेंसी समेत करीब 20 लाख 57800 रुपए भारतीय करेंसी नगद […]

SUNDRAM के CELEBRATION  हॉल का Grand Opening , इलाके वासियों को मिला एक 3D लुक में बना Restaurant

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में रविवार को सुप्रसिद्ध सुंदरम के एक सेलिब्रेशन हॉल का भव्य उद्घाटन गायत्री देवी नें अपनें जेष्ठ पुत्र श्रीजीत सुंदरम , बहु मोना भारती, कनिष्ठ पुत्र सुमित सुंदरम के साथ अपनें पौत्र सूर्यांश सुंदरम के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया ।  उद्घाटन के बाद क्षेत्र के जाने-माने बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक व राजनीति के क्षेत्र के लोगों का आगमन हुआ । उद्घाटन के मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम निरंतर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति नवगछिया वासी को देते आ रहा है सुंदरम रेस्टोरेंट, सुंदरम फास्ट फूड, सुंदरम स्वीट के बाद सुंदरम का सेलिब्रेशन हॉल तैयार हुआ है यह 3D लुक में है जिसे मुंबई के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है । जिसमें आप […]

नवगछिया में 26 जून को होगा SUNDRAM के CELEBRATION हॉल का उद्घाटन, जबरदस्त ऑफर के साथ ले सकते हैं आनंद

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में आगामी 26 जून को सुप्रसिद्ध सुंदरम का एक सेलिब्रेशन हॉल का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह वर्तमान सुंदरम रेस्टॉरेंट के साथ जुड़ा हुआ हैं । वहीं इस बाबत सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि लगातार हमारा नवगछिया आगे बढ़ता जा रहा है और त्योहारों उत्सव पर लोग आनंद मनाने हेतु स्थल का चयन करने निकलते हैं और उन्हें मनपसंद व्यवस्था नहीं मिल पाती है जिसके कारण व अन्य शहर में जाकर अपने उत्सव मनाते हैं । इसको देखते हुए सुंदरम ने एक आधुनिक तकनीक से एक सेलिब्रेशन हॉल बनाया है जिसमें 3D पेंटिंग के अलावा सारी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं हैं । उद्घाटन 26 जून को किया जाएगा । वहीं उद्घाटन के बाद से सेलिब्रेशन […]

नवगछिया पुलिस ने किया कई लूट कांडों का खुलासा, सात अपराधियों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अवैध हथियारों की भी हुई बरामदगी नवगछिया में एक के बाद एक हो रहे लूट कांड के बाद नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लूट कांडों का खुलासा किया है. इस क्रम में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 41 जिंदा कारतूस, छः खोखा, छः मोटरसाइकिल, लूटे गए 300 रुपये बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के हरिनकोल निवासी गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज मंडल उर्फ फूफा जी (इलाजरत), रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी रोहित मंडल, भवानीपुर निवासी भवेश कुमार, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी शंभु यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव निवासी […]

एक ही रात में एक ही गिरोह के अपराधियों ने तीन घटनाओं को दिया अंजाम, तीनों का हुआ उद्भेदन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इसके अलावे कुल चार अन्य मामलों का भी हुआ उद्भेदन पुलिस ने कुल सात मामलों का किया उद्भेदन  नवगछिया – दो जून की रात को एक ही गिरोह के अपराधियों ने खरीक, गोपालपुर और नवगछिया थाना क्षेत्रों में लगातार तीन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. सर्वप्रथम अपराधियों ने खरीक में ट्रांसपोर्ट को गोली मार कर बाइक और 20 हजार की नगदी की छिनतई कर ली थी, इसके बाद अपराधियों ने गोपालपुर में महाकाल ढाबा के पास बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया जबकि इसी रात अपराधियों ने जीरो माइल के पास झंडापुर के एक हॉटल कर्मी से भी बाइक और पैसे की छिनतई कर ली. नवगछिया एसपी ने कहा कि तीन घटना को अंजाम देने के बाद […]

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार टीम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पटना से हावड़ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-  पुरूष वर्ग:-विनोद कुमार धोनी ( कप्तान ),अनिकेत कुमार ( वैशाली ),अविनाश कुमार (नवगछिया),मोनू कुमार,प्रशांत कुमार (पुलिस एकेडमी),अभिषेक कुमार (बेगूसराय) रोहित […]

नवगछिया पुलिस जिला टीम लगातार चौथी वार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सहुरिया पूर्वी,सहरसा में सम्पन्न हुए चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया ने पुलिस एकेडमी,पटना को 35-30,35-28 से जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर विजेता होते हुए बादशाहत कायम रखी। पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित,मुकुल,मो.सैफ,सूरज,अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कप्तान प्रिया सिंह,वंदना,मुस्कान,कविता,प्रियंका ने व बेगूसराय की ओर से कप्तान पूनम,युक्ता रानी,कशिश,खुशी ने शानदार खेल […]

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, उन्हें बुलाया गुजरात // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है और उन्हें गुजरात बुलाया है. पीएम ने कहा कि गुजरात की मिट्टी कूल संस्था और सब्जी कोठी के अनुसंधान को मिलाकर होगा नया प्रयोग किया जा सकता है. बता दें कि निक्की झा ने किसानों की सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए ‘सब्जी कोठी का निर्माण किया है. ढाई से लेकर 10 हजार रुपये तक की सब्जी कोठी में लगभग एक माह तक सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है. निक्की को पर्यावरण रत्न अवार्ड, आर्ट एंड मैनेजमेंट अवार्ड, ग्लोबल यूथ इंटरप्रेन्यरशिप, यंगेस्ट आथर अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं मिट्टी कूल गुजरात के मनसुख भाई प्रजापति […]