Category Archives: उपलब्धि

एक ही रात में एक ही गिरोह के अपराधियों ने तीन घटनाओं को दिया अंजाम, तीनों का हुआ उद्भेदन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इसके अलावे कुल चार अन्य मामलों का भी हुआ उद्भेदन पुलिस ने कुल सात मामलों का किया उद्भेदन  नवगछिया – दो जून की रात को एक ही गिरोह के अपराधियों ने खरीक, गोपालपुर और नवगछिया थाना क्षेत्रों में लगातार तीन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. सर्वप्रथम अपराधियों ने खरीक में ट्रांसपोर्ट को गोली मार कर बाइक और 20 हजार की नगदी की छिनतई कर ली थी, इसके बाद अपराधियों ने गोपालपुर में महाकाल ढाबा के पास बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया जबकि इसी रात अपराधियों ने जीरो माइल के पास झंडापुर के एक हॉटल कर्मी से भी बाइक और पैसे की छिनतई कर ली. नवगछिया एसपी ने कहा कि तीन घटना को अंजाम देने के बाद […]

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार टीम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पटना से हावड़ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-  पुरूष वर्ग:-विनोद कुमार धोनी ( कप्तान ),अनिकेत कुमार ( वैशाली ),अविनाश कुमार (नवगछिया),मोनू कुमार,प्रशांत कुमार (पुलिस एकेडमी),अभिषेक कुमार (बेगूसराय) रोहित […]

नवगछिया पुलिस जिला टीम लगातार चौथी वार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सहुरिया पूर्वी,सहरसा में सम्पन्न हुए चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया ने पुलिस एकेडमी,पटना को 35-30,35-28 से जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर विजेता होते हुए बादशाहत कायम रखी। पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित,मुकुल,मो.सैफ,सूरज,अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कप्तान प्रिया सिंह,वंदना,मुस्कान,कविता,प्रियंका ने व बेगूसराय की ओर से कप्तान पूनम,युक्ता रानी,कशिश,खुशी ने शानदार खेल […]

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, उन्हें बुलाया गुजरात // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है और उन्हें गुजरात बुलाया है. पीएम ने कहा कि गुजरात की मिट्टी कूल संस्था और सब्जी कोठी के अनुसंधान को मिलाकर होगा नया प्रयोग किया जा सकता है. बता दें कि निक्की झा ने किसानों की सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए ‘सब्जी कोठी का निर्माण किया है. ढाई से लेकर 10 हजार रुपये तक की सब्जी कोठी में लगभग एक माह तक सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है. निक्की को पर्यावरण रत्न अवार्ड, आर्ट एंड मैनेजमेंट अवार्ड, ग्लोबल यूथ इंटरप्रेन्यरशिप, यंगेस्ट आथर अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं मिट्टी कूल गुजरात के मनसुख भाई प्रजापति […]

पूनम ने किया महिला सशक्तिकरण का मिसाल कायम, 7 वर्ष से जगदीशपुर से भागलपुर मालवाहक गाड़ी और ऑटो चलाकर कर रही अपने घर का गुजर-बसर // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जगदीशपुर प्रखण्ड की रहने वाली एक अवला, महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल कायम करते हुए दिख रही है ।बताते चलें कि पिछले सात सालों से मालवाहक वाहन से लेकर ऑटो रिक्शा चलाकर न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण की जिम्मेवारी उठा रही है,बल्कि अपने बीमार पति का इलाज के साथ अपने एक बेटे और एक बेटी को शिक्षा दिलाने का काम कर रही है।पति के बीमार पड़ने के बाद घर की माली हालत नाजुक होने पर पूनम चौधरी ने स्वयं कमाने का बीड़ा उठायी और पहले तो पांच सालों तक छोटे-छोटे मालवाहक वाहन को चलायी और फिर दो सालों से ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन पालन की जिम्मेवारी का निर्वहन कर रही है ।वह […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

“हुनरबाज देश की शान” के विजेता आकाश सिंह का भागलपुर में किया गया अभिनंदन… भावुक हुए आकाश … GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भावुक हुए आकाश ,कहा – भरोसा नहीं हो रहा कि मेरे घर में ही मुझे इतना सम्मान मिलेगा सिल्क सिटी के तेज तर्रार पत्रकार निभाष मोदी की रिपोर्ट ” कुछ करने का जज्बा अगर दिल में हो और जुनून सर पर सवार हो तो आदमी अपनी सफलता की कहानी को इतिहास के पन्ने में स्वर्णाक्षरों से लिख देता है। “ ऐसे ही अपने कला और हुनर के कारण देश और दुनिया में अंग प्रदेश का नाम रोशन करने वाले टीवी के रियलिटी शो के हुनरबाज आकाश कुमार सिंह का भागलपुर पहुंचने पर देर शाम भव्य स्वागत किया गया । हुनरबाज के विजेता बनने के बाद अंग के लाल आकाश के पहली बार भागलपुर आगमन पर कैंप बिहार की पूरी टीम […]

नवगछिया के सुमित नें रियल्टी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के दूसरे सीजन में बना ली जगह, 24 को दिखेंगे टीवी पर // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी निवासी अवधेश प्रसाद यादव के पुत्र सुमित कुमार यादव टीवी पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के दूसरे सीजन में जगह बना ली हैं। इन्हे आप टीवी पर 24 अप्रैल को शाम चार बजे देख सकते हैं। गायक सुमित कुमार यादव ने बताया कि पूरे देश में इंडियाज टैलेंट फाइट के लिए आडिसन दिया था। जिसमें उसने कुछ गायन का वीडियो भेजा था। इस वीडियो को सुनने के पश्चात उसे देहरादुन रूड़की में होने वाले मेगा ऑडिसन में सुमित को बुलाया गया था। वहां सुमित ने अच्छे प्रदर्शन कर निर्णायक को संतुष्ट कर दिया था। इसके पश्चात इसका चयन एक सौ में हुआ था। शुक्रवार को होने वाले टीवी […]

मात्र 11000 रूपये में अब दूल्हा हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के लोग हवाई सेवा के लिए एक तरफ जहां संघर्षरत हैं वहीं दूसरी ओर अब दूल्हा हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी। ऐसा ही नजारा देखने को मिला तिलकामांझी चौक के एक कार दुकान के पास। इस अनोखे कार को बनवाने वाले खगड़िया जिला के महेशखुट के रहने वाले दिवाकर कुमार एक टेंट व्यवसाई ने अपने व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए एक नया ही नुस्खा इख्तियार किया है ।उन्होंने यूट्यूब में देखकर एक कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल दे दिया और वह दूल्हा गाड़ी के रूप में तैयार किया । दूल्हा गाड़ी के रूप में यह हेलीकॉप्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खगड़िया महेशखूंट का रहने वाला दिवाकर मीडिया से बात करते […]