April 17, 2022
अनील बिना पेंटिंग ब्रश के बनाते हैं,भागलपुर का बढ़ा रहे मान // GS NEWS
DESK 04 Bनाथनगर के प्रतिभावान कलाकार के 450 मीटर की पेंटिंग ने किया लोगों का ध्यान आकृष्ट निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हर उम्र के एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। उसमें से ही हैं नाथनगर के अनिल कुमार। अनिल कुमार ने लोक गाथा बिहुला विषहरी पर आधारित मंजूषा पेंटिंग, श्रावणी मेला पर आधारित पैदल बाबा धाम यात्रा, भागलपुर के प्रसिद्ध बुढ़ानाथ मंदिर, अजगैबीनाथ मंदिर, महर्षि मेंही आश्रम, कुप्पाघाट, घंटाघर सहित नाथनगर की मशहूर सिल्क कारोबार को दर्शाते हुए 450 मीटर की पेंटिंग बनाकर अनिल कुमार ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। साथ ही वो घर मे खूबसूरत व आकर्षित पेंटिंग बनाते हैं। ऐसे कलाकार को सरकार की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिलने […]