Category Archives: उपलब्धि

कदवा में, विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास // GS NEWS

DESK 04 B0

आरडीडब्लूडी के इंजीनियर ने जनप्रतिनिधियों के सामने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूलने का लगाया आरोप. ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के लक्ष्मीनियां कदवा में, करीब 500 मीटर सड़क का शिलान्यास विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने किया. जहां पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने भूमि पूजन के बाद नारियल फोड़े. सड़क का निर्माण कार्य आरडब्लूडी के द्वारा लक्ष्मीनियां से खैरपुर व नंदग्राम जाने वाली मुख्य सड़क तक होना है. मौके पर विधायक के साथ उपस्थित जिप नंदनी सरकार, पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, मणिकांत राय व वजीर अली के साथ अन्य गणमान्य लोगों के सामने एग्जेक्युटिव इंजीनियर रामाशीष कुमार ने भागलपुर सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का गंभीर आरोप […]

अनील बिना पेंटिंग ब्रश के बनाते हैं,भागलपुर का बढ़ा रहे मान // GS NEWS

DESK 04 B0

नाथनगर के प्रतिभावान कलाकार के 450 मीटर की पेंटिंग ने किया लोगों का ध्यान आकृष्ट निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हर उम्र के एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। उसमें से ही हैं नाथनगर के अनिल कुमार। अनिल कुमार ने लोक गाथा बिहुला विषहरी पर आधारित मंजूषा पेंटिंग, श्रावणी मेला पर आधारित पैदल बाबा धाम यात्रा, भागलपुर के प्रसिद्ध बुढ़ानाथ मंदिर, अजगैबीनाथ मंदिर, महर्षि मेंही आश्रम, कुप्पाघाट, घंटाघर सहित नाथनगर की मशहूर सिल्क कारोबार को दर्शाते हुए 450 मीटर की पेंटिंग बनाकर अनिल कुमार ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। साथ ही वो घर मे खूबसूरत व आकर्षित पेंटिंग बनाते हैं। ऐसे कलाकार को सरकार की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिलने […]

सोनवर्षा निवासी ASI पुत्र रोहित हत्या कांड में दो आरोपित को पुलिस ने दबोचा // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस ने बिहपुर थाना के सोनवर्षा निवासी एएसआई केदार कुंवर के पुत्र रोहित हत्या कांड में दो आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या कांड में मुंगेर जिला के नया रामनगर निवासी शुभम उर्फ सेठु व बिहपुर थाना के सोनवर्षा निवासी सुदर्शन उर्फ सुंदर हैं। ज्ञातव्य हो कि रोहित 28 मार्च को गांव में भोज खाने गया था। वहीं उसका अपहरण कर गैंहू के खेत में ले जाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। मामला काफी चर्चित रहा था। पुलिस ने इसके पूर्व सोनवर्षा निवासी प्रियंम को गिरफ्तार किया था। उसके निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े भी बरामद किया गया […]

वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में भागलपुर का नाम दर्ज कराने के बाद अंबेडकर जयंती को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बालू से बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनाकर साकार किया जय भीम का नाराये वहीं सख्श हैं जिन्होंने भारतीय नववर्ष पर पांच लाख दीयों से राम के भव्य स्वरूप को साकार कर भागलपुर का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज कराया था. अनिल तांती ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ आठ हजार वर्गफीट में रंग-बिरंगे दीये से श्री राम की आकृति उकेर नया इतिहास रच दिया था. एक बार फिर अनिल तांती ने संविधान निर्माता to भीम राव अंबेडकर की जयंती को अपने सैंड आर्ट से साकार बना डाला है, अंग परंपरा के इस हरफन कलाकार का थीम इस बार जय श्री राम की जगह जय भीम है , जिसे लोग खूब सराह रहे हैं. अंग संस्कृति और […]

मोजाईक आर्ट के तर्ज पर पांच लाख आठ हजार दीपों से आठ हजार स्क्वायर फीट मे बने प्रभु श्रीराम के प्रतिमा को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कलाकारों को मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

कलाकार अनिल ने कहा इस पुरस्कार का सारा श्रेय अरिजीत सारस्वत चौबे को जाता है निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, राम नवमी के अवसर पर भागलपुर के लाजपत पार्क में 7 अप्रैल को भागलपुर ने इतिहास रचा। भागलपुर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया।शाकमबरी सेवा ट्रस्ट की ओर से पांच लाख आठ हजार हजार दीपों से प्रभू श्रीराम की भव्य प्रतिमा बनाकर इतिहास में नाम दर्ज करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर अपने भागलपुर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। इन कलाकारों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार साह, पूर्व महापौर दीपू भुवानिया, उप महापौर […]

आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य (बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का हुआ लोकार्पण // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लाखीराज समाज की ओर से मनसा देवी मंदिर प्रांगण चंपानगर भागलपुर में आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य ( बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का लोकार्पण पूर्णिया के विधायक विजय कुमार खेमका के अलावे शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव कर रहे थे। बिहुला विषहरी कथा के लेखक आलोक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक में अपने अंग जनपदीय धरोहर की लोकगाथा बिहुला विषहरी के बारे में कई विद्वानों ने लिखा है लेकिन मेरी इस पुस्तक में बिहुला विषहरी के कहानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया है, बिहुला विषहरी के कहानियों में ऐसे कई बिंदुओं पर विशेष टिप्पणी लिखी […]

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा विश्व रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाने वाले भागलपुर के कलाकार अनिल को मिलनी चाहिए पद्मश्री अवार्ड // GS NEWS

DESK 04 B0

उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद विशाल दीप चित्र देखकर कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए कहा यह कलाकार राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाए इसके लिए मैं हर समय अग्रसर हूंनिभाष मोदी, भागलपुर। निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर वासियों के लिए एक बहुत ही सुखद क्षण है ,बताते चलें कि भागलपुर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रेशमी शहर भागलपुर अपना नाम दर्ज कराया।आठ हजार स्क्वायर फीट से बड़े क्षेत्रफल में कई रंगों से पांच लाख आठ हजार दीपक से भगवान श्रीराम का मोजाईक आर्ट के तर्ज पर बना दीपक आर्ट से भागलपुर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस मोजाइक आर्ट से तर्ज पर यह दीपक चित्र अंग क्षेत्र ही नहीं पूरे […]

भागलपुर में 5 लाख दीपक से बनकर तैयार भगवान श्री राम का विश्व में सबसे बड़ा दीप चित्र झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागलपुर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी घोषणा अर्जित चौबे के नेतृत्व में होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऐतिहासिक मैदान लाजपत पार्क मे निभाष मोदी, भागलपुर। भारतीय नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर भागलपुर में भारतिय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र झांकी स्थानीय कुम्हारों एवं शिल्पकारों व कलाकारों द्वारा मिट्टी के रंग बिरंगे दीपक बनाकर उसे धरती पर उतारा गया ।जो 8 हज़ार वर्ग फिट का है और एक विश्व रिकॉर्ड […]