Category Archives: उपलब्धि

वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में भागलपुर का नाम दर्ज कराने के बाद अंबेडकर जयंती को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बालू से बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनाकर साकार किया जय भीम का नाराये वहीं सख्श हैं जिन्होंने भारतीय नववर्ष पर पांच लाख दीयों से राम के भव्य स्वरूप को साकार कर भागलपुर का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज कराया था. अनिल तांती ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ आठ हजार वर्गफीट में रंग-बिरंगे दीये से श्री राम की आकृति उकेर नया इतिहास रच दिया था. एक बार फिर अनिल तांती ने संविधान निर्माता to भीम राव अंबेडकर की जयंती को अपने सैंड आर्ट से साकार बना डाला है, अंग परंपरा के इस हरफन कलाकार का थीम इस बार जय श्री राम की जगह जय भीम है , जिसे लोग खूब सराह रहे हैं. अंग संस्कृति और […]

मोजाईक आर्ट के तर्ज पर पांच लाख आठ हजार दीपों से आठ हजार स्क्वायर फीट मे बने प्रभु श्रीराम के प्रतिमा को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कलाकारों को मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

कलाकार अनिल ने कहा इस पुरस्कार का सारा श्रेय अरिजीत सारस्वत चौबे को जाता है निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, राम नवमी के अवसर पर भागलपुर के लाजपत पार्क में 7 अप्रैल को भागलपुर ने इतिहास रचा। भागलपुर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया।शाकमबरी सेवा ट्रस्ट की ओर से पांच लाख आठ हजार हजार दीपों से प्रभू श्रीराम की भव्य प्रतिमा बनाकर इतिहास में नाम दर्ज करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर अपने भागलपुर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। इन कलाकारों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार साह, पूर्व महापौर दीपू भुवानिया, उप महापौर […]

आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य (बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का हुआ लोकार्पण // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लाखीराज समाज की ओर से मनसा देवी मंदिर प्रांगण चंपानगर भागलपुर में आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य ( बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का लोकार्पण पूर्णिया के विधायक विजय कुमार खेमका के अलावे शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव कर रहे थे। बिहुला विषहरी कथा के लेखक आलोक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक में अपने अंग जनपदीय धरोहर की लोकगाथा बिहुला विषहरी के बारे में कई विद्वानों ने लिखा है लेकिन मेरी इस पुस्तक में बिहुला विषहरी के कहानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया है, बिहुला विषहरी के कहानियों में ऐसे कई बिंदुओं पर विशेष टिप्पणी लिखी […]

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा विश्व रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाने वाले भागलपुर के कलाकार अनिल को मिलनी चाहिए पद्मश्री अवार्ड // GS NEWS

DESK 04 B0

उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद विशाल दीप चित्र देखकर कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए कहा यह कलाकार राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाए इसके लिए मैं हर समय अग्रसर हूंनिभाष मोदी, भागलपुर। निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर वासियों के लिए एक बहुत ही सुखद क्षण है ,बताते चलें कि भागलपुर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रेशमी शहर भागलपुर अपना नाम दर्ज कराया।आठ हजार स्क्वायर फीट से बड़े क्षेत्रफल में कई रंगों से पांच लाख आठ हजार दीपक से भगवान श्रीराम का मोजाईक आर्ट के तर्ज पर बना दीपक आर्ट से भागलपुर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस मोजाइक आर्ट से तर्ज पर यह दीपक चित्र अंग क्षेत्र ही नहीं पूरे […]

भागलपुर में 5 लाख दीपक से बनकर तैयार भगवान श्री राम का विश्व में सबसे बड़ा दीप चित्र झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागलपुर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी घोषणा अर्जित चौबे के नेतृत्व में होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऐतिहासिक मैदान लाजपत पार्क मे निभाष मोदी, भागलपुर। भारतीय नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर भागलपुर में भारतिय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र झांकी स्थानीय कुम्हारों एवं शिल्पकारों व कलाकारों द्वारा मिट्टी के रंग बिरंगे दीपक बनाकर उसे धरती पर उतारा गया ।जो 8 हज़ार वर्ग फिट का है और एक विश्व रिकॉर्ड […]

नवगछिया के सधुआ में स्थित STUDENTS CAREER TEACHING POINT का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, टॉपर गोपाल को मिला चमचमाती साइकिल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सधुआ में स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में उनके कोचिंग का रिजल्ट रंगरा प्रखंड में एक शानदार रिजल्ट रहा । विद्यालय के कुल कोचिंग के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इस बाबत कोचिंग के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोचिंग स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट सधुवा का बेहतरीन परिणाम के पीछे उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व शिक्षकों का मार्गदर्शन हैं। उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में वे देवमणि सर गणित पढ़ाते हैं विज्ञान अशोक […]

नवगछिया में सस्ता बाजार का भव्य शुभारंभ कल 03 अप्रैल को, बस एक फोन घुमाओ घर पर समान पाओ

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कल 3 अप्रैल को दिन के 2:00 बजे स्थानीय नवगछिया जीरोमाइल में स्थित फूड प्लाजा के समीप सस्ता बाजार शॉपिंग मॉल का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है इस बाबत सस्ता बाजार के संचालक संतोष सिंह ने बताया कि सस्ता बाजार में घरेलू व फैंसी सभी प्रकार के समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है और सबसे बड़ी विशेषता है कि इसे घर से महज एक फोन कॉल 73196 66731 पर या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर सामान प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि नवगछिया क्षेत्रवासी की मांग थी कि एक मिनी शॉपिंग मॉल के तरह का एक घरेलू सामान खरीदारी का एक बाजार हो और इसी को देखते हुए फूड प्लाजा के समीप सस्ता […]

जीबी कॉलेज के डॉ अशोक कुमार सिन्हा बने पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर जीबी कॉलेज नवगछिया में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा डॉ सिन्हा को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी है. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजीव, डॉ आनंद आजाद, प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर मंडल, डॉक्टर राजकुमार प्रसाद, प्रोफेसर अमित आलोक, प्रोफेसर मुशर्रफ हुसैन, सहायक रिजवान अली, फिरोज अहमद, डॉ उषा शर्मा, रंजन जी, मनोज जी, मुकेश जी समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गयी. Barun Kumar Babul

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हजारों मरीज का हुआ फ्री में ईलाज ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज परिसर में में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन औरसंयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, आईएमए के अध्यक्ष संदीप लाल एवं अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सा शिविर में बिहार के मशहूर चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ बीके जायसवाल, डॉक्टर अर्चना झा, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉ वीणा सिन्हा डॉ राजीव सिन्हा, डॉ कुमार अनु, महेश कुमार, सरस्वती पांडेय, रोमा यादव सहित 100 से अधिक सभी विभाग के वरीय चिकित्सकों ने 2000 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया. आवश्यकता अनुसार मरीजों का खून जांच, […]

मालदा रेल मंडल सिक लाइन सेड भागलपुर कोचिंग डिपो का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मालदा रेल मंडल सिक लाइन सीड भागलपुर कोचिंग डिपो का आज उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के अरुण अरोड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कारखाना परियोजना संगठन पटना के मनु गोयल मंडल, रेल प्रबंधक मालदा के यतेंद्र कुमार और प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर पूर्व रेलवे के एसआर घोषाल भी उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा यहां से डिमांड ज्यादा से ज्यादा गाड़ी चलने की है परंतु इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के चलते गाड़ियां ज्यादा नहीं चल पा रही हैं अब इस पर विचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां यहां से बढ़ेगी । कुछ टेक्निकल परेशानियों के चलते गाड़ियों का […]