Category Archives: उपलब्धि

Noimg

स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि विक्रमशिला पुल की ओर से एक उजले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब लेकर नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमशिला पहुंच पथ वैभव होटल के सामने वाहन जांच शुरू की। भागलपुर की ओर से आती हुई उजले रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 एपी 3107) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न कंपनियों की कुल 174 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो में सवार परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आशीष कुमार (पिता स्व. राजीव मंडल) और भागलपुर ज्योति बिहार कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार यादव (पिता लालमोहन यादव) को गिरफ्तार […]

Noimg

दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का आग़ाज़ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक ओटीसी बरौनी के कर्नल राजेंद्र रावत 8 बिहार बटालियन के प्रशासनिक बंदोबस्त में तथा 12 बिहार बटालियन के कर्नल रविंदर रावत के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, हज़ारीबाग़ ग्रुप तथा राँची ग्रुप की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड, पटना के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी छः एनसीसी ग्रुपों के एनसीसी कैडेटों की टीमे बड़े ही जोश के साथ नाना प्रकार के सैन्य संबंधी विषयों जैसे फ़ायरिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्स्टेकल कोर्स, मैप रीडिंग, हेल्थ व हाइजीन और जजिंग डिस्टेंस व फील्ड्स सिग्नल में अपने-अपने दम-ख़म […]

Noimg

ख़रीक थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

दिए जरुरी दिशा-निर्देश नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो […]

Noimg

तिलकामांझी विश्वविद्यालय का मनाया गया 65वां स्थापना दिवस || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय का 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी। स्थापना दिवस के मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और दरभंगा के कुलपति, भागलपुर के सांसद, स्थानीय विधायक, एमएलसी, मेयर, एसपी एवं पूर्व कुलपति सहित कई वीआईपी गेस्ट मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्वतंत्रता सेनानियों की देन है और इसका इतिहास गौरवपूर्ण है। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए, जिसमें मंच पर संचालन, प्रकाशन, मुद्रण कार्ड वितरण, ध्वजारोहण, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि, सम्मान समारोह, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। […]

गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था, वतन की खातिर 23 साल में हो गए कुर्बान || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : 26 जुलाई 1999। यह वो तारीख है, जब हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया था। इस लड़ाई में नवगछिया के इस जाबांज ने महज 23 साल की उम्र में देश पर अपनी जान लूटा दी थी। गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था। ऑपरेशन कारगिल विजय में कम उम्र के शहीद हुए वीर योद्धाओं में रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी निवासी गनर प्रभाकर सिंह भी थे। 25 जुलाई 1976 को इनका जन्म हुआ था। 1995 में सेना ज्वाइन किए। चार साल बाद ही कारगिल युद्ध हो गया। 11 जुलाई 1999 को वतन की खातिर खुद को कुर्बान दिया। आने का वादा निभाया, पर उसी तिरंगे में, जिसकी […]

Noimg

नया बिहपुर, समृद्ध बिहपुर, आदर्श बिहपुर का अभियान है: बिहपुर विधायक || GS NEWS

AMBA0

मेरे लिए जनसेवा ही ईश्वर सेवा है: ई. शैलेंद्र नवगछिया : एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर आम जनता और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन रहा है। गुरुवार को बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर पहुंचे। जहां आम जनता से जुड़े अति संवेदनशील आवेदनों की जानकारी दी गई थी। विधायक ने बताया कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पंजीकृत मजदूरों और जो पंजीकृत नहीं हो पाए हैं, उनको भी पंचायत प्रतिनिधि से लिखवाकर स्वाभाविक मृत्यु और दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु में सरकारी लाभ क्रमशः 50 हजार और दो लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाएगी। एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में प्राप्त आवेदनों पर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आवश्यक कागजात संबंधी […]

Noimg

ट्रैक्टर चोरी की सूचना पर त्वरित कार्यवाई : घटना के कुछ घंटों में ट्रैक्टर बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 9/10 जुलाई की रात्रि करीब दो बजे रंगरा थाना को सूचना मिली कि चापर दियारा स्थित अरुण दास के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर संख्या बीआर 11 एफ 6063 को अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर लिया है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए रंगरा पुलिस एवं डायल 112 पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधी भीमदास टोला स्थित रजनी बहियार के समीप गंगा नदी किनारे ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया और रंगरा थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई जारी है। AMBA

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA