Category Archives: ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम से

बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, पीते-पीते सड़क पर लेटा; घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी ||GS NEWS

DESK 04 B0

  बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। […]

उटपटांग अफवाह – बोले ग्रामीण – टीका तो कभियो नय लेंगे, इसको लेने से हो जाती है नसबंदी ||GS NEWS

DESK 040

अफवाहों के बीच स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं मेहनत, लेकिन नहीं हो रहे हैं सफल ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ एक तरफ कोरोना से बचाव के लिये वैक्सिनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की लाइन लंबी है तो दूसरी तरफ जब स्वास्थ्यकर्मी गांवों में जा रहे हैं तो उन्हें उटपटांग, बेसिर – पैर के अफवाहों से जूझना पड़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मी धैर्य के साथ डटे हैं लेकिन सफलता मिलती भी नहीं दिख रही है. गुरुवार को रंगरा सीएचसी और इस्माइलपुर पीएचसी का टीका एक्सप्रेस की टीम एक भी वैक्सिनेशन नहीं कर पायी. रंगरा के जहांगीरपुर वैसी में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा ‘टीका तो कभियो नय लेंगे, इसको लेने से हो जाती है नशबंदी” स्वास्थ्यकर्मियों ने हरसंभव समझाने […]

नवगछिया : शहर में कोविड मरीजों की लगातार हो रही वृद्धि, शहर में फिर भी लोग हैं लापरवाह ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन लगातार वृद्धि जारी है. वर्तमान में शहर में 15 से अधिक कोरोना एक्टिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है. शहर की दो मुख्य सड़क माइक्रो कंटेमेंट जॉन घोषित कर प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. हर दिन नवगछिया शहर के लोगो की जांच के दौरान तीन से चार लोग कोरोना पोजेटिव पाए जा रहे हैं. लगातार शहर में कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी शहर में लोग लापरवाही बरतने में तनिक भी परहेज नहीं कर रहे हैं. शहर में अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. एसे में कोरोना के फेलाव को रोकना एवं कोरोना […]

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशु का सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में मारीबाजी ||GS NEWS

DESK 04 B0

ऋषभ मिश्रा कृष्णा , मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ नवगछिया के नयाटोला वार्ड 23 निवासी पंकज कुमार दिनकर की पुत्री अंशु कुमारी का चयन सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा आसाम के लिए हो गया है. अंशु वर्तमान में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल छात्रा है. सैनिक स्कूल में अंशु के चयन होने पर अंशु कुमारी के पिता पंकज कुमार दिनकर, माता बरखा कुमारी, दादा कामेश्वर प्रसाद साह, छोटा भाई अंशु ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी है. इधर अंशु के सैनिक स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य जरीन बहाव ने उन्हें शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. DESK 04 B

नवगछिया : शेखा हत्याकांड – पहुंची थी रंग लेकर शेखा, लेकिन पति ने खेली खून की होली||GS NEWS

DESK 040

ऋषभ मिश्रा कृष्णा , मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ नवगछिया – रंगरा की शेखा को लगा था, उसके पति ने उसकी हर नादानी को माफ कर दिया है. इसलिए उसका पति फोन पर उसे रंग लेकर आने कह रहा है. यही कारण है 28 मार्च की शाम शेखा को जल्दबाजी थी. पति का फोन रखते ही उसने मोबाइल मम्मी को दे दिया और रंग लेकर अपने पति के रंग में रंगने के लिए, उसके बताए जगह पर पहुंच गई. लेकिन शेखा गलत थी. उसके पति गोपाल मंडल पर होली का रंग नहीं चढ़ा था बल्कि खून सवार था. फिर गोपाल ने शेखा विश्वास का कत्ल किया और शेखा के खून से होली खेली. घटनास्थल से बरामद लाल रंग के अबीर […]