Category Archives: कटाव

Noimg

कोसी नदी ने किया विकराल रूप धारण || GS NEWS

AMBA0

कई गांव की सड़कों, घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को लिया अपने आगोश में बिहार की शोक नदी कही जाने वाली कोसी नदी हर साल कहर बरपाती है। भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल से गुजरती कोसी नदी ने इस वर्ष भी कई गांव के सैकड़ों घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को अपने आगोश में समा लिया है। कोसी अपना किनारा काटने को आमादा है और भागलपुर नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत सिंहकुण्ड गाँव के अस्तित्व को मिटाने के लिए विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोसी की धारा इस कदर भयावह हो गई है कि जमीन और घर कटकर कोसी की धारा में विलीन हो रहे हैं। हर साल यही हालात रहते हैं, और हर घंटे 5 से 7 फीट जमीन […]

Noimg

तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. गंगा नदी का कटाव जारी है. बोल्डर पीचिंग के आगे स्लोप अप में नदी का भीषण कटाव हो रहा है. यदि नदी का कटाव नहीं रोका गया तो बोल्डर पीचिंग ध्वस्त हो सकता है. इस वर्ष गांव को बचाने के लिए दो करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी रिपेयरिंग कार्य हुआ था. कार्य हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि स्लोप अप में कटाव होने लगा है| ग्रामीणों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. सरकारी रुपये की संवेदक व इंजीनियर की मिलीभगत से लूट हुई है. स्लोप में कटाव जारी […]

Noimg

बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : बाढ़ और सुखाड़, भागलपुर के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है। एक तरफ जहां गंगा और कोसी नदी में हर साल जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप होता है और विकराल रूप धारण कर लेता है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी और उमस से कई एकड़ फसलें सूख जाती हैं। नदी, तालाब, और कुएं सभी सूख जाते हैं, जलस्तर नीचे चला जाता है और इससे किसानों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में […]

Noimg

तिनटंगा दियारा में गंगा ने बदला कटाव निशाना, अब कटाव के मुहाने पर झल्लू दास टोला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में बीते दो दिनों से कटाव में तेजी देखी जा रही है। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर कम हो रहा है कटाव की रफ्तार तीव्र होती जा रही है। बीते मंगलवार की देर रात्रि से हीं कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर कटाव का यह विनाशक रूप देख ग्रामीणों के बिच दहशत का माहौल व्याप्त होगया है। लिहाजा उतरती गंगा तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के अस्तित्व को हीं लीलने पर उतारू हो गई है। गंगा ने एक बार फिर बदला कटाव का निशाना————- वहीं दूसरी तरफ गंगा ने एक बार फिर कटाव का अपना निशाना देखते हीं देखते बदल लिया है। अब […]

Noimg

कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी |||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया. कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. कोसी नदी खेती योग्य जमीन काटते काटते गांव के काफी करीब पहुंच गई है. संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. यदि कटाव नहीं रोका गया तो रवींद्र ठाकुर, नंदन ठाकुर, शकलदेव ठाकुर सहित अन्य लोगों का घर कटकर विलीन हो जायेगा. कोसी नदी के कटाव नहीं रोका गया तो जमींदारी बांध, कालुचक स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, नवगछिया नदी थाना, मध्य विद्यालय व प्राथमिकी विद्यालय कटाव की जद में आ जायेगा. गांव के लोग कटाव के भय से परिवार की महिलाओं व छोटे बच्चों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. DESK 04

Noimg

खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव का तबाही जारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव की तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को नारायण दास छह रूम का घर कोसी नदी में कटकर विलीन हो गया. गांव के लोगों ने घर नदी में समाते हुए वीडियो बनाया था. वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में नारायण दास ने बताया कि कोसी नदी के कटाव में पूरा घर कटकर नदी में चला गया. घर बनाने के लिए तीन पुत्र का इंदिराआवास मिला था. और पुत्र दिल्ली पंजाब में कमाई कर घर बनाया था. घर बनाने के लिए तीन लाख रूपये का कर्ज भी लिए थे. वह कर्ज अभी टूटा नहीं हैं कि पूरा घर नदी में समा गया. घर […]

Noimg

जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बरकरार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 […]

Noimg

बारिश के कारण बढ़ता जा रहा कटाव का दायरा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बीन टोली तटबंध पर बारिश के कारण कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. स्पर छह पर लगभग दो सौ मीटर में कटाव हो रहा है. वहीं स्पर के नोज एन पर भी कटाव हो रहा है. उसे भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कटाव के कारण बांध की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बारिश के कारण गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध पर हो रहे कटाव का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. कांग्रेस के […]