Category Archives: कटाव

जहाँगीर वैसी में कटाव से तीन घर कोसी में समाया ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों में दहशत   नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है. सोमवार की सुबह तीन लोगों का घर कोसी नदी में समा गया है. बताते चलें कि विगत  तीन माह के दौरान अभी तक लगभग 50 घर  और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी नदी के गर्भ में समा चुका है. सोमवार को मोहम्मद मतीन, मोहम्मद मंटू,मोहम्मद अशफाक का घर कटाव की भेंट चढ़ गया है. कोसी में कटाव तेज होने के फलस्वरूप जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर सहित लगभग आधे दर्जन तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कटाव पीड़ितों के परिवार के सामने खाने के लाले पड गए हैं. कटाव पीडीत परिवार अपने घर और मकान […]

जहाँगीपुर बैसी में लोगों के मदद में उतरें समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सुमन, किया सूखा राशन का वितरण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कोसी नदी कटाव कर रही हैं । लगभग 25 से अधिक घर कोसी में विलीन हो चुके हैं लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति है । लगभग 1 महीने से घरों में चूल्हे नहीं जले हैं वहीं पीड़ितों का आरोप भी है कि उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है । मंगलवार को नवगछिया के समाजसेवी सह प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन सुरेंद्र कुमार सुमन अपने सहयोगियों के साथ जहांगीरपुर बैसी पहुंचे । जहां अपने सहयोगियों के साथ गांव के कटाव पीड़ित के बीच सुखा राशन का वितरण किया है वहीं उन्होंने कहा कि इस समय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए तत्काल राहत लोगों को देना अत्यावश्यक है […]

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का रौद्र रूप अभी भी बरकरार, सरकार का रवैया अभी भी उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का रौद्र रूप पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोसी अपनी गोद में लगातार पक्के मकान को समा रही है। आज भी कोसी के गोद में तीन घर समा चुके हैं। वही सरकार की ओर से चल रहे कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। विभाग के द्वारा हाथीपांव बनाकर उसमें रेत के बोरे डालकर उसे कटाव स्थल के पास गिराया जाता है जिससे कटाव रुके लेकिन वह भी कोसी नदी में समा जा रहा है, और लगातार लोगों के पक्के घर कोसी की गोद में समा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने से कटाव पीड़ित दुखी […]

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी, गंगा के तेज धार से कटाव जारी , प्रशासन उदासीन, विधायक ने बाढ़ राहत कार्य और कटाव से त्रस्त लोगों का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों ने कहा हमें बाढ़ से नहीं कटाव से डर लगता है भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में गंगा मैं जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। भागलपुर के गंगा नदी से सटे कई गांव कटाव से परेशान हैं ।कई गांव के दर्जनों घर जलमग्न होने लगे हैं । लोगों को खाने पर आफत हो गई है। कई परिवार छत विहीन हो गए हैं। जानवरों को चारा खिलाने के लिए भी उन्हें सोचना पड़ रहा है। इतना कुछ हो जाने के बावजूद प्रशासन मौन बैठी है ।पता नहीं वह और कैसे विध्वंस प्रलय का इंतजार कर रही है। कटाव का संकट गहराता ही चला जा रहा है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है ,जिससे नदियों में तेज धारा होने से कटाव […]

कलम – किताब वाली हाथों में हथौड़ा, कोसी की कहर के आगे तोड़ रहा अपना आशियाना ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ,कई घरों को ले लिया अपने आगोश में भागलपुर। नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुए है। वही जिन बच्चों के लिए उनके माता-पिता ने एक एक पैसे जोड़कर यह आशियाना बनाया था की उनका लाल इस घर में रहकर पढ़ाई करेगा और बड़ा आदमी बनकर बुढ़ापे में […]

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने ठाकुरजी कचहरी टोला में चल रहे कटाव का लिया जायजा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल रविवार को भाजपा नेताओं के एक दल के साथ कोसी नदी के कटाव से प्रभावित ठाकुरजी कचहरी टोला का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों और कार्य मे लगे पदाधिकारियों से बात चीत की. जिलाध्यक्ष ने मौके से ही संबंधित विभाग के कई पदाधिकारियों को वर्तमान स्थिति से अवगत करवा कर युद्ध स्तर पर रात दिन बचाव कार्य करवाने की मांग की है. इस क्रम में उनके साथ पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय, गणेश प्रसाद सिंह, बबलू राय, संजय मंडल, पिंकू सिंह, धीरज कुमार, उमेश सिंह, चंदन साह, समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04 B

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के लोग ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के कई लोग। लगभग तीन माह से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा हैं। मु. सिद्दिक, मु. शकील, मु. असहाब, मु. नजीर, मु. छोटन, मु. खालिद, मु. ताहिर का घर कटाव के मुहाने पर हैं। इन लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। गांव के ग्रामीण मु. गफ्फार ने बताया कि कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं। किंतु कोई भी साकारात्मक कार्य नहीं हो रहा हैं। कोसी कटाव गांव के काफी नजदीक आ गया हैं। दर्जनों लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। यदि […]

BJP किसान मोर्चा नवगछिया की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नवगछिया की बैठक भाजपा कार्यालय में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देव नारायण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक कुमार, गणेश सिंह, गुलराज साह, प्रभात कुमार शर्मा, संजय कुमार शर्मा, बालेश्वर सिंह, जगदीश दास शामिल हुए। 8 मई को किसान पदयात्रा कार्यक्रम नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया से प्रारंभ की जाएगी। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल शामिल होंगे। DESK 04 B

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 43 विस्थापितों ने बिहार सरकार के भूभाग को कब्जा कर बनाया झोपड़ी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब तेंतालीस विस्थापितों ने अवैध तरीके से बिहार सरकार के भूभाग पर कब्जा करके झोपड़ी बना दिया है। मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पुलिस जवानों के साथ स्थल पर पहुंचकर गंगापुर के विस्थापितों से वार्ता किया। गंगा कटाव से विस्थापित हुए गंगापुर दियारा के लोगों ने कहा कि हम लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। रेलवे के द्वारा हटाया गया। पुनर्वास के लिए हम लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिला तो इस बिहार सरकार की जमीन पर बिना प्रशासनिक अनुमति से झोपड़ी बना लिया। जबकि जिस बिहार सरकार की जमीन पर गंगापुर दियारा वाले विस्थापितों ने झोपड़ी बनाया है […]