Category Archives: कटाव

बाढ के पानी में अब तक 50 सेमी की कमी होने के बाद भी अभी राहत नहीं || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पिछले दो -तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में 50 सेंटीमीटर की कमी होने से सैदपुर सहित दर्जनों गाँवों के लोगों को बाढ से थोडी राहत मिली है। लेकिन यह बाढ़ का पानी नऐ इलाकों में घुसने के कारण वहां पर बाढ की स्थिति भयावह हो गया है । नवगछिया सडक से पानी नीचे चला गया है‌। धरारा पंचगछिया डुमरिया चपरघट में बाढ की स्थिति काफी गंभीर है बाढ़ के कारण लतरा, आदर्श ग्राम धरहरा, कालूचक, डुमरिया, आजमाबाद, पकरा बासा स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालाँकि प्रशासन द्वारा बाढ पीडितों को सुबह -शाम पका -पकाया भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। परन्तु पशुपालकों के समक्ष पशुचारा की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। रंगरा सुकटिया बाजार सड़क के बाद […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी में डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसे गांव में विगत 4 दिनों से एक बार फिर कोसी नदी भीषण कटाव करने लगी है. पिछले 48 घंटे में कोसी नदी ने जौनिया से वैसी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं पर 3 फीट तो कहीं पर 2 फीट का कटान किया है. यहां पर कोसी नदी बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन को लील रही है तो दूसरी तरफ गांव की नदी से दूरी महज 100 मीटर रह गई है. ऐसी स्थिति में अगर कोसी तट पर बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया तो आए दिन करीब 200 परिवार के सदस्य बेघर हो जाएंगे. समाजसेवी व ग्रामीण अवधेश यादव ने कहा कि पिछले एक वर्ष से कोसी की […]

बिहपुर : हर हालत होगा ढोढ़ीया दादपुर में कटाव निरोधी कार्य || GS NEWS

DESK 040

मंत्री से मिलकर गांव की समस्या से कराया अवगत खरीक – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए ढोढ़ीया दादपुर में कटाव निरोधी कार्य करवाने की पहल करते हुए जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी से मिलकर कटाव निरोधी कार्य का आदेश देने की मांग की है. मालूम हो कि इन दिनों ढोढ़ीया दादपुर गांव में करीब 200 अति पिछड़ा और महादलित परिवार कटाव के मुहाने पर है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ तो वह लोग बेघर हो जाएंगे. जबकि नवगछिया जल संसाधन विभाग के तरफ से इस बार ढोढ़ीया दादपुर को बचाने के लिए किसी प्रकार की योजना का प्रस्ताव संबंधित विभाग को […]

नारायणपुर : कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी शबनम यादव को एसटीएफ ऩे दो गुर्गों व भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट पुलिस जिला नवगछिया में दियारा का आतंक और 25 हजार के इनामी अपराधी शबनम यादव को उसके दो सहयोगियों और बड़ी मात्रा में हथियार के साथ एसटीएफ और नवगछिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा गया । नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शबनम यादव के अपने गुर्गों के साथ बिहपुर के गरैया दियारा मे छुपे होने की सूचना मिली । जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूरे दियारा क्षेत्र की घेराबंदी कर कुख्यात को धर दबोचा गया . उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके दो सहयोगी अपराधी वकील यादव और श्रवण यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने […]

नवगछिया : कदवा में विधायक के नागरिक सम्मान समारोह में उठा कोसी कटाव से बचाव का मुद्दा || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ठाकुर जी कचहरी टोला में सोमवार को गोपालपुर विस क्षेत्र के माननीय जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक सम्मान किया गया. जहां सम्मान समारोह में पंचायत के गणमान्य लोगों ने विधायक को पुष्पमाला व अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए ठाकुर जी कचहरी टोला को कोसी नदी से हो रहे कटाव से बचाने की मांग किया है. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने कहा- बाढ़ आने से पहले ठाकुर जी कचहरी टोला को कटाव से बचाया जाय और जमीन का अधिग्रहण कर पंचायत राज भवन का भी निर्माण कराया जाय. वहीं मृत्युंजय राय ने कहा- कोसी की धारा चालू हो जाने से खेतों में […]

गोपालपुर नौका हादसा : कांग्रेस नेताओं ने किया दर्शनिया घाट का निरीक्षण, पीडित परिवारों का जाना हाल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया. जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है. जिला उपाध्यक्ष शीतल […]

खरीक: सिहकुंड में भीषण कोसी कटाव आठ घर कोसी में विलीन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक सीओ ने आपदा विभाग को दी सूचनाखरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ तटीय इलाकों में कटाव का तांडव जारी हो गया है.सिहकुंड में कोसी नदी के भीषण कटाव होने से 8 लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा गया.लोग अपने-अपने घरों से सामान नहीं निकाल सके. कटाव की सूचना मिलने पर खरीक अंचलाधिकारी ने कटाव के मुहाने पर बसे लोगों को अविलंब घर खाली करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में खरीक अंचलाधिकारी ने बाढ़ अभियंत्रण और आपदा विभाग को सूचना दी है. मैरचा में हो रहा है कटावकोसी नदी की जलधारा में लगातार हो रहे बदलाव से भवनपुरा पंचायत के मैरचा के समीप भीषण कटाव जारी है तकरीबन 100 लोगों […]

नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास  सड़क में कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार नारायणपुर बसस्टैंड से दर्जनों गॉव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास सड़क में कटाव शुरू है.पोखर में पानी लबालब भर गया है.इलाके के पशुपालक भैंस पानी में बिठा रहे हैं. ज्यादा पानी भरने के कारण जब भी हवा तेज चलती है तो सड़क में कटाव शुरू हो जाता है.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि सड़क का एक तिहाई हिस्सा कट चुका है.प्रशासनिक पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो  धीरे-धीरे पुरा सड़क कटकर धार में  समा जाएगा. इसलिए शीघ्रता से सड़क का मरम्मत नहीं किया गया तो आशाटोल, पहाड़पुर, भोजूटोल, मनोहरपुर, कुशाहा,तेलडीहा सहित अन्य गॉव से संपर्क भंग हो सकता है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर कमी के साथ ही कटाव शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सकुचा के पास कोसी नदी में हुए जिओ बैग का कार्य हुआ ध्वस्त – इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन वन पर  कटाव जारी नवगछिया  : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर नदी का कटाव शुरू हो गया है. कोसी के जल स्तर कम होने से नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास कटाव को रोकने के तीन साल पूर्व करोड़ों की लागत से किए गए जियो बैग से कटाव निरोधी कार्य नदी की तेज कटाव में ध्वस्त  होकर नदी में विलीन हो गया है. कोसी नदी कटाव करते हुए तीव्रगति से गांव की ओर बढ़ रही है. कोसी नदी का कटाव शुरू हो जाने […]