Category Archives: कहलगांव

Noimg

प्रतिष्ठित हुए रामदूत वीर हनुमान, भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया पट ||GS NEWS

DESK 04 B0

कहलगांव ( भागलपुर )। रसलपुर थाना क्षेत्र के श्रीचंद्रपुर चन्नों में चल रहे हनुमान प्राणप्रतिष्ठा के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रीसीतारामविवाह महोत्सव के मौके पर हनुमान जी को शास्त्रोक्त विधि से विराजित किया गया। यजमान दम्पति परमानंद तिवारी व अनिता देवी ने बीएचयू के विद्वान सुनील पांडेय व गुरुधाम के निकेश तिवारी आदि विद्वत मंडली के देखरेख में हनुमान जी को प्रतिष्ठित किया।फिर हवन आरती व भंडारे के बाद भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिया गया।संध्या समय 108 दीप जलाया गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूजन में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।कार्यक्रम का संचालन नयन तिवारी ने किया। मौके पर विदुर तिवारी, उत्तम चौबे, जयचंद सिंह रघुवंशी, सुबोध सिंह, अभिषेक दुबे, सुभाष यादव, […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर का शुभारम्भ ||GS NEWS

DESK 04 B0

@ शिविर में 805 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया, जिसमे 510 लोगो को मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर) : एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ रबीन्द्र पटेल, महाप्रबंधक (ओएंडएम) एवं अर्चना पटेल, उपाध्यक्षा, सृष्टि समाज (कहलगांव) ने संयुक्त रूप से किया।शिविर का उद्घाटन करते हुए रवींद्र पटेल महाप्रबंधक (ओएंडएम) ने कहा कि एनटीपीसी कहलगांव न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज की सेवा में भी प्रतिबद्ध है। यह नेत्र शिविर हमारे समुदाय के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए हमारी सेवा और समर्थन का […]

Noimg

कहलगांव में एनएच 80 के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन का सख्त संदेश ||GS NEWS

DESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर)।जिला पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच 80 के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में नप प्रशासन ने यह कार्यवाही की, जिससे सभी फुटकर दुकानदारों ने अपने सामान को समेटकर सड़क को खाली कर दिया। इस अभियान को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन और एनएच 80 के संवेदक द्वारा की गई आवेदन के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया। नप प्रशासन ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और जिन दुकानदारों द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुद्धवार को भी इस अभियान को जारी रखने की योजना है। DESK 04 B

Noimg

एनटीपीसी का स्वर्ण जयंती समारोह ||GS NEWS

DESK 04 B0

बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीतों में खूब झूमे नाचे लोग प्रदीप विद्रोही भागलपुर : बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने आते ही तू मेरी अधूरी आस—रहे दिल के पास – पास… गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया।कहने को रास्ते-फूल से खुशबू है।इसके बाद तो उन्होंने बजरंगी भाई जान के गांव तू जो मिला हो गया में पूर्ण तू जो मिला तो आसान हुई मंजिल।कहलगांव के बीआर स्टेडियम में एनटीपीसी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख संदीप नायक ,अध्यक्ष सृस्टि समाज प्रज्ञा नायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ।अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि आज एनटीपीसी का 50 वा स्थापना दिवस मना रहे है।इसको आज […]

Noimg

69 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल युवकों ने कहा ||GS NEWS

DESK 04 B0

सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल कर DSP का पद प्राप्त किया। यह उनका पहला प्रयास था। वहीं राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल सुपरिंटेंडेंट के पद पर सफलसुपरिंटें बने। इस अवसर पर एकचारी श्रीमठ काली स्थान में “डी आई ” संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दोनों सफल युवक और माता-पिता को संस्था द्वारा फूलों का माला, बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो की […]

Noimg

गांवों में टाउनशिप विकसित करने की योजना, 12 करोड़ खर्च, 22 एकड़ जमीन की जरूरत ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिला के सभी 16 प्रखंड के प्रगतिशील मुखिया के साथ क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गांव में टाउनशिप विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रगतिशील किसानों एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गांव में टाउनशिप विकसित किया जा सकता है। इसके लिए सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्था या किसानों के द्वारा एक स्थल पर उपलब्ध 22.9 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। ग्रामीण टाउनशिप के लिए प्रगतिशील किसान एवं ग्रामीण मिलकर एक का सोसाइटी का निर्माण करेंगे जो इसकी व्यवस्था की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी। ग्रामीण टाउनशिप में प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य […]

Noimg

ठहर जाये कदम… ‘ रसकदम ‘ ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर) । प्रसिद्धि में किसी से कम नहीं है ‘रसकदम’. मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट और सिलाव का खाजा की जो ख्याति है उससे रत्ती भर भी कम नहीं है भागलपुर जिले के कहलगांव का रसकदम की स्वाद संग ख्याति.सम्बन्ध संग सरोकार की मिठास है रसकदम.मेहमानों के लिए मिठाई की सौगात है रसकदम.सो,कहलगांव शहर में पैर पड़ते ही सहसा मेहमानों के ठहर जाते हैं कदम. बोल उठते हैं चख लेते हैं भाई कहलगांव का…’ रसकदम ‘. फिलवक्त, दो सौ वर्षों से चले आ रहे इस कारोबार ने कहलगांव में कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. वैसे भागलपुरी जर्दालू आम, जगदीशपुर (भागलपुर) का कतरनी चूड़ा के स्वाद की भी चर्चा देश – विदेश में खूब है. […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख ने दिलाई संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ ||GS NEWS

DESK 04 B0

कहलगांव ( भागलपुर )। एनटीपीसी कहलगांव में आज मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख, कहलगांव संदीप नायक ने प्रशासनिक भवन के चाणक्य सभागार कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने और संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। परियोजना प्रमुख (कहलगांव) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए खास दिन है क्योंकि इसी दिन देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को अपनाया था। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली गई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, […]

Noimg

संविधान दिवस पर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर)। अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष तस्नीम कौशर के निर्देशन में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय कहलगांव में संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष मो तस्नीम कौसर एवं मुंसिफ सह सचिव श्रीमती नीलम कुमारी के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। जिसे सभी उपस्थित अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा दोहराया गया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि हमारे संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था। इसके निर्माण में संविधान सभा के मसौदा समिति के अध्यक्ष बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की […]