Category Archives: किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा: किसानों और आमजनों को किया संबोधित, कई योजनाओं की घोषणा || GS NEWS

DESK 1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगिका में किया जनता को “प्रणाम” भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आगमन हुआ, जहां उन्होंने लगभग 4 लाख किसानों और आमजनता को संबोधित किया। यह कार्यक्रम खासतौर पर किसानों के लिए आयोजित किया गया था, और इसके तहत पीएम मोदी ने कई योजनाओं की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के साथ मिलकर किसानों के लिए 19वीं किस्त के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खातों में भेजे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भागलपुर की भूमि […]

खाता में पैसा आने का मैसेज फोन पर देख कर खुश हुए किसान ||GS NEWS

DESK 1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से देशभर के किसानों को संबोधित किया और साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की। इस मौके पर भागलपुर, बांका, मुंगेर समेत 13 जिलों के किसान लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे। जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन जारी था, वहीं दूसरी ओर किसानों के खातों में पैसे भेजे जा रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर बैठे किसान अपने-अपने मोबाइल फोन पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे आने का मैसेज देख बेहद खुश नजर आए। किसान पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए अपने खाते में पैसे आने की खुशी का इज़हार कर रहे थे। DESK 101

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कृषि उत्पादन में मिले जीआई टैग पर बनाए गए हैं प्रवेश द्वार ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तहत किसानों और आमजनों के प्रवेश के लिए कई विशेष द्वार बनाए गए हैं। इन द्वारों की खास बात यह है कि उनका नाम बिहार के कृषि उत्पादों पर आधारित जीआई (गैजेटेड इंडीकेटिव) टैग से जुड़ा हुआ है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के 24 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम से जुड़ी हुई है, जिसमें वह किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन वितरण करेंगे और साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह द्वार बिहार के प्रमुख कृषि उत्पादों के प्रति सम्मान और मान्यता को व्यक्त करते हैं। मुख्य द्वार का नाम “केला द्वार” रखा गया है, जो बिहार के केला उत्पादन को दर्शाता है, जिसे जीआई टैग […]

बीएयू सबौर के स्टार्टअप सेल को दूसरा तथा इन्क्यूबेशन सेंटर को तीसरा स्थान: बिहार सरकार की रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर ने बिहार सरकार द्वारा जनवरी 2025 में जारी की गई रैंकिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। बीएयू के स्टार्टअप सेल ने 46 स्टार्टअप केंद्रों में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इन्क्यूबेशन सेंटर को तीसरा स्थान मिला है। इस सफलता को लेकर बीएयू के कुलपति प्रो. डी.न आर. सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के स्टार्टअप एवं नवाचार प्रयासों की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह हमें बिहार को एक प्रमुख कृषि स्टार्टअप और इनोवेशन हब बनाने के लिए प्रेरित करेगा।” यह उपलब्धि बीएयू सबौर की कृषि नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को भी दर्शाती है। स्टार्टअप सेल और इन्क्यूबेशन सेंटर नए उद्यमियों को कृषि आधारित व्यावसायिक अवसरों की दिशा […]

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान कार्यशाला का समापन ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर। भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में आयोजित अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना की 12वीं कार्यशाला (11-14 फरवरी) का समापन शुक्रवार को हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। समापन सत्र में कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन सत्र डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक अनुसंधान, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा अध्यक्षित किया गया, जबकि डॉ. एस. प्रिया देवी, वैज्ञानिक, आईआईएचआर, बेंगलुरु ने संचालन किया। सत्र में डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. पी.सी. त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश पाटिल, और डॉ. रविंद्र कुमार जैसे प्रमुख वैज्ञानिक मौजूद थे। तकनीकी सत्र एवं वैज्ञानिक उपलब्धियां:कार्यशाला के दौरान कुल 14 तकनीकी सत्रों में राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों ने अपने […]

Noimg

प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी || GS NEWS

DESK 1010

किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं संग की विशेष बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कृषि मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें गांव-गांव जाकर किसानों को आमंत्रित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही, आसपास के जिलों के किसानों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने की रणनीति बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे […]

Noimg

पूर्व विधायक सह पूर्व सांसद सुबोध राय ने हनुमाना डैम खोलवाने से लाखों किसानों को किया लाभान्वित।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सुबोध राय ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हनुमाना डैम का पानी चांदन नदी में छोड़ा, जिससे लाखों किसानों को सिंचाई का लाभ मिला। किसानों ने सुबोध राय के इस प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और विधानसभा चुनाव में सहयोग करने का वादा किया। किसान भावेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक सुबोध राय के प्रयासों से चांदन नदी में पानी का अंबार आ गया, जिससे खैरिया, किशनपुर, अकबरनगर, शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों को अत्यधिक लाभ हुआ है। इस अवसर पर दर्जनों किसान मौजूद थे, जिन्होंने सुबोध राय को दुरभाष के माध्यम से धन्यवाद दिया और भविष्य में उन्हें विधानसभा चुनाव में […]

Noimg

कृषि भवन में आत्मा द्वारा किसान मेला का आयोजन, किसानों को मिली नई तकनीक और अवसर ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के कृषि भवन में किसान मेला एवं मत्स्य प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कतरनी चावल, मशरूम, और खेती-बाड़ी से जुड़े अत्याधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचाने और उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करना है। जिलाधिकारी ने कहा, “यह मेला किसानों के लिए नई तकनीक और कृषि यंत्रों की जानकारी का बेहतरीन माध्यम है। ज्यादा से ज्यादा किसान यहां आएं और लाभ उठाएं।” मेले में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। उन्हें खेती के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और नई तकनीकों की जानकारी दी गई। […]

Noimg

सबौर थाना प्रभारी ने डायल 112 के ड्राइवर को पीटा, डायल 112 पुलिस टीम ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सबौर थाना के थाना प्रभारी विवेक जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला डायल 112 पुलिस टीम के ड्राइवर अमित कुमार के साथ मारपीट का है, जिसके चलते डायल 112 पुलिस टीम ने पुलिस लाइन में जोरदार प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, कल 112 पुलिस टीम का ड्राइवर अमित कुमार, जो सबौर थाना क्षेत्र में ही पदस्थापित है, जब सबौर थाना पहुंचा तो वहां उसकी ड्यूटी को लेकर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल से बहस हो गई। इसके बाद विवेक जायसवाल और थाना के मुंशी समेत तीन-चार सिपाहियों ने मिलकर अमित कुमार को जमकर पीटा। इस घटना के विरोध में डायल 112 टीम ने भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी फरियाद पेश की। अमित […]