Category Archives: किसान

नवगछिया : वज्रपात में मरे पांच भैंस की मौत के बाद मुआवजे की मांग // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : वज्रपात की चपेट आने से खरीक प्रखंड के खैरपुर निवासी सिंटू यादव की पांच भैंस की मौत 28 जून को हो गई थी. एक साथ पांच भैंस की मौत हो जाने के बाद खरीक जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता गगन चौधरी पशुपालक से मिले. उन्होंने कहा पशुपालक ने कर्ज लेकर पशु की खरीद किया था. वज्रपात में सभी पांचों भैंस की मौत हो जाने से सिंटू यादव गहरे सदमे में है। सिंटू यादव अपने परिवार का भरण पोषण भैंस से होने वाले दूध को बेच कर करता था. उन्होंने कहा कि बुधवार को पशु चिकित्सक के द्वारा सभी मृत भैंस के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट अंचल अधिकारी को भेज दिया गया है. गगन चौधरी ने खरीक अंचल […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]

नवगछिया : संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू, तटबंध व स्विलिस गेट का अवलोकन रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है।इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से अनुमंडल क्षेत्र के गंगा एवं कोसी के तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य, जमीनदारी बांध की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ जमींदारी बांध एवं सड़को में बने स्विलिस गेट की स्थिति का जिलाधिकारी के द्वारा गठित प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम द्वारा कर ली गई। तटबंध, स्विलिस गेट का निरीक्षण के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा अवलोकन के बाद उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि बाढ़ पूर्व प्रशासनिक स्तर से होने वाली सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का अवलोकन भी किया […]

कृषि कानून के विरोध में नारायणपुर में एनएच जाम कर किया प्रदर्शन ||GSNEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर-प्रखंड के एनएच 31 नारायणपुर चौक पर शनिवार को जनअधिकार पार्टी के विकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा नए कृर्षि बिल के विरोध में काला कानुन बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को किसानों के प्रति दमनकारी सरकार बताते हुए नारेबाजी की इस दौरान लगभग एक घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन बाधित रहा मौके पर भवानीपुर पुलिस भी पहुंच गई थी वहीं जाप समर्थकों का मांग है कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन राष्ट्रभर में इसी तरह चलता रहेगा. भारत सरकार कृषि बिल के नाम पर किसानों का शोषण कर रही है जो दमनकारी सरकार की पहचान है किसानों को […]

नवगछिया : किसान संगठन व विपक्षी दलों ने एसपी आवास के पास एक घंटे एनएच 31 को किया जाम || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : तीनों कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के आह्वान पर शनिवार को नवगछिया एसपी आवास के सामने एनएच 31 को विभिन्न किसान संगठन के द्वारा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों द्वारा करीब एक घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. प्रदर्शन में भाकपा-माले, राजद, सीपीआई, सीपीआईएम, कांग्रेस के अलावा मजदूर-किसान-छात्र-महिला संगठनों की भागीदारी देखी गई. चक्का जाम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी मंडल, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह गौरी शंकर राय, बिहार राज्य किसान सभा के जिला संयोजक निरंजन चौधरी, भाकपा के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, राजद के नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव, अखिल भारतीय […]

किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए पप्पू यादव ने सांसदों और मंत्रियों के साथ की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

दिल्ली 10 जनवरी: दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे किसानों के पक्ष में आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य किसानों के पक्ष में आम सहमति बनाना था। अपने संबोधन में जाप सुप्रीमो ने कहा की देश के अन्नदाता काले कानून के खिलाफ पूस की रात में सड़क पर हैं। उनकी मौत हो रही हैं। लेकिन सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। पप्पू यादव ने कहा की आज जरूरत है कि सभी राजनेता किसानों के साथ खड़े हो। किसान आंदोलन को अब जनआंदोलन बनाने की जरूरत हैं। यह सभी वर्तमान और पूर्व सांसद की जिम्मेदारी है कि इस […]

नारायणपुर : शहजादपुर में एनडीए ने लगाया किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष पवन यादव कीइ अध्यक्षता में एनडीए द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.मुख्यअतिथि विधायक ई शैलेन्द्र को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृर्षि कानून को पुरी तरह किसान हित में बताया और कहा इससे किसानों को व्यापारियों मंडी के बीच का बिचौलिए संस्कृति खत्म होगी जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है. मौके पर कुमार गौरव, पंचायत अध्यक्ष सिकंदर मंडल, वार्ड सदस्य मंगल पंडित, सतीश मंडल, अनिल मंडल, सुधीर मंडल, सुबोध मंडल, अजय रजक, तरुण किरण, पुनम देवी,देवाशीष बनर्जी सहित अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 02