May 26, 2021
नवगछिया में 440 लोगो की हुई जांच, 13 पोजेटिव ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया में मंगलवार को स्वास्थ विभाग की तीन टीम द्वारा कुल 440 लोगों का एंटीजन किसके माध्यम से कोरोना जांच किया गया। कुल हुए जांच में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नवगछिया के उजानी, बिंदटोली, एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया। नवगछिया के रामनगर बिंदटोली में एक, गोपालपुर के तीन, परबत्ता के एक, उजानी के पांच, नवगछिया शहर के चार लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को कोरोना संक्रमित संदर्भित दवा उपलब्ध कराते हुए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। DESK 04