Category Archives: कोरोना

पटना एम्स में 5 संक्रमित समेत 10 की मौत, पीएमसीएच के तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। पटना में मंगलवार को कुल 208 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 2281 हो गई है। संक्रमितों में भाजपा कार्यालय के 24 लोग, पीएमसीएच के 25, एम्स पटना के 28 व पटना सिटी से 19 शामिल हैं। वहीं, एम्स पटना में कुल 10 मरीजों की मौत हो गई, इनमें पांच कोरोना संक्रमित थे, […]

भागलपुर सेंट्रल जेल में जिस कैदी की मौत हुई थी वो निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के भागलपुर में विशेष केन्द्रीय कारा के मृत कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बदले अब शव को दाह-संस्कार के लिए परिवारवालों को सौंप दिया है। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है। जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि कैदियों को कोरोना जांच के साथ बुधवार से बंदी वार्ड को सेनिटाइज कराया जाएगा। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति नवंबर महीने से जेल में बंद था। सोमवार तड़के उसके सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत सामने आई थी। इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया, लेकिन 10 मिनट के अंदर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। […]

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में बढ़ेगी मुसीबत, अधिकांश बेड भरा

PUJA JHA0

भागलपुर जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब परेशानी बढ़ती जा रही है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू भी कोरोना संक्रमित मरीजों से भर चुका है। ऐसी स्थिति में अब यहां मरीजों को कहां रखा जाए यह समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके साथ ही कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस कारण यहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों को मंगलवार को बिना सैंपल लिये लौटा दिया गया । इसके साथ यहां जूनियर व सीनियर चिकित्सकों में भी ड्यूटी को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जूनियर डॉक्टर चाहते हैं कि कोरोना वार्ड में सीनियर चिकित्सकों की भी सेवा ली जाए। अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ड्यूटी चार्ट पर […]

नवगछिया में 15 लोग कोरोना पॉजीटिव, कोविड सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 15 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए है. जिनमें नवगछिया मुख्य बाजार के आठ लोग, नया टोला के चार लोग, शहीद टोला के दो लोग और नगरह के एक व्यक्ति शामिल हैं. सबों को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर ही कोरंटीन रहना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों से बांड भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर में खुलेआम घूमने लगे हैं कोरोना पॉजीटिव नवगछिया शहर में कोरोना पॉजीटिव खुलेआम घूमने लगे हैं. ऐसी स्थिति में नियंत्रण करने वाला कोई नहीं […]

रात में चुपके से जलाए जाते हैं कोरोना संक्रमितों के शव, पंद्रह हजार में बनती है बात GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना में कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर 15 हजार रुपया लिया जाता है. शवों को जलाने के लिए उसे लेकर परिजन को रात आठ बजे बुलाया जाता है. विद्युत शवदाह गृह को खराब बता कर लकड़ी से जलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. इसका चार्ज 20 हजार रुपया बताया जाता है. मोल-भाव करते-करते 15 हजार रुपया पर बात बनती है। 15 हजार में बनती है बात शवदाह गृह के संचालक के फेर में फंस चुके परिजन पैसा चुकाने को विवश हो जाते हैं. पटना में इलाज के दौरान दरभंगा के एक जविप्र विक्रेता की मौत मामले में परिजनों को इस रैकेट से वास्ता पड़ गया. काफी गिड़गिड़ाने पर 14 हजार रुपये परिजन को […]

नारायणपुर में कोराना संदिग्ध मरीज की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* कोरोना जॉच के लिए मृतक का लिया सैंपल नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या दो नारायणपुर निवासी मरीज समीर यादव(22) का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया.मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व यूपी से घर आया था. घर आने पर वह बीमार था.बीमार होने के बाद उसने बिहपुर थाना क्षेत्र के सौहरी गाँव में अपनी बहन के यहां रहकर उपचार करवा रहा था. लेकिन किसी को बताया नहीं उसे क्या बीमारी हुई है.क्षेत्र में चर्चा है कि समरा यादव को लिवर जौंडिस सहित कई गंभीर बीमारी थी। हालत बिगड़ने पर वह मधुरापुर के एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज करवा रहा था इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद वह पीएचसी नारायणपुर […]