Category Archives: कोरोना

टीका लगाओ, इनाम पाओ कार्यक्रम की हुआ शुरुआत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाओ, इनाम पाओ कार्यक्रम कि शुरुआत की गई, जिसके तहत टीका लगाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा , और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय पर टीका लगवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके बीच कई तरह के गिफ्ट दिए जाएंगे ,कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी प्रतिभा रानी और भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , इस दौरान डीडीसी ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव को लेकर जो व्यक्ति अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं ,वे लोग जल्द से जल्द टीका ले लें, जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके, और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा […]

कोरोना का तीसरी लहर ने दी दस्तक लेकिन भागलपुर की तैयारी हवा हवाई, न वार्ड तैयार ना अक्सीजन प्लांट ||GS NEWS

DESK 040

कोरोना की तीसरी लहर के संकेत भागलपुर जिले में भी मिल चुकी है। लेकिन जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा शहर के दोनों अस्पतालों में जो व्यवस्थाएं अब तक हो जानी थी उसमें सिर्फ हवा हवाई ही चल रही है। सदर अस्पताल की बात करें तो अब तक ना वहां ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो पाया न ही कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए जाने थे,उसका हैंडोवर नही हो पाय है। वहीं सदर अस्पताल में जब कोरोना को लेकर व्यवस्था के बारे में वहां के प्रभारी डॉ राजू से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी अभी मैंने पदभार संभाला ही है। जहां तक मेरी जानकारी है प्लांट बन कर पूरी तरह से तैयार है वार्ड में पाइप लाइन का कार्य चल […]

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले एएनएम सुनीता लागुरी और वेरीफायर पिन्टू कुमार, अमित कुमार को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि पीएचसी कर्मियों की बदौलत नवगछिया पीएचसी वैक्सीनेशन कार्य में जिला में नंबर वन का दर्जा प्राप्त कर रहा है।ऐसे मेहनतकाश कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए और आगे बेहतर कार्य करने के लिए लगातार ऐसे कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। DESK 04

कोरोना की तीसरी लहर में भागलपुर ने लगाई डवल सेंचुरी ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार भागलपुर में डबल सेंचुरी लगाई है और यह मंगलवार को बढ़ कर 210 तक पहुंच गई है, संक्रमितों में 37 शहरी हैं, जिनमें मायागंज अस्पताल के चिकित्सक, छात्र, जीआरपी और थाने के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, वैसे तो गाइडलाइन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है, लेकिन नागरिक ही उसमें पलीता लगा रहे हैं, वहीं खतरे की घंटी के बीच सिविल सर्जन उमेश प्रसाद शर्मा ने बताया तीसरी लहर के संक्रमण से निपटने के. लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयार है, कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में सौ बेड का वॉर्ड पूरी से तैयार है, सभी बेड […]

नवगछिया में 5470 लोगों ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया में 5470 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। इस संबंध में नवगछिया पीएचसी प्रभारी बरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 254 द्वूतीय डोज 635 ने कोविड शिल्ड का टीका लिया। 45 वर्ष से आयुवर्ग से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 50, द्वूतीय डोज 69 लोगों ने वैक्सीन का टीका लिया। 60 वर्ष से. अधिक आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 270 लोगों ने द्वूतीय डोज 473 लोगों ने कोविड शिल्ड का टीका लिया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने प्रथम डोज 95 द्वूतीय डोज 142 लोगों ने कोवैक्सीन का टीका लिया। 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों ने […]

नवगछिया : नम आँखों से श्रद्धालुओं ने दी माँ दुर्गा को विदाई, कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन हुआ ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : शारदीय नवरात्रि के मौके पर शक्ति की देवी माँ दुर्गा की दस दिवसीय पूजा का विधिवत समापन विभिन्न मंदिरों में मूर्त्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। इस शारदी नवरात्रि के मौके पर मेला पंडालों में किसी भी तरह की अशांति एवं श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए खुद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज विभिन्न थाना अध्यक्षों के साथ अलग-अलग मेला पंडालों का जायजा लिया इस मौके पर इन्होंने सैदपुर पंचगछिया रंगरा तेतरी भमरपुरा नवगछिया मेला पंडालों में पहुंचकर सीसी फुटेज कैमरा एवं मेले में मौजूद दण्डाधिकारियों के . साथ पुलिस पदाधिकारी के बारे में पूरी तरह जानकारी ली इस मौके पर इन्होंने सैदपुर दुर्गा मंदिर में सबसे बेहतर व्यवस्था को देखकर व्यवस्थापक को कई तरह के सुझाव […]

अन्य राज्यों से आये प्रवासियों के कोरोना जाँच व टीकाकरण के लिए किया प्रचार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा इन राज्यों से आए प्रवासियों के लिए कुरान और जांच व टीकाकरण हेतु गाड़ी के द्वारा घूम घूम कर प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार से ही गाड़ी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगों से लोगों से अपील किया जा रहा हैं कि जो भी लोग अन्य राज्यों से अपने गांव आए हुए हैं वैसे सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा आकर कोरोना जांच करा लें साथ ही अपने साथ आधार कार्ड भी लाएं ताकि वहीं पर आप कोरोना का वैक्सीन भी ले सके। Barun Kumar Babul

रंगरा : कोरोना वैक्सीनेशन डोर टू डोर सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविकाओं को कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में बीते मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर सर्वे को लेकर यह प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया था जिसमें बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के. कितने लोगों ने कोराना का वैक्सीन लिया और कितने लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया, इसकी रिपोर्ट तैयार करना है। सभी आशा और सेविका को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता सूची प्राप्त कर अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 191 लोगों का किया गया कोरोना जांच, सभी नेगटिव  ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को 191 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया है. जानकारी देते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन से किये गए कोरोना जांच में सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है . जबकि गुरुवार को ही कोरोना जांच के लिये 191 लोगों का आरटीपीसीआर सैम्पल लिया गया है. जिसका रिपोर्ट दो दिन बाद दिया जाएगा. डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिये लोग मास्क को अपने दिनचर्या में शामिल करें और जहां भी जाएं सोसल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें. DESK 04