Category Archives: कोसी

जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी किनारे भीषण कटाव, कटावरोधी कार्य ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में कोसी नदी असमय कटाव कर रही है। नवगछिया अनुमंडल के जहांगीरपुर बैसी में कटावरोधी कार्य पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और जमींदोज हो गया है। वहीं, कटावरोधी कार्य का निचला हिस्सा कोसी में समा गया है। असमय कटाव से ग्रामीण डरे हुए हैं और जिम्मेदारों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। कटाव पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। जल संसाधन विभाग कटाव को नजरअंदाज कर रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही और प्रशासन सुस्त रहा, तो हालात बिगड़ सकते हैं। कटावरोधी कार्य की स्थिति एक महीने में पूरी तरह से बदल गई है। वर्ष 2022-23 में हुए भीषण कटाव में 50 से अधिक मकान कोसी में समाहित हो गए थे। इसके बाद, […]

माघी पूर्णिमा के दिन बांका की एक वृद्ध महिला सुल्तानगंज गंगा घाट से लापता || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट से एक वृद्ध महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता महिला के पुत्र पप्पू यादव ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, माघी पूर्णिमा के दिन उनकी माँ, निमंती देवी (55 वर्ष), जो जनकपुर गांव, जिला बांका की निवासी हैं, गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ गंगा घाट पर आई थीं, लेकिन घर लौटने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद, पप्पू यादव के भैगना पिंटू कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 101

माघी पूर्णिमा के दिन जिच्छो पोखर में उमड़ी महिलाओं की भीड़ ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर (सुल्तानगंज) – माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम स्थित आर्दशनगर गांव के जिच्छो पोखर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर इस दिन महिलाओं की अधिक संख्या देखी जाती है, क्योंकि मान्यता है कि जिन महिलाओं को संतान नहीं होती, वे जिच्छो पोखर में स्नान करने से संतान की प्राप्ति करती हैं। मंदिर के भगत अशोक कुमार भगत ने बताया कि जो महिलाएं संतान सुख से वंचित होती हैं, वे जिच्छो माता की पूजा करके पोखर में स्नान करने के बाद संतान की प्राप्ति करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक कोई भी निसंतान महिला निराश नहीं हुई है। जो महिलाएं संतान प्राप्ति के बाद मंदिर में आकर बच्चों का मुंडन करती हैं […]

Noimg

पवित्र माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाई। अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा जल लेकर पूजा पाठ किया और अपने परिवार एवं देश की सुख-शांति और मंगलकामनाओं की कामना की। इस अवसर पर बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, पिपली धाम घाट, मुसहरी घाट, और बटेश्वर घाट समेत सभी प्रमुख गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर रहे थे। हालांकि, […]

Noimg

माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम में लगा कुंभ के जैसे मेला ||GS NEWS

DESK 1010

हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने लगाई डुबकी माघी पूर्णिमा के दिन लगा कुंभ के जैसे मेला, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान भागलपुर: सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने डुबकी लगाई। यह दिन खास रूप से धार्मिक महत्व रखता है, और बिहार, झारखंड सहित कई अन्य राज्यों से शिव भक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचे। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को गंगा जल अर्पित किया और जीवन में सुख-शांति की कामना की। अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के […]

Noimg

गंगा घाटों पर मौनी अमावस्या को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: मौनी अमावस्या के दिन भागलपुर के गंगा धाटौ सहित सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत कई जिलों से श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंच कर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाया । इसके बाद, भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कई श्रद्धालु पैदल देवघर के लिए भी रवाना हो रहे थे । अजगैवीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र गंगा घाट पर बैरिकेडिंग की गई थी एवं SDRF के साथ स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया गया था , ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बाईट – रूपेश कुमार, श्रद्धालु: “हम यहां आकर बहुत ही श्रद्धा से गंगा में स्नान कर रहे […]

Noimg

महाकुंभ में भगदड़: 17 की मौत, 40 से अधिक घायल, अमृत स्नान रद्द || GS NEWS

DESK 1010

प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिससे 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और एनएसजी की तैनाती कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संगम तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए मौजूद थे, जब अचानक अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई। लोग घबराहट में एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल और मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने […]

Noimg

पूर्व विधायक सह पूर्व सांसद सुबोध राय ने हनुमाना डैम खोलवाने से लाखों किसानों को किया लाभान्वित।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सुबोध राय ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हनुमाना डैम का पानी चांदन नदी में छोड़ा, जिससे लाखों किसानों को सिंचाई का लाभ मिला। किसानों ने सुबोध राय के इस प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और विधानसभा चुनाव में सहयोग करने का वादा किया। किसान भावेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक सुबोध राय के प्रयासों से चांदन नदी में पानी का अंबार आ गया, जिससे खैरिया, किशनपुर, अकबरनगर, शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों को अत्यधिक लाभ हुआ है। इस अवसर पर दर्जनों किसान मौजूद थे, जिन्होंने सुबोध राय को दुरभाष के माध्यम से धन्यवाद दिया और भविष्य में उन्हें विधानसभा चुनाव में […]

Noimg

कदवा में तारबूज की खेती करने आए युवक की कोसी किनारे कटाव की धसान में दब कर मौत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोर समीप कोसी नदी के किनारे एक युवक की लाश मिलने की खबर मिली है। जहां बताया जा रहा है कि मृतक सुबह शौच के लिए गया होगा। जहां कोसी नदी के किनारे धसान गिरने के बाद उसमें दब कर युवक की मौत हो गई है। मृतक भागलपुर जिले के टील्हाकोठी गांव निवासी नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर दियारा निवासी लक्ष्मण महततो के पुत्र संजीव कुमार महतो है। मृतक को तीन पुत्र व एक अविवाहित लड़की समेत चार संताने हैं। बताया जा रहा है कि मृतक संजीव का ससुराल मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगाम बिन्दटोली में हीरा लाल महतो के यहां था। जहां संजीव […]

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु डाक बम अगुवानी रवाना

AMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। AMBA