Category Archives: कोसी

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु डाक बम अगुवानी रवाना

AMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। AMBA

Noimg

पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु से कोसी नदी में लगाई छलांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से कोसी नदी में छलांग लगा दी. बताया गया कि पूर्णिया जिला के रूपौली थाना मोहनपुर निवासी सिंकदर मंडल के पुत्र पवन कुमार मंडल ने पत्नी से झगड़ा कर बाबा बिसुराउत सेतु पर पाया नंबर चार से कोसी नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने पाया नंबर चार के पास से मोटरसाइकिल व चप्पल बरामद किया है. कदवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचना दिया. पवन कुमार मंडल की पत्नी ने बताया कि वह बाइक लेकर घर से निकल रहा था तो उससे पूछा कि कहां जा रहे हैं. उन्होेंने बताया था कि बाजार जा रहे है. इस संबंध में कदवा थाना की पुलिस […]

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर – गंगा-कोसी के मध्य विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है. कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है. वहीं गुरुवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर मेला […]

Noimg

विधायक ने कोसी बाढ़ ग्रस्त हरिओ गांव का किया पैदल भ्रमण || GS NEWS

AMBA0

गांव में कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनी फरियाद नवगछिया। बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने बुधवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी बाढ़ ग्रस्त हरिओ गांव का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के बाद भगवती स्थान, ठाकुरबाड़ी हाई स्कूल और आंबेडकर चौक पर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या, राशन, आयुष्मान कार्ड, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा स्वाभाविक मृत्यु और दुर्घटना से मृत्यु होने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली पचास हजार और दो लाख रुपए की राशि समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने सभी योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों को समझाया और बिजली की समस्या पर शीघ्र अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। गांव में भगवती […]

Noimg

जुल्म के खिलाफ लडते हुए हज़रत इमामे हुसैन शहीद हो गए : मौलाना अबूल कलाम || GS NEWS

AMBA0

जलसे मे सीमांचल के हजरत मौलाना अबूल कलाम ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि हजरत इमामे हुसैन हमेशा जुल्म के खिलाफ रहते थे। दुनिया वाले को यह पैगाम दिया कि किसी जालिम के सामने झुकना नही है, उसका डटकर मुकाबला करना है। नवगछिया। बिहपुर जामा मस्जिद के सामने बुधवार को जश्न ए शौहदाए कर्बला कांफ्रेंस आयोजित किया गया। जलसे की सदारत बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी व जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। जलसे मे पूर्णिया के शायरे इस्लाम सावान रजा, भागलपुर के शायरे इस्लाम शमस तबरेज, शायरे इस्लाम नुर उद्दीन ने एक से बढकर एक हजरत इमामे हुसैन की शान में ऩाति कलाम सुनाया। […]

Noimg

कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA

Noimg

ख़रीक के लोकमानपुर में भीषण कटाव की सूचना पर पहुंचे बिहपुर विधायक || GS NEWS

AMBA0

कटाव स्थल का लिया जायजा युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया शुरू मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया। बिहपुर विधानसभा अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के जिलेबिया मोड़, छर्रापट्टी एवं सिमुलतला टोला कोसी नदी के भीषण कटाव का शिकार हो रहा है। कोसी का कटाव लगातार जारी है। अबतक दो दर्जन घर कोशी के आगोश में समा चुका है। तेज कटाव होने की सूचना मिलते ही बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र अपने दल के साथ कटावस्थल पर पहुंचे औऱ स्थिति का जायजा लिया। वही मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता को अविलंब बेड बार बनाने के लिए निर्देश दिए। वही अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते […]

Noimg

भागलपुर में कोसी का कहर जारी, तेज धार में सब कुछ बहा ले जाने को आमादा कोसी, महिलाएं गीत गाकर कोसी को मना रही || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है। जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया, लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे, तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं। महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं। AMBA