Category Archives: कोसी

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

नवगछिया में कोसी प्रलयकारी, खरीक से रंगरा तक मचा रही है तबाही || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – कोसी नदी की वेगवती धारा ने विगत दो दिनों में नवगछिया अनुमंडल में कोहराम मचा दिया है. खरीक के लोकमानपुर से लेकर रंगरा के जहांगीरपुर वैसी तक कोसी नदी तीव्र कटाव कर रही है. कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि देखते ही देखते तटों से सैकड़ों टन मिट्टी जलविलिन हो जा रही है. लोकमानपुर में छः से सात घर कोसी कटाव में बह गए जबकि रंगरा के जहांगीरपुर वैसी में चार घरों के कोसी कटाव में बह जाने की सूचना है. ठाकुर जी कचहरी टोला और पुनमा प्रताप नगर के कोरचक्का में स्थिति भयावह है. यहां कटाव के मुहाने पर आ चुके लोग अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे […]

नवगछिया प्रखंड के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी के भीषण कटाव में 7 लोगों का घर कोसी नदी में विलीन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी के भीषण कटाव में सात लोगों का घर कोसी नदी में विलीन हो गया हैं। ब्रह्मदेव सिंह, पप्पु सिंह, मकुल सिंह, जागों सिंह, प्रकाश सिंह, प्रसादी सिंह, लालू सिंह, संजय सिंह का घर कोसी नदी में कट गया। दुखो सिंह, वकील सिंह, सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह, अजय सिंह घर से समान निकाल कर घर तोड़ रहे हैं। दर्जनों लोगों का घर कटाव के मुहाने पर हैं। कटाव से भयभीत परिवार समान व अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी व जिलापदाधिकारी को फोन पर दिया गया था। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि इसी तरह कटाव होता रहा […]

कोसी के कहर ने मचाई तबाही, दस हजार परिवारों पर मंडरा रहा खतरा, पलायन करने को मजबूर || GS NEWS

DESK 04 B0

कटाव से पीड़ित ग्रामीणों ने कहा- घर के साथ साथ हम सभी परिवार कोसी नदी में समा जाएंगे सरकार और स्थानीय प्रशासन की भारी लापरवाही, इस बार कोसी की कटाव से बदल सकता है भूगोल भागलपुर के नवगछिया में गंगा व कोसी नदी भारी तबाही मचा रही हैं। दर्जनों गांव में कटाव हो रहा है। इससे लोग सहमे हुए हैं। तकरीबन 10 हजार परिवारों को विस्थापित होने के बाद भी दर्जनों गांवों में कटाव का खतरा मंडरा रहा है। रंगरा प्रखंड के मदरौनी जहांगीरपुर बैसी, नवगछिया प्रखंड के कोरचक्का, शोकचा में कटाव हो रहा है। सबसे खराब स्थिति जहांगीरपुर बैसी की है। वहां पर काफी तेज कटाव हो रहा हैं। गांव के मु. गफ्फार का कहना है कि कटाव निरोधी […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]

भागलपुर : कोरोना संक्रमण के दहशत के बीच कुलपति ने अपने संबोधन से लोगों में भरी एक नई ऊर्जा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में कोरोना कहर के बीच लोगों को इससे निपटने के लिए और उनको जागरूक करने के पश्चात उनके अंदर एक नई ऊर्जा जागृत के उद्देश्य से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ (प्रो.) नीलिमा गुप्ता ने बेहद ही भावुकता वाला अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है। कुलपति ने अपने वीडियो संदेश में सभी से इस भयावह संक्रमण का सावधानी पूर्वक डटकर मुकाबला करने की अपील की है। कुलपति ने कहा कि यह संक्रमण की दूसरी लहर है इसलिए हमलोग संभवतः पहले से ही संक्रमण के कहर में खुद को तैयार कर चुके हैं। जब पहले भी हमलोगों ने संक्रमण को दूर भगाया है तो इस बार इससे क्यों डरेंगे। कुलपति ने सभी से संक्रमण को नियंत्रित करने के […]

खरीक : कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

खरीक : नहाने गए कोसी नदी में डूबने से पांच युवकों में एक युवक कठेला निवासी अधिवक्ता शंभू चौधरी के इकलौते पुत्र आदित्य कुमार 19 वर्ष की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम की मदद से देर शाम लाश को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह आदित्य अपने चार साथियों संगम,छोटू,सौरव,और आयुष के साथ स्नान करने के लिए घर से बाहर निकला.पांचों साथी पहले तो इस्टेट ट्यूबेल में स्नान करने की बात कर रहे थे.कहीं भी स्टेट ट्यूबेल चालू नहीं होने से पांचों साथियों ने कोसी नदी में नहाने का निर्णय किया.कठेला गांव से तकरीबन 3 किलोमीटर उत्तर […]

नारायणपुर : कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी शबनम यादव को एसटीएफ ऩे दो गुर्गों व भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट पुलिस जिला नवगछिया में दियारा का आतंक और 25 हजार के इनामी अपराधी शबनम यादव को उसके दो सहयोगियों और बड़ी मात्रा में हथियार के साथ एसटीएफ और नवगछिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा गया । नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शबनम यादव के अपने गुर्गों के साथ बिहपुर के गरैया दियारा मे छुपे होने की सूचना मिली । जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूरे दियारा क्षेत्र की घेराबंदी कर कुख्यात को धर दबोचा गया . उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके दो सहयोगी अपराधी वकील यादव और श्रवण यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने […]