Category Archives: खरीक

बाइक लूटकांड में फरार कुख्यात अपराधी ऋषव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के कठेला मोड़ के पास बीते माह18 जून की रात हथियार के बल मेडिकल कर्मी का बाइक लूट करने के मामले में फरार चल रहे कठेला निवासी कुख्यात ऋषव चौधरी को बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा दियारा से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया.एस टीएफ ने गिरफ्तार कुख्यात को खरीक थाना लाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया. कुख्यात ऋषव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल भी जा चुका है.वह खरीक के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर भी गोली चलाने की मामले […]

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है। कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा। 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश‌ सहित बिहपुर बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने मेले का निरीक्षण किया। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है। मंदिर परिसर में स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास […]

Noimg

पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों के बीच संवाद का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

अतिक्रमण, जाम की समस्या,स्मैक नशा, सहित दर्जनों मुद्दे पर हुई चर्चा नवगछिया बाजार के पोस्टऑफिस रोड स्थित बाल भारती परिसर में रविवार को पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पवन कुमार सर्राफ ने किया. मंच संचालन बाल भारती के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि एसपी पुरण कुमार झा का नवगछिया बाजार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा ने मंजुषा पेंटिंग देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में नवगछिया एसपी, एसडीपीओ ओम प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुमन, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. नवगछिया नगर के कई व्यवसायियों ने […]

Noimg

ख़रीक थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

दिए जरुरी दिशा-निर्देश नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो […]

जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा नवगछिया नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो को सुनायी गयी. अपर लोक अभियोजक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि 29 जुलाई वर्ष 2020 को नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह दरवाजे पर सोये थे. रात्रि में गांव के ही सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो एवं विक्रम कुमार सिंह ने जान मारने की नियत से गोली चलाया, जो सुजीत कुमार सिंह के सिर में लगी. जिसका इलाज मैक्स अस्पताल पूर्णिया में किया गया. डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क खोल कर गोली बाहर निकाला गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उसमें मात्र एक […]

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

ग्रामीण बैंक के डिफॉल्टरों पर प्रशासन सख्त || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खरीक बाज़ार एवं थाना खरीक द्वारा संयुक्त रूप से लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बल के साथ मिलकर खरीक बाज़ार , मीरजाफरी, ध्रुवगंज, अठनियाॅ आदि गांवों में सघन छापेमारी एवं गिरफ्तारी अभियान शुरू किया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह एवं सहायक प्रबंधक राजकुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए, नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन […]