Category Archives: खेत खलिहान

नारायणपुर : शाहपुर में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया चौपाल में किसानों को कृषि समन्वय पंकज कुमार,किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार,किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसलों में लगने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किस प्रकार किया जाना है,अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसान कैसे प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ एमएसपी पर फसल खरीद की नई बिल को भी दर्शाया गया.किसान बिल किसानों के लिए कैसे फायदा होगा उसका वीडियो के माध्यम से दिखाया गया.मौके पर टिंकू मंडल श्रीवास्तव मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष द्रौपदी मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा के रूपेश कुमार,पंकज झा,किसान मोर्चा भाजपा शेखर मंडल ,सुशील मंडल,चंदन कुमार,रोहीत झा,अंगद मंडल,सुभाष कुमार रजक,सिकंदर कुमार डब्लू मंडल ,गीता देवी, रीता देवी सहित अन्य मौजूद […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में शिविर लगाकर पदाधिकारियों ने भूमि संबंधी विवाद का किया निपटारा || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गंगा नदी के गर्भ से निकली उपजाऊ जमीन पर कब्जे को लेकर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में लगातार दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान हो रही हत्या जैसी घटना को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस्माइलपुर में शिविर लगा कर भूमि विवाद को निपटाया. दोनों पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के जमीन संबंधी कागजातों को देखा. तदुपरांत मामले का निपटारा किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश विवाद गंगा नदी से निकली जमीन तो लेकर यहाँ है. किसी के पर्चे की जमीन को उसके पिता द्वारा किसी तीसरे को बेच दिया गया था. जिस पर वह अब अपना कब्जा बनाना चाहता है जमीन का खतियान किसी […]

गोपालपुर : कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सैदपुर पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार की दोपहर को कृषि विभाग व आत्मा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसमें किसानों को कृषि बिल 2020 ,कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पाद संगठन, रबी फसलों में कीट प्रबंधन, मिट्टी जाँच आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. किसानों को इस चौपाल में नई तकनीक की जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी,रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुँवर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी, अरुंधति चौधरी, आदित्य नारायण, लेखापाल राकेश कुमार ठाकुर व कार्यपालक […]

नवगछिया : ढोलबज्जा में किसान चौपाल लगाकर विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) भागलपुर के द्वारा सोमवार को पंचायत भवन परिसर ढोलबज्जा में रवि महोत्सव व किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जिसमें आत्मा योजना से समूह का निर्माण एवं उनसे से मिलने वाली लाभ एवं किसानों के प्रशिक्षण बकरी पालन, मशरूम उत्पादन व गोपालन जैसे अन्य योजनाओं के बारे में बताई गई. साथ हीं भारत सरकार के द्वारा पारित कृषि अधिनियम बिल 2020 के बारे में भी किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. जहां प्रखंड से आए हुए तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम, सहायक तकनीकी प्रबंधक शाहीन परवीन, प्रिया कुमारी, कृषि […]

अखिल भारतीय किसान सभा का केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना || GS NEWS

DESK 020

नवगछीया  : अखिल भारतीय किसान समन्वय सभा द्वारा कृषि नीति एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछीया अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले पूरे भारत में धरना धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. धरना में सभा को संबोधित करते महासभा के जिलासचीव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि मनुस्मृति की बात करने वाले मोदी सरकार द्वारा सामन्ती, पूंजीपतियों के पक्ष में किसान विरोधी तीन कानून और और बिजली कानून 2020 पास कर के किसानों पर दोधारी तलवार चला दिया गया  है. किसानों, निलहे किसानों और मजदूरों को आत्महत्या के  हालात में धकेल रही है. इसी नीति के खिलाफ किसान खाद्द सुरक्षा एवं कृषि की रक्षा के लिए किसान […]

कटिहार में जहरीले सांप ने व्यक्ति को डंसा, इलाज के लिए सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल तो डॉक्टर के छूटे पसीने || GS NEWS

DESK 04 B0

कटिहार में जहरीले सांप ने व्यक्ति को डंसा, इलाज के लिए सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल तो डॉक्टर के छूटे पसीने कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में खेत में जाफरी हटाने के दौरान एक व्यक्ति को एक जहरीले सांप ने डंस लिया । व्यक्ति ने उस सांप को पकड़ लिया और बोरे में बंद कर इलाज के लिए वह अस्पताल पहुंचा जहां सांप को देखकर चिकित्सक भी डर गए । पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के संबंध में घायल व्यक्ति प्रमोद महलदार ने बताया कि आज सुबह वह अपने खेत में जाफरी हटा रहा था इसी दौरान एक जहरीला सांप उसके उंगली में डंक मार दिया उसके बाद उसने उस सांप को पकड़कर […]