Category Archives: खेल कूद

शानदार शॉट खेलकर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के पुरानी पुलिस लाइन सह बाजार समिति मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ हुए नाइट मैच टूर्नामेंट का नवगछिया पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शानदार शार्ट खेल कर नाईट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । वही मौके पर भवानीपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई भवानीपुर के पूर्व दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ़ शिकारी शर्मा मेमोरियल फैंसी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसका प्रत्येक मैच रात्रि में चकाचौंध रोशनी के बीच होगी । वही उद्घाटन समारोह में अधिवक्ता नंदलाल यादव जदयू नेता त्रिपुरारी भारती राजद नेता विश्वास झा सहित कई अन्य मौके पर मौजूद थे । DESK 04 B

राज्यस्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और साथ ही बिहार कप में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब कराटे बालिका की टीम ने मारी बाज़ी 2021–22 // GS NEWS

DESK 04 B0

जोकि बांका में राज्यस्तरीय में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब की टीम अंडर U–14 मे –34केजी में सादगी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ने ब्रोंज मेडल शाहिना हमदानी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल U–17 +68केजी में नजराना नाज़(कन्या उच्च विद्यालय) ब्रोंज मेडल U–19 में –56केजी में जिकरा कैश (इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल और +68केजी में गैशिया (सी ई एकेडमी स्कूल) सिल्वर मेडल बिहार कप जोकि 27 मार्च को पटना बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल नौबतपुर, पटना में आरंभी हुआ था जिसमे तंजीमा तबस्सुम ने 10year’s +45kg में गोल्ड मेडल और सादगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया इन सभी के कोच और क्लब के डायरेक्टर और साथ ही जिला भागलपुर एसोसिएशन ऑफ कराटे की अध्यक्ष […]

मटका फोड़ प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन,बच्चे – बच्चियों के बीच हुए कई खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नाथनगर के नसरत खानी मोहल्ले मे बच्चे बच्चियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन नसरत खानी के वार्ड 11 के पार्षद सीता देवी के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। इस प्रतियोगिता में सुई धागा रेस, गुल्ली चम्मच रेस, बैलून रेस, अंगूर रेस, जलेबी रेस, नारंगी रेस, कुर्सी रेस के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन सभी प्रतियोगिताओं में आकर्षण का केंद्र रहा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन । बता दें कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मकसद बच्चे और बच्चियों में प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करना है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष होली के दूसरे दिन किया जाता है। वही बता दें […]

दो दिवसीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री स्टाइल खेल का प्रदर्शन // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडी स्थान के पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के मौके पर खेल के दूसरे दिन फ्री स्टाइल खेल खेला गया। इस खेल में सबसे अधिक 57 किलो के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार ने बताया कि खेल के दूसरे दिन 57 किलो से लेकर 125 किलो तक खेल खेला गया। बताया कि 61 किलो में कैमूर के मुलायम खिलवाड़ स्वर्ण पदक लिया तो वही पूर्णिया के अमर भारती ने सिल्वर खगड़िया के अमन कुमार ने कांस्य पदक जीता। 65 किलो में नवादा के नीतीश कुमार स्वर्ण पदक, भोजपुर के अभिषेक कुमार ने सिल्वर, बक्सर के सोनवीर […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार को तीसरा स्थान || GS NEWS

DESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हबले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महत्वपूर्ण मैंच में बिहार ने राजस्थान को लगातार दो सेटों में 35-18,35-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकी सेमीफाइनल में कर्नाटक से 35-22,35-29 से पराजित होने के बावजूद बिहार की जोड़ी ने तीसारा स्थान हासिल करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार प्री-क्वार्टर फाइनल में GS NEWS

DESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के ” पूल सी ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने एनसीआर दिल्ली को 35-24,35-28 से पराजित कर जीत का क्रम जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राजू कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार, अंकित कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि महिला वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की जोड़ी को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग के फाइव्स मुकाबले में गत वर्ष […]

नारायणपुर : फाइनल मुकाबले में नगरपारा विजयी || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: फाइनल मुकाबले में नगरपाड़ा विजयी हो गए। गुरुवार को नगरपारा के रामनाथ बाबा खेल मैदान में हो रहे टी-20 फाइनल में मरैया और नगरपारा की टीम पहुंची। जिसमें नगरपारा के कप्तान किशन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाया।जिसके जवाब में मरैया की टीम कुल 16.3 ओवर में 126 रन पर पूरी की पूरी टीम सिमट गई। इस तरह से नगरपारा की टीम विजई हुई। नगरपारा की टीम से सुमन ने 53 बॉल में 115 बनाया जिसमें 15 छक्के और 4 चौके शामिल थे, और किशन और विपिन ने 3-3 विकेट लिया।मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद अजय मंडल मौजूद थे। मैच पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह के देखरेख में हुआ। DESK […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के पुरूष व महिला दोनों वर्गों में बिहार की जीत || GS NEWS

DESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के ” पूल ए ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-32,35-29 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,प्रिया सिंह,पूनम कुमारी,युक्ता रानी,सोनाली घोष ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग के “पूल सी” के पहले लीग मैच में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 35-8,35-14 से एवं दूसरे मैच में बिहार ने गुजरात को 35-18,35-11 से पराजित किया। पुरूष वर्ग के मैंच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल […]

युवा समाजसेवी विजय यादव ने बी पी एस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर,मातृभूमि की रक्षा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले नाथनगर के दिवंगत नायक भवेश भाई ,प्रवीण भाई और सुमित भाई की स्मृति में आज भागलपुर के कर्णगढ़ सीटीएस मैदान में समाजसेवी विजय यादव के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार डॉक्टर एन के यादव, राजेश वर्मा, प्रीति शेखर ,बंटी यादव, प्रशांत विक्रम, नाथनगर इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन, ललमटिया थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किए l आज उद्घाटन सत्र में शो मैच भी खेले गए l इसके अलावे दर्जनों खेल प्रेमी सीटीएस मैदान में उपस्थित थे lबी पी एस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों ने हिस्सा लिया, यह […]

गोपालपुर पुलिस द्वारा विद्यालय में वॉलीवाल प्रतियोगता का आयोजन|| GS NEWS

DESK 04 B0

पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला के मैदान में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब गोपालपुर व धक -धक क्लब लतरा के बीच दारोगा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा क्लब गोपालपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया। विजयी टीम को कप्तान बिट्टू कुमार सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया। दारोगा दिनेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि दोनों ही टीम ने बढिया प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की घोषणा की। DESK 04 B