Category Archives: खेल कूद

पुलिस सप्ताह के तहत चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जे पी कॉलेज के टीम ने मारी बाजी ||GS NEWS

DESK 04 B0

जे पी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर रविवार को पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध को लेकर पुलिस सप्ताह समारोह के तहत चल रहे क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जेपी कॉलेज के कर्मी एवं एनसीसी टीम नारायणपुर के बीच खेला गया। जे पी कॉलेज टीम के कप्तान सुनील कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिय।एनसीसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब मे उतरी जे पी कॉलेज कर्मी के टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर छह विकेट से टुर्नामेंट पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति द्वारा जेपीकॉलेज कर्मी टीम को चैंपियन घोषित किया गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि प्राचार्य डा राजवंश यादव एवं दरोगा संजय कुमार मंडल के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। मैन ऑफ द […]

पुलिस सप्ताह समारोह के अंर्तगत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन|| GS NEWS

DESK 04 B0

जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर गुरुवार को बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दुसरे दिन टी- 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन पुलिस एकादश भवानीपुर एवं जेपी कॉलेज नारायणपुर के कर्मी के बीच रोमांचक मैच खेला गया।क्रिकेट मैच का उद्घघाटन जेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने फीता काटकर व बल्ले पर शॉट लगाकर शुभारंभ किया।पुलिस एकादश की टीम के कप्तान दरोगा संजय कुमार मंडल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 170 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी जेपी कॉलेज कर्मी की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से जीत दर्ज कर विजेता घोषित किया गया।निर्णायक की भुमिका पवन मंडल व बिनोद गुप्ता […]

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिभागी छात्रों के बीच थानाध्यक्ष ने पुरस्कार किया वितरण ढोलबज्जा: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर, कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे के द्वारा गुरुवार को मान्या पब्लिक स्कूल कदवा परिसर में, खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां खेल के जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर छात्र शिवम् कुमार, द्वितीय पर ऋषि कुमार व तृतीय स्थान सत्यम कुमार वहीं छात्रा में प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय ऋष्टी कुमारी व तृतीय स्थान स्वीटी कुमारी.चम्मच गिल्ली दौड़ में,प्रथम साजन कुमारी, द्वितीय मनीषा कुमारी व तृतीय मनीषा कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता में. अमन कुमार, अभिषेक कुमार, व साक्षी कुमारीवहीं रस्सी-कसी खेल के दोनों अलग अलग छोर पर लगे 10 लड़का व लड़की की टीम में लड़की विजेता टीम रही. जिसमें मनीषा […]

खेल खेल में हुए विवाद मे युवक की ईट पत्थर से कुचल कर की गई हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:- निवास मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनगंज गांव में एक 28 वर्षीय जय किशोर मंडल का सरकारी विद्यालय के प्रांगण में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान अपराधी ने ईट पत्थर से सर पर मार कर उसे घायल कर दिया, वह वहीं पर अचेत मुद्रा में चला गया तभी घरवाले उसे प्राथमिक उपचार के लिए रतनगंज हॉस्पिटल ले गए परंतु वहां के डॉक्टर उसे रेफर कर दिया , मायागंज जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई, बताते चलें कि रतनगंज का रहने वाला भगवान ताती का पुत्र दिहाड़ी मजदूरी करता था, उनकी शादी 2016 में ही हुई थी इनके एक लड़का भी था, यह भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया, पूरे परिवार में […]

बिहार राज्य जूनियर एवं सिनियर जूडो प्रतियोगिता आयोजित|| GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार राज्य जूनियर एवं सिनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन गोल्डन मार्शल आर्ट एकाडेमी, दल्लुचक, दानापुर (पटना) में 12 एवं 13 फरवरी को किया गया . जिसमें भागलपुर जिला से द इंस्टिट्यूट आॅफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट की टीम ने कुल 3 पदकों पे अपना कब्जा जमाया जूनियर बालिका वर्ग में-44 किलो भार में ऋचा सिंह कांस्य सिनियर बालिका वर्ग में-70 किलो भार में वैष्णवी शर्मा कांस्य सिनियर बालक वर्ग में-66 किलो भार में अमित कुमार ने कांस्य पदक जीता । उक्त जानकारी भागलपुर जिला जूडो संघ के महासचिव सह कोच रोहित खेतान ने दी!! DESK 04 B

दो दिवसीय वॉलीबॉल मैच का फाइनल लत्तीपुर ने जीता ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के सुदन टोला मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैचा रविवार को खेला गया।जिसमें 3-0 से लतीपुर की टीम ने जीता। लत्तीपुर बनाम घोंघा के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें लत्तीपुर में 3-0 से जीत हासिल कर घोघा को हरा दिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच जीरो माइल भागलपुर एवं सुदन टोला परबत्ता के बीच हुआ। जिसमें सुदन टोला परबत्ता की टीम 3-0 से मैच जीत कर जीरो माइल भागलपुर को खेल से बाहर कर दिया। फाइनल मैच लत्तीपुर एवं सुदन टोला के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने 3-0 से मैच जीत हासिल कर फाइनल पर अपना कब्जा बनाया। विजेताओं को स्थानीय मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस […]

टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया नें 32 रनों से जीता ||GS NEWS

DESK 040

भगवती क्रिकेट क्लब रंगरा में चल रहे टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम कुर्सेला के बीच खेला गया । कुर्सेला ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया । जवाब में नवगछिया पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। नवगछिया के बल्लेवाज़ कृष्णा की शानदार पारी 70 रन से नवगछिया ने 183 रनों का लक्ष्य कुर्सेला को दिया । जबाब में कुर्सेला ने खेलते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। मैच बहुत रोमांचक रहा ,एक समय ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला की झोली में जाएगी । जिस तरह से कुर्सेला के बल्लेवाज़ क्रिसले ने 86 रन की तूफ़ानी पारी खेली तो ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला […]

नवगछिया के तीनटंगा में खेल उत्सव का आयोजन, खेल से होता शारीरिक विकास बोले कन्हैया मंडल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मां सरस्वती मैदान में नमामि गंगे प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव 2021-22 का विधिवत उद्घाटन उपस्थित युवा नेताओं ने किया । मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है यही कारण है कि हर ग्रामीणों की शहरी हर तबके का बालक बालिका खेल से हमेशा जुड़ा हुआ रहता है । दियारा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन होता हैं । मौके पर उद्धघाटन में खेल अध्यक्ष राजकुमार रजक, जिला मंत्री मनोज मंडल, समाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल, दिलीप मंडल खेल व्यवस्थापक अमन कुमार उर्फ रोशन मंडल गौतम कुमार अरविंद कुमार गुरुदेव कुमार राजा कुमार छगोरी […]