Category Archives: खेल खिलाड़ी

Noimg

शिक्षक दिवस के मौके पर खेलगुरु प्रशिक्षक ज्ञानदेव कुमार को किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शिष्यों ने किया खेल प्रशिक्षक (गुरु) ज्ञानदेव का सम्मान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला मैदान पर शिक्षक दिवस के मौके पर खेल प्रशिक्षक( गुरु) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान करने बाले में अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,अविनास कुमार,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,आशीष कुमार, गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,अमित कुमार,मो0 सेफ अली,अभिषेक कुमार,अजीत कुमार,राजीव कुमार,आदित्य राज,मन्नू कुमार कुमार,रवि राहुल कुमार,बलराम कुमार,साक्षी कुमारी,अभिलाषा कुमारी,प्रज्ञा भारती,मौसम कुमारी आदि ने किया मौके पर सभी खिलाड़ियों ने कहा कि ज्ञानदेव कुमार सर् विगत तेरह वर्षों में बॉल बैडमिंटन खेल को काफी ऊपर तक पहुँचया है। इसका फल है कि इस खेल को राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय […]

Noimg

बेटियों ने ली आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

DESK 040

बिहपुर:पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गतइस्माइलपुर प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय मध्य विद्यालय में चल रहे 36 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण के समापन के मौके पर विद्यालय की छात्रा शिवानी कुमारी मनीषा कुमारी ,पूजा कुमारी ,नीतू कुमारी एवं मोनी कुमारी ने आत्म सुरक्षा का प्रदर्शन किया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम काफी फायदेमंद रहा। साथ – ही साथ हम अपना आत्मसम्मान की सुरक्षा इस कला के माध्यम से कर सकेंगे और बेहतर होता अगर यह प्रशिक्षण की अवधि 36 दिनों से ज्यादा कम से कम 100 दोनों का होता तो हम छात्राएं कराटे प्रशिक्षण से और लाभ प्राप्त कर सकते थे ।विद्यालय की वार्डन […]

Noimg

आज सम्मानित होंगे खेल प्रशिक्षक ज्ञानदेव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 वर्ष से खेल में दे रहे हैं योगदान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बालक व बालिका खिलाड़ियों के द्वारा मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है। इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है। इनका सम्मान जिले का सभी अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व जिला अस्तर के सभी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे।इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे। Barun Kumar Babul

Noimg

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना गर्व की बात – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

डीपीएस भागलपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते 18वाँ भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता नवगछिया ताइक्वांडो हॉल में संपन्न हुआ जिसमें की डीपीएस भागलपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी षष्टम वर्ग प्रिंस कुमार ने स्वर्ण एवं सप्तम वर्ग के ओम पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। वही षष्टम वर्ग के ऐश्वर्य प्रकाश, श्रेयांश तिवारी ,अयान समी और सप्तम वर्ग के शिवम राजा अष्टम वर्ग के दिव्यांशु नवीन ने रजत पदक जीता मार्शल आर्ट सीखने का छात्र छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और खुद को हमेशा फिट महसूस करते हैं और बीमारी से मुक्त रहते हैं। डीपीएस भागलपुर की प्राचार्या डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रों का ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन शुरू, दोनों वेगो में नवगछिया का जीत से आगाज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि पंडौल ( मधुबनी ) में प्रारंभ हुए 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में गत वर्ष के विजेता नवगछिया ने संघर्षपूर्ण मैच में दरभंगा को 35-30,32-35,35-27 से हराकर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पहले मैच में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने सारण को 35-15,35-25 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया। बालक वर्ग के मैच में नवगछिया की ओर से बिट्टू,गुलशन,पुष्कर,आशीष घनश्याम ने व दरभंगा की ओर से ऋषि,विकास,आदित्य ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग के मैच में वैशाली […]

Noimg

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में शुरू || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार टीम में नवगछिया के अजीत व सृष्टिमांचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 से 12 फरवरी तक बेगूसराय में प्रारंभ हो गया । इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि हाजीपुर में सम्पन्न हुए चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग से नवगछिया पुलिस जिला के अजीत कुमार व बालिका वर्ग से सृष्टि कुमारी का चयन बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के […]

Noimg

BALL BADMINTON : विश्वविद्यालय पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम मैंगलोर रवाना, टीम की कमान अंकित को || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय मैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर पुरूष टीम मंगलवार को मैंगलोर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने बताया पुरूष टीम इस प्रकार :- अंकित कुमार शर्मा(कप्तान),सूरज कुमार,मो0 सैफ अली,अभिनाश कुमार,पुष्कर कुमार,गुलश कुमार,अभिषेक कुमार,दिव्यांशु कुमार,रोहन कुमार व प्रणब  कुमार टीम कोच नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमारव मैनेजर डॉ0 विपिन कुमार मंडल सामिल हैं। टीम रवाना होने पर  टी0एम0बी0यू0 स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व सचिव रवींद्र पाल सिंह,कमर आजम,कीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी,नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,खेल परिषद के सहायक अभिमन्यु सिंह,अशोक पंडित,दिनेश मंडल आदि ने टीम […]