Category Archives: खेल खिलाड़ी

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार टीम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पटना से हावड़ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-  पुरूष वर्ग:-विनोद कुमार धोनी ( कप्तान ),अनिकेत कुमार ( वैशाली ),अविनाश कुमार (नवगछिया),मोनू कुमार,प्रशांत कुमार (पुलिस एकेडमी),अभिषेक कुमार (बेगूसराय) रोहित […]

नवगछिया में खिलाड़ियों को दिया गया प्रमाण पत्र ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया. जेम्स फाइटर ने बताया कि पिछले दिनों भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हुआ था. जिसमें एसपीएस प्रशिक्षण केंद्र के सात खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन परीक्षा दिया था. उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों ब्लू वन बेल्ट में प्रियांशु कुमार, प्रिया कुमारी, हरिओम कुमार, मीनाक्षी कुमारी, ब्लू बेल्ट में अनन्या वत्सलय, ग्रीन बेल्ट में भूपेंद्र कुमार, येलो बेल्ट में युवराज कुमार को प्रमाणपत्र दिया गया. मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं समाजसेवी रामसेवक भगत ने मौके पर खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया और हौसलाफजाई भी की. इस अवसर पर ताइक्वांडो जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, जिला सचिव जेम्स फाइटर, […]

T 20 टूर्नामेंट में दबंग सुपर किंग ने वेस्ट 11 रंगरा को 55 रनों से हराकर जीता फाइनल का खिताब ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा प्रीमियर लीग – 7 t 20 टूर्नामेंट में दबंग सुपर किंग ने वेस्ट 11 रंगरा को 55 रनों से हराकर फाइनल का खिताब जीता!दबंग सुपर किंग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाया दबंग के बल्लेवाज मो0 वाजिद ने विस्फोटक पारी 44 बॉल में शानदार 124 रनों की पारी खेली दबंग के साथी बल्लेवाज़ मोo फारुख ने 12 बॉल में 33 रन बनाया। जवाब में ईस्ट 11 रंगरा ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। विजेता टीम दबंग सुपर किंग को ट्रॉफी और 5100 का पुरुस्कार रंगरा प्रखंड के उप प्रमुख दिवाकर सिंह के द्वारा दिया गया। वहीं उप विजेता टीम ईस्ट 11 रंगरा को […]

भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के मौके पर हेमन ट्रॉफी जीतकर बिहार के नंबर वन जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवम टीम स्टाफ को किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के मौके पर उड़ान संस्था द्वारा हेमन ट्रॉफी जीत कर बिहार राज्य की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम बनने वाली भागलपुर जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं टीम स्टाफ को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सम्मानित किया गया। उड़ान संस्था की अध्यक्ष अरुणिमा सिंह ने खिलाड़ियों के और बेहतर परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए यह कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर की मेयर सीमा साह थीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में भागलपुर के शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा एवं बीडीसीए के सचिव डॉ आनंद मिश्रा थे। वहीं समाजसेवी सुमन सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में सीनियर वर्ग के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेमन ट्रॉफी 2022-23 का […]

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ||GS NEWS

DESK 040

गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मो. शमीम उर्फ मुन्ना व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा दाता की चादर पोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी।इस मौके पर उर्स कमिटी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को कमेटी कार्यालय में दाता के मजार की चादर भेंट करके सम्मानित किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष इरफान आलम,सचिव अबुल हसन,उप सचिव असद रही,मो. फिरोज,भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,कल्याण झा,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार,अविनाश कुमार,सन्नी कुमार,मो. सैफ अली,अजीत कुमार,मुकुल कुमार,अभिषेक कुमार,गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,सन्नी कुमार,सानू लाल, कुमार,रवि राहुल […]

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बालक टीम हुई खगड़िया के लिए रवाना // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे बालक खेल प्रतियोगिता 2021–22 के लिऐ रविवार को भागलपुर की टीम अंडर 14, 17, व 19 बालक वर्ग के खिलाड़ी खगड़िया के लिए रवाना होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । यह राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता 14 मार्च से 16मार्च तक हो रहा है। इसमें अंडर 14 के कोच कुंदन कुमार, अंडर 17 के कृष्ण मेहता, अंडर 19 के रोहित खेतान भागलपुर जिला टीम की घोसणा जिला खेल पधाधिकारी प्रमोद कुमार ने की।इस मौके पर भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू , महासचिव सेंसेई मनीश कुमार शर्मा मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला कराटे संघ भागलपुर के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू ने दिया। DESK 04 B

टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया नें 32 रनों से जीता ||GS NEWS

DESK 040

भगवती क्रिकेट क्लब रंगरा में चल रहे टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम कुर्सेला के बीच खेला गया । कुर्सेला ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया । जवाब में नवगछिया पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। नवगछिया के बल्लेवाज़ कृष्णा की शानदार पारी 70 रन से नवगछिया ने 183 रनों का लक्ष्य कुर्सेला को दिया । जबाब में कुर्सेला ने खेलते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। मैच बहुत रोमांचक रहा ,एक समय ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला की झोली में जाएगी । जिस तरह से कुर्सेला के बल्लेवाज़ क्रिसले ने 86 रन की तूफ़ानी पारी खेली तो ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला […]

नवगछिया के तीनटंगा में खेल उत्सव का आयोजन, खेल से होता शारीरिक विकास बोले कन्हैया मंडल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मां सरस्वती मैदान में नमामि गंगे प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव 2021-22 का विधिवत उद्घाटन उपस्थित युवा नेताओं ने किया । मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है यही कारण है कि हर ग्रामीणों की शहरी हर तबके का बालक बालिका खेल से हमेशा जुड़ा हुआ रहता है । दियारा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन होता हैं । मौके पर उद्धघाटन में खेल अध्यक्ष राजकुमार रजक, जिला मंत्री मनोज मंडल, समाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल, दिलीप मंडल खेल व्यवस्थापक अमन कुमार उर्फ रोशन मंडल गौतम कुमार अरविंद कुमार गुरुदेव कुमार राजा कुमार छगोरी […]

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष टीम वैशाली रवाना ||GS NEWS

DESK 040

टीम की कमान राहुल कोबिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला सीनियर पुरूष वर्ग बाल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरूष/महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है: राहुल कुमार(कप्तान),अंकित कुमार शर्मा(उपकप्ता ),अमन कुमार,गुलशन कुमार,अमित कुमार, मु.सैफ अली,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार व अविनाश कुमार हैं।प्रशिक्षक- घनश्याम कुमार व प्रबंधक-आशिष […]

राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के अंकित व सूरज का चयन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजकीयकृत मध्य विद्यालय,बीहट ( बेगूसराय ) में बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बिहार बाल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ।चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 126 पुरूष व महिला खिलड़ियों ने भाग लिया।इस चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 24 सदस्यीय संभावित बिहार पुरूष व महिला टीम की घोषणा की गई। बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग की राज्य टीम में अंकित कुमार शर्मा,सूरज कुमार (बिहपुर, नवगछिया) का चयन हुआ है। बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर ने बताया कि चयनित संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।पुरुष वर्ग में: अंकित कुमार […]