Category Archives: खेल खिलाड़ी

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ||GS NEWS

DESK 040

गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मो. शमीम उर्फ मुन्ना व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा दाता की चादर पोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी।इस मौके पर उर्स कमिटी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को कमेटी कार्यालय में दाता के मजार की चादर भेंट करके सम्मानित किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष इरफान आलम,सचिव अबुल हसन,उप सचिव असद रही,मो. फिरोज,भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,कल्याण झा,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार,अविनाश कुमार,सन्नी कुमार,मो. सैफ अली,अजीत कुमार,मुकुल कुमार,अभिषेक कुमार,गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,सन्नी कुमार,सानू लाल, कुमार,रवि राहुल […]

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बालक टीम हुई खगड़िया के लिए रवाना // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे बालक खेल प्रतियोगिता 2021–22 के लिऐ रविवार को भागलपुर की टीम अंडर 14, 17, व 19 बालक वर्ग के खिलाड़ी खगड़िया के लिए रवाना होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । यह राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता 14 मार्च से 16मार्च तक हो रहा है। इसमें अंडर 14 के कोच कुंदन कुमार, अंडर 17 के कृष्ण मेहता, अंडर 19 के रोहित खेतान भागलपुर जिला टीम की घोसणा जिला खेल पधाधिकारी प्रमोद कुमार ने की।इस मौके पर भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू , महासचिव सेंसेई मनीश कुमार शर्मा मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला कराटे संघ भागलपुर के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू ने दिया। DESK 04 B

टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया नें 32 रनों से जीता ||GS NEWS

DESK 040

भगवती क्रिकेट क्लब रंगरा में चल रहे टी 20 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम कुर्सेला के बीच खेला गया । कुर्सेला ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया । जवाब में नवगछिया पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। नवगछिया के बल्लेवाज़ कृष्णा की शानदार पारी 70 रन से नवगछिया ने 183 रनों का लक्ष्य कुर्सेला को दिया । जबाब में कुर्सेला ने खेलते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। मैच बहुत रोमांचक रहा ,एक समय ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला की झोली में जाएगी । जिस तरह से कुर्सेला के बल्लेवाज़ क्रिसले ने 86 रन की तूफ़ानी पारी खेली तो ऐसा लग रहा था मैच कुर्सेला […]

नवगछिया के तीनटंगा में खेल उत्सव का आयोजन, खेल से होता शारीरिक विकास बोले कन्हैया मंडल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मां सरस्वती मैदान में नमामि गंगे प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव 2021-22 का विधिवत उद्घाटन उपस्थित युवा नेताओं ने किया । मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है यही कारण है कि हर ग्रामीणों की शहरी हर तबके का बालक बालिका खेल से हमेशा जुड़ा हुआ रहता है । दियारा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन होता हैं । मौके पर उद्धघाटन में खेल अध्यक्ष राजकुमार रजक, जिला मंत्री मनोज मंडल, समाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल, दिलीप मंडल खेल व्यवस्थापक अमन कुमार उर्फ रोशन मंडल गौतम कुमार अरविंद कुमार गुरुदेव कुमार राजा कुमार छगोरी […]

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष टीम वैशाली रवाना ||GS NEWS

DESK 040

टीम की कमान राहुल कोबिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला सीनियर पुरूष वर्ग बाल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरूष/महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है: राहुल कुमार(कप्तान),अंकित कुमार शर्मा(उपकप्ता ),अमन कुमार,गुलशन कुमार,अमित कुमार, मु.सैफ अली,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार व अविनाश कुमार हैं।प्रशिक्षक- घनश्याम कुमार व प्रबंधक-आशिष […]

राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के अंकित व सूरज का चयन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजकीयकृत मध्य विद्यालय,बीहट ( बेगूसराय ) में बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बिहार बाल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ।चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 126 पुरूष व महिला खिलड़ियों ने भाग लिया।इस चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 24 सदस्यीय संभावित बिहार पुरूष व महिला टीम की घोषणा की गई। बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग की राज्य टीम में अंकित कुमार शर्मा,सूरज कुमार (बिहपुर, नवगछिया) का चयन हुआ है। बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर ने बताया कि चयनित संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।पुरुष वर्ग में: अंकित कुमार […]

🥋ताइक्वांडो फाइटर क्लब 🥊 के खिलाड़ियों द्वारा केक 🎂काटकर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस🖊️ // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शिक्षक दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो फाइटर क्लब के खिलाड़ियों द्वारा केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सह प्रशिक्षक जेम्स  फाइटर को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के द्वारा सम्मानित किया गया . ताइक्वांडो  प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करें उनका आदर करें और उनके बताए रास्ते पर चलें तब जाकर आपको आपके लक्ष्य प्राप्त होंगे क्योंकि शिक्षक हमेशा अपने छात्रों का प्रगति चाहते हैं और अपने परिवार का और अपने देश का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी गौतम यादव और पिंटू यादव कर रहे थे इस अवसर पर समाजसेवी रामसेवक भगत ,संजय यादव ,ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियांशु कुमार ,अर्जित कुमार ,अभिनव […]

नवगछिया : कब्बड्डी खिलाड़ी ने लगाया बिहपुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप //GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर के झंडापुर निवासी कब्बड्डी खिलाड़ी मनीष कुमार ने झंडापुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मनीष कुमार का कहना है कि वह झंडापुर बाजार में दुकान का संचालन करता है. लॉक डाउन को लेकर पुलिस दुकानों को बंद करने की हिदायत दे रही थी. वह अपना दुकान बंद कर चुका था लेकिन उसे एक ग्राहक से रकम लेना था. जब पुलिस लौट कर आयी तो उसके साथ मारपीट करने लगी. मनीष ने कहा कि उसने कई बार मारपीट न करने की आरजू मिन्नत की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुना और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. मनीष का कहना है कि उसके गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. इधर झंडापुर पुलिस से मामले में पक्ष […]

नवगछिया : बांका की टीम को हरा कर भागलपुर की टीम पहुंची सेमीफाइलन में || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बहत्तरा खेल महोत्सव 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को राइजिंग स्टार भागलपुर ने एसीसी बांका को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. टॉस जीत कर राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 389 रनों का टारगेट खड़ा किया. जवाब में उतरी एसीसी बांका टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट के खोकर पर 221 रन बना कर सिमट गयी. राइजिंग स्टार भागलपुर के आलराउंडर अनुभव को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेली और चार ओवर में गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटक लिए. मैच […]

नवगछिया : सातवें लीग मैच में राइजिंग स्टार विजयी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – खरीक के बहत्तरा में चल रहे खेल महोत्सव 2021 का सातवां लीग मैच राइजिंग स्टार भागलपुर बनाम विज़न क्लासेज के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जिला परिषद् प्रतिनिधि गगन चौधरी के द्वारा किया गया. राइजिंग स्टार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के 425 रन बनाए. राइजिंग स्टार के बल्लेबाज बिहारी ने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 142 रनो की पारी खेला तथा 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. जवाब में उतरी विज़न क्लासेज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 250 रन बनाई. राइजिंग स्टार के आलराउंडर बिहारी को मेन ऑफ़ द मैच […]