Category Archives: गंगा

पुनामा प्रतापनगर के कोरचक्का में स्थिति भयावह, विषहरी मंदिर समेत बड़ी संख्या में लोग कटाव के मुहाने पर || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के पुनामा प्रतापनगर के कोरचक्का गांव में करीब 500 मीटर तक कोसी कटाव की स्थिति भयावह है. कटाव के मुहाने पर आ चुके लोगों ने अपने अपने घरों से सामान निकलना शुरू कर दिया है. जबकि गांव के बिषहरी मंदिर पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर यहां बचाव कार्य शुरू करवाया गया है. लेकिन अंधेरा होते ही कार्य बंद कर दिया गया. कटाव स्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख़ प्रतिनधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, भाकपा माले जिला  कमिटी सदस्य सह  सरपंच प्रतिनधि गौरीशंकर राय, पंचायत समिति सदस्य  बिपिन ठाकुर ने गांव की स्थिति से जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया है. प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि यहां […]

स्वामी आगमानंद के निर्देशन में गंगा तट पर प्रारंभ हुआ वृक्षारोपण || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन एवं भागलपुर की सामाजिक संस्था तुलसी के संयोजन में शनिवार 2 जुलाई को जहान्वी गंगा तट हरित अर्पण कार्यक्रम के तहत जाह्नवी गंगा तट पर सैदपुर दुर्गा मंदिर के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जहां प्रमुख अतिथि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के. राज्यमंत्री तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने माता जहान्वी गंगा को नमन कर बरगद, पीपल, पाकर और गुल्लर तथा नीम के वृक्षों का पौधा रोपण किया। वहीं मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जहान्वी गंगा तट पर सवा लाख वृक्षों […]

रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, कटाव निरोधी कार्य हुआ प्रभावित  ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पिछले तीन-चार दिनों से विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो जाने से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण  गंगा नदी में चल रहे कटाव निरोधी कार्य भी बाधित हो रहा है.पत्थर  स्लोपिंग कार्य एवं मिट्टी कटिंग का कार्य बारिश के कारण कीचड़ हो जाने से कार्य करने में परेशानी हो रही है .तेज हवा के कारण करवाया गया बंडालिंग कार्य प्रभावित होने की बात कही जा रही है. जल संसाधन विभाग के अभियंता कहते हैं कि इस बारिश से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है .लेकिन थोड़ी सी परेशानी बढीहै.  गंगा के जलस्तर में भी मामूली रूप से वृद्धि हुई है. स्थानीय ग्रामीण विनोद मंडल, राजू मंडल वगैरह […]

गंगा तटीय इलाकों में वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर जब्त किया भारी मात्रा में जाल // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – विक्रमशिला गंगेटिक. डॉल्फिन आश्रयनी” में हानिकारक जाल से मछलियों का शिकार होने की सुचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर बाबू राम, उप पुलिस अधीक्षक शिवान्द सिंह ने नवगछिया और भागलपुर के गंगा तटीय क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हानिकारक जाल को जब्त किया गया. वन कर्मी एवं डॉल्फिन मित्रों का इस करवाई में अहम् भूमिका रही. वन विभाग ने दावा किया है कि इस तरह की कारवाई होने से असामाजिक तत्वों के साथ-साथ हानिकारक जाल जैसे मच्छरदानी जाल, महा जाल, कर्रेंट जाल को गंगा के दोनों किनारे तक घेर कर गैर-पारंपरिक तरीके से मछलियों का शिकार करने वालों पर अंकुश लगाया गया. वन विभाग ने मछुवारों एवम गैर-मछुवारों समुदाय से अनुरोध किया है कि पारंपरिक […]

अक्षय तृतीया के मौके पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी तट पर अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। अहले सुबह से ही बिहार झारखंड सहित कई अन्य पड़ोसी राज्यों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई। जिसके बाद मां गंगे की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार के सुख शांति के लिए कामना किया ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान एवं दान पूर्ण करने से सुख शांति समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है और यही कारण है कि आज के दिन गंगा स्नान बढ़-चढ़कर श्रद्धालु करते हैं। DESK 04 B

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया ||GS NEWS

DESK 040

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया। इस संबंध में कहलगांव कागजीटोला निवासी किशोर सहनी ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें बताया गया कि मेरे मुहल्ले के दर्जनों मछुवारे रमेश सहनी, सेवक सहनी, टुन्ना सहनी, मिथुन सहनी, सुनील सहनी व विनोद सहनी वगैरह अन्य दिनों की . तरह गंगा नदी में बुधवार को छोटी नाव से शिकारमाही करते हुए तिनटंगा घाट के पास मतरोजा धार के पास पहुंचे कि हथियार से लैस तीन अञात अपराधियों द्वारा पांच हजार रुपए प्रति नाव रंगदारी की मांग किया गया।नहीं देने पर मारपीट किया गया।थानाध्यक नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान […]

गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर DFO ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

दो दिन पूर्व इस्माइलपुर प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर के गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर सोमवार को भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस मौके पर इन्होंने डॉल्फिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इसकी जांच होगी। इसके पीछे जो भी व्यक्ति होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी। डीएफओ ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक, नवगछिया रेंज पदाधिकारी एवं डॉल्फिन मित्र से कई तरह की जानकारी लिया। जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मछुआरों एवं अन्य जल जीव के शिकार करने वालों के बारे में पूछा। डॉल्फिन के मुंह में लगे फंदे एवं बांस के बल्ले को […]

गंगा पार फुलकिया दियारा में कुख्यात टुन्ना यादव व उसके सहयोगियों ने किसानों को किया घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार फुलकिया दियारा में कुख्यात टुन्ना यादव व उसके सहयोगियों ने किसानों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल किसान इस्माइलपुर थाना के ब्रह्मचारी टोला निवासी महेंद्र मंड, उसका पुत्र अमित कुमार, अजय कुमार मंडल, जयराम मंडल के पुत्र पवन कुमार हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर किसानो के बीच भय का माहौल हैं। टून्ना यादव व उसके गुर्गे को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस के साथ झड़प हो गई। घटना की प्राथमिकी महेंद्र मंडल के बयान पर दर्ज की गई हैं। जिसमें घोघा के टून्ना यादव, लालू यादव, कारे यादव, सिंटू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। बताया गया कि आरोपित […]

मकर संक्रांति पर इस बार गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की नहीं लगी भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,बिहार में कोरोना जिस कदर पांव पसार रही है की तीसरी लहर को रोक पाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है, भागलपुर में कोरोना तीसरी सेंचुरी लगाने को तरबतर हो रहा है , आज मकर संक्रांति है , माना जाता है मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने पूजा अर्चना करने और दान करने का बड़ा ही महत्व है, इससे सभी पाप धुल जाते हैं ,इसी मान्यता को लेकर मकर संक्रांति पर लोग गंगा में स्नान करते हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत बिहार सरकार ने इस बार गंगा में स्नान करने के. लिए श्रद्धालुओं को सख्त मना किया गया है, इसका जीता जागता नमूना गंगा तट के किनारे दिखा,सचमुच तीसरी लहर से लोग इतने […]

भागलपुर : हुई खटपट और गंगा घाट मे प्रेमी युगल ने गंगा मे छलांग लगाकर दे दी जान ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा मे दो प्रेमी युगल में हुई खटपट युवक ने गंगा में लगाई छलांग मौके पर हुई डूबने से मौत। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एक साथ पहुंचे थे ।आपस मे विवाद होने पर युवक ने एकाएक गंगा में छलांग लगा दी जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई हैं। फिलहाल डूबे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर गंगा मे पुलिस पहुचकर युवती को अपने हिरासत में लेकर युवक के बारे में गहन पूछताछ कर रही है हालांकि लड़की कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है। DESK 04