Category Archives: गंगा

गोपालपुर: रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला में कई जगहों पर धसाव व कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

  गोपालपुर – गंगा नदी में रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला में धसान के साथ कटाव होने के कारण कई लूप बन गये हैं. जिस कारण दियारावासियों की धडकनें तेज हो गई हैं. बताते चलें कि इस वर्ष बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा झल्लू दास टोला में कटाव निरोधी कार्य के तहत करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य संवेदक जयप्रकाश साह से 1547 मीटर में बल्ला गाडकर जिओ बैग पीचिंग कार्य करवाया गया था ताकि दियारावासियों को कटाव का दंश नहीं झेलना पडे. परन्तु गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने पर करवाये गये कटाव निरोधी कार्य में पिछले कई दिनों से लगातार धसान के साथ कटाव हो रहा है.हालाँकि बाढ […]

गोपालपुर: स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में भीषण कटाव ,ध्वस्त हुए भाग को रीस्टोर करने की कार्य प्रारंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – बिंद टोली के निकट स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में मंगलवार की दोपहर को भीषण कटाव होने से जल संसाधन विभाग में हडकंप मच गया .सूचना मिलते ही बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह,अधीक्षण अभियंता ई मो जफर राशीद खान वगैरह कटाव स्थल पर पहुँचे. मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में बोल्डर पीचिंग कार्य कटाव निरोधी कार्य के तहत करवाया गया था. सोमवार की देर रात को लगभग तीस -चालीस मीटर में अचानक कटाव होने के कारण कराया गया बोल्डर पीचिंग कार्य तीस -चालीस मीटर धवस्त होकर गंगा नदी में समा गया . मंगलवार की दोपहर को वरीय अभियंताओं के निर्देश व मौजूदगी में बालू भरी बोरियों व हाथी पाँव […]

नवगछिया: इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह, 40 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. गंगा नदी पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड विभिन्न हिस्सों में बाढ पानी फैल गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 50 सेंटीमीटर ऊपर 32.10 मीटर पर बह रही है. खतरे के निशान से गंगा नदी के ऊपर होने से इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह हो गई है. बाढ़ में इस्माइलपुर प्रखंड की 40 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. हालांकि बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के बीच प्रशासन स्तर […]

नवगछिया: भाजपा नेताओ ने कहारपुर के कटाव पीड़ितों की सुनी समस्या GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत हरिओ पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं कहारपुर में हो रहे कोसी नदी के कटाव को झेल रहे पीड़ितों से भाजपा नेता मिले एवं उनकी समस्याओं को सुना. कटाव की स्थिति एवं कटाव से होने वाली परेशानी को देखने पहुचें भाजपा नेताओं को स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने कोसी नदी के हो रहे कटाव को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था करने की मांग की ताकि शेष बचे लोगो का घर कटने से बचाया जा सके. इसके अलावा स्थानीय लोगो ने बिजली आपूर्ति बहाल कराने, सरकार द्वारा मकान सह बगीचों के कटाव से हुए नुकसान से भरपाई कराने की मांग की।. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री […]

गोपालपुर: बाढ के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. निचले इलाकों व खेतों में बाढ का पानी होने के कारण पशु पालकों के समक्ष पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण तटबंधों व सडकों के किनारे रहने को विवश हैं. हालाँकि पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने की सूचना जल संसाधन विभाग से मिली है. फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से पचास सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.बताते चलें कि इस वर्ष इस्माइलपुर -बिंद टोली में बाढ व कटाव रोकने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग चालीस करोड रुपये […]

नवगछिया: गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी, तटबंध पर बढ़ा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– इस्माइलपुर में ने इलाके में फैला बाढ़ का पानी, स्थिति भयावह नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 60 सेंटीमीटर ऊपर 32.20 पर बह रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जल स्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद से तटबंध पर दबाब बढ़ गया है. इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या छह पर नदी के पानी का काफी दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद स्परों की लगातार मोनिटरिंग […]

नवगछिया: जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री ने नरकटिया तटबंध का किया निरीक्षण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने नरकटिया तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद कुमकुम देवी तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष तटबंध पर कटा शुरू होने के बाद तटबंध को बचाने के लिए अपना जी जान लगाते हुए सोनवर्षा, नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा आदि गांव के लोगों ने साहस व परिश्रम परिचय देते हुए बांध को ध्वस्त होने से बचाया. आज उन लोगो के परिश्रम एवं सरकारी मिशनरी के मशक्कत के बाद नरकटिया गांव को कटाव से बचाया जा गया. लेकिन उस कटाव में गांव के दर्जनों लोगों के घर कटाव में नदी में समा गए थे. […]

नवगछिया: गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह GS NEWS

Pinki Singh0

जल स्तर में वृद्धि से कामलकुण्ड सड़क काट, नए इलाके में फैला बाढ़ का पानीनवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में एकाएक तीव्रगति से वृद्धि आरंभ हो जाने के बाद अनुमंडल के कई गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. वर्तमान में गंगा नदी 31.88 मीटर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान 31.60 मीटर से 28 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद इस्माईलपुर बिंद टोली के बीच स्परों पर गंगा नदी का दबाव काफी बढ़ गया है. नदी […]