Category Archives: गंगा

गोपालपुर: बाढ के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. निचले इलाकों व खेतों में बाढ का पानी होने के कारण पशु पालकों के समक्ष पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण तटबंधों व सडकों के किनारे रहने को विवश हैं. हालाँकि पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने की सूचना जल संसाधन विभाग से मिली है. फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से पचास सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.बताते चलें कि इस वर्ष इस्माइलपुर -बिंद टोली में बाढ व कटाव रोकने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग चालीस करोड रुपये […]

नवगछिया: गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी, तटबंध पर बढ़ा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– इस्माइलपुर में ने इलाके में फैला बाढ़ का पानी, स्थिति भयावह नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 60 सेंटीमीटर ऊपर 32.20 पर बह रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जल स्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद से तटबंध पर दबाब बढ़ गया है. इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या छह पर नदी के पानी का काफी दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद स्परों की लगातार मोनिटरिंग […]

नवगछिया: जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री ने नरकटिया तटबंध का किया निरीक्षण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने नरकटिया तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद कुमकुम देवी तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष तटबंध पर कटा शुरू होने के बाद तटबंध को बचाने के लिए अपना जी जान लगाते हुए सोनवर्षा, नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा आदि गांव के लोगों ने साहस व परिश्रम परिचय देते हुए बांध को ध्वस्त होने से बचाया. आज उन लोगो के परिश्रम एवं सरकारी मिशनरी के मशक्कत के बाद नरकटिया गांव को कटाव से बचाया जा गया. लेकिन उस कटाव में गांव के दर्जनों लोगों के घर कटाव में नदी में समा गए थे. […]

नवगछिया: गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह GS NEWS

Pinki Singh0

जल स्तर में वृद्धि से कामलकुण्ड सड़क काट, नए इलाके में फैला बाढ़ का पानीनवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में एकाएक तीव्रगति से वृद्धि आरंभ हो जाने के बाद अनुमंडल के कई गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. वर्तमान में गंगा नदी 31.88 मीटर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान 31.60 मीटर से 28 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद इस्माईलपुर बिंद टोली के बीच स्परों पर गंगा नदी का दबाव काफी बढ़ गया है. नदी […]

गोपालपुर: गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि की दो सदस्यों की टीम ने किया इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण GS NEWS

Pinki Singh0

गोपालपुर – गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के उपनिदेशक अजय कुमार व सदस्य सी के लाल ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चालीस करोड रुपये की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों का अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान के साथ निरीक्षण किया.उन्होंने अधीक्षण अभियंता से विभिन्न स्परों पर कराये गये कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी विस्तार से ली . गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के सदस्यों ने कटाव से बचाव हेतु आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया.बताते चलें कि पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोला के बीच प्रतिवर्ष करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाये जाते हैं .परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता जा रहा है हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन व दर्जनों गाँव गंगा […]

Noimg

ढोलबज्जा: कदवा में, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी ढोलबज्जा: कदवा में, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की गई प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की मौत झड़कहवा के पुलिया समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई. दोनों युवक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला निवासी छुतहरू राय के पुत्र शलेश कुमार (18) व कपिलदेव सिंह के पुत्र सोनू कुमार (21) हैं. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी पुलिस के साथ पहुंचे एसआई संजय कुमार ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शलेश कुमार के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला. वहीं दूसरे सोनू कुमार के शव देर शाम तक नहीं मिल पाया था. मौत के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर […]

आज CM नीतीश कुमार 5024 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे GS NEWS

PUJA JHA0

सीएम नीतीश बुधवार को बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. वो राजधानी पटना से रिमोट के जरिए इस महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह पुल के जरिए छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा. इससे चार जिलों के दियारा इलाके में समृद्धि आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि इस महासेतु की लंबाई 1506 मीटर है. वहीं, इस पुल की चौड़ाई 15 मीटर है. इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं. पुल के चालू होने से 6 जिलों के लाखों की आबादी को आवागमन में आसानी होगी. कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटनबिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण मुख्यमंत्री कई जन […]

बिहपुर: कहारपुर में कोसी नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर : हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर में शनिवार को कोसी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हौ गई. मृतक व्यक्ति वार्ड नंबर 5 निवासी स्व लक्ष्मी सिंह का पुत्र पवन सिंह (40वर्ष) हैं. मिली जानकरी के अनुसार पवन कहारपुर के दक्षिण टोला में नदी किनारे शौच करने  के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. इस घटना को देख लोगों ने हल्ला किया तो काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये. मृतक के छोटे भाई बीक्कु सिंह उर्फ फोलटन सिंह ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया. मृतक की मां झाबो देवी व भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वही मुहल्ले की महिलाओं द्वारा […]

गोपालपुर : बह रहे रुपये गंगा और कोसी में, कट रहे गांव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेल रही है। कटाव के नाम पर सात अरब से अधिक रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बावजूद इसके हर वर्ष कई गांव इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। कई गांवों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। जनप्रतिनिधियों के स्तर पर जो पहल होनी चाहिए, वह हो नहीं पा रही है। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से गोपालपुर, रंगरा चौक, इस्माइलपुर व नवगछिया प्रखंड जुड़े हैं। इस्माइलपुर प्रखंड छह महीने तक पूरी तरह बाढ़ से घिरा रहता है। इस दौरान यहां का काम नवगछिया से होता है। बाढ़ व कटाव से अभी तक आधा दर्जन से अधिक गांवों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नवगछिया प्रखंड का पुनामा प्रतापनगर […]