July 18, 2020
गोपालगंज जिले में पांच दिन से झोपड़ी पर बैठा था युवक, नाव देखी तो चिल्लाने लगा- मुझे भी ले चलो GS NEWS
Barun Kumar Babul* युवक ने चिउड़ा खाकर किसी तरह पांच दिन गुजारे* मुखिया ने उसे जगरीटोला स्थित राहत शिविर में पहुंचाया गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तटबंध के अंदर बसे गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जान बचाने के लिए लोग सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर चले गए हैं। सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। इस पंचायत का एक युवक बाढ़ के पानी में फंस गया था। वह समय रहते नहीं निकल पाया। बाद में गांव में कोई नाव नहीं आई। युवक 5 दिन से झोपड़ी की छत पर बैठा था। शुक्रवार को एक नाव दिखी तो वह बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। हाथ हिलाकर कहने […]