Category Archives: गंगा

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी दिखा रही रौद्र रूप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ गांव में कटाव काफी तेज हो गया है। कटाव में गोविंदपुर मध्य विद्यालय का पुराना स्कूल कुछ दिन पहले ही कटाव की भेंट चढ़ चुका है। वही अब ग्रामीण अपना घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों के लिए निकल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है 2019 से ही गांव कट रहा है। जिसकी सूचना प्रशासन और सरकार को है। अधिकारी आते हैं देख कर जाते हैं। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। जिसके कारण गांव कटाव की भेंट चढ़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है […]

गोपालगंज जिले में पांच दिन से झोपड़ी पर बैठा था युवक, नाव देखी तो चिल्लाने लगा- मुझे भी ले चलो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* युवक ने चिउड़ा खाकर किसी तरह पांच दिन गुजारे* मुखिया ने उसे जगरीटोला स्थित राहत शिविर में पहुंचाया गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तटबंध के अंदर बसे गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जान बचाने के लिए लोग सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर चले गए हैं। सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। इस पंचायत का एक युवक बाढ़ के पानी में फंस गया था। वह समय रहते नहीं निकल पाया। बाद में गांव में कोई नाव नहीं आई। युवक 5 दिन से झोपड़ी की छत पर बैठा था। शुक्रवार को एक नाव दिखी तो वह बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। हाथ हिलाकर कहने […]

नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली में बह रही गंगा नदी मात्र खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर नीचे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र 54 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी शुक्रवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में 31.06 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60मीटर है। .हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने का दावा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.परन्तु जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से विभिन्न स्परों पर काफी दवाब होने लगा है बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष इ गिरिजानंद सिंह व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने विभिन्न स्परों व जमीनदारी बाँध का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये। Barun Kumar Babul

नवगछिया के साधुवा गावं में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा गांव में नहाने के क्रम भुवनेश्वर साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. दीपक के पिता का कहना है कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था. वह नाव पर चढ़कर बीच कोसी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इसी बीच नाव पलट जाने के कारण दीपक समेत चारों दोस्त अथाह जल में चले गए. उकसे तीन दोस्त खुद तैर कर बाहर आ गए तो दीपक अथाह जल में गुम हो गया. बाद में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना […]

गंगा एवं कोसी नदी में उफान कोसी खतरे के निशान के पार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

तटबंध बढ़ा दबाव, निचले हिस्से में फैला बाढ़ का पानी नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के उफान पर होने के कारण दोनों नदियों के मध्य स्थित नवगछिया पुलिस जिला पर बाढ़ ब कटाव का संकट मंडराने लगा है. कोसी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. कोसी नदी वर्तमान में खतरे के निशान 30.48 मीटर से 14 सेंटीमीटर ऊपर 30.62 मीटर पर बह रही है। जबकि गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 से महज 66 सेंटीमीटर नीचे 30.94 मीटर पर बह रही है। दोनो नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण जहां निचले इलाकों में नदी का पानी फैल गया है वहीं तटबंधों पर भी पानी का दबाव बढ़ने लगा है. कोसी नदी के […]

गंगा व कोसी नदी चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में प्रतिदिन लगातार वृद्धि होने से चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार है नदियाँ.मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नदियाँ चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान को छूने को बेताब दिख रही हैं.कोसी नदी में मदरौनी में 3048 से बढ कर 30.62 जलस्तर गुरुवार की शाम को हो गया.जो कि चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर अधिक है। .गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली मे चेतावनी स्तर से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.इन दोनें नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से गोपालपुर ,इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों के निचले भू -भाग में बाढ का पानी तेजी से फैलने लगा है.पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानें पर शरण […]

लोकमानपुर में 200 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, दहशत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी में उफान और नेपाल द्वारा अतिरिक्त वाटर डिस्चार्ज होने से खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मानपुर के तकरीबन 200 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोकमानपुर बालू टोला समेत निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने से दहशत हो गया है लोग अपने-अपने घरों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं। पिछले इलाके के घरों में तकरीबन 3 फीट से 4 फीट तक पानी प्रवेश कर गया है. लोकमानपुर के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने की मांग की है बाढ़ का पानी फैलने से पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.लोकमानपुर के बालू टोला […]

नवगछिया के इस्माइलपुर -बिंद टोली में चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा नदी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर के इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की सुबह गंगा नदी चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.हालाँकि जलस्तर के बढने के रफ्तार में कमी दर्ज की गई हैं स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में आधा सेंटीमीटर की बढोत्तरी हुई है.जबकि पहले 24 घंटे में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होती है। गंगा नदी का पानी तेजी से दियारा के मैदानी इलाके में फैलने लगा है.जिस कारण दियारा में बासा बनाकर रहने वाले पशुपालक किसान अपने -अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.डुमरिया चपरघट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि बाढ के हजारों एकड में लगी मकई की फसल में बाढ […]