Category Archives: गंगा

Noimg

सावन की पहली सोमवारी पर तिनटंगा जहाज घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत करारी तिनटंगा जहाज गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आसपास के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई जिलों के श्रद्धालु भी गंगा तट पर पहुंचे थे। कई श्रद्धालु सुबह से गंगाजल भरकर बृजलेश्वर धाम और अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे थे। तिनटंगा घाट के कुंदन महंत ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से गोताखोरों की व्यवस्था की मांग की है, क्योंकि पिछले दो दिनों में लगभग आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचाया गया है। AMBA

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर मधेपुरा पुरैनी बाजार का युवक डूबा, लापता || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया के महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी 20 वर्षीय कुंदन कुमार डूब गये. एनडीआरफ की टीम द्वारा लगातार उसकी खोज की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पांच बाइक पर 10 दोस्त आये थे. सभी महादेवपुर घाट से जल लेकर मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर को जल चढ़ाते. इसी दौरान नहाने के क्रम में कुंदन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया. परिवार वालों को फोन कर दिया गया है. लापता कुंदन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता ओम प्रकाश साह की पूर्व में ही मौत हो गई है. कुंदन मजदूरी कर और […]

Noimg

नवगछिया नया टोला के तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का दिया चेक || GS NEWS

AMBA0

घटना के महज 20 घंटे के अंदर नवगछिया सीओ द्वारा सौंपा गया चेक नवगछिया नगर परिषद के नया टोला के तीन युवक की नारायणपुर गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई । वहीं घटना के महज 20 घंटे में तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक नवगछिया सीओ द्वारा सौंपा गया। यह चेक थानाध्यक्ष नवगछिया, नगर परिषद नवगछिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव और पार्षद मुन्ना भगत द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर सभी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। बताते चले की तीन युवक नवगछिया अंचल के थे जिन्हें नवगछिया अंचलाधिकारी द्वारा चेक दिया गया वहीं चौथा युवक खरीक अंचल क्षेत्र का है जिसे खरीक के अंचलाधिकारी द्वारा दिया जाएगा। AMBA

Noimg

प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण हुई डूबने की घटना: प्रदेश प्रवक्ता राजद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नारायणपुर जहाज घाट पर हुए डूबने की घटना को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण इस तरह की घटनाएं हुई है। श्रावणी मेला को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था अगर रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती, इसके लिए मुख्य रूप से शासन प्रशासन दोषी है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश सरकार से मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। AMBA

Noimg

गंगा में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर रविवार देर रात घटी घटना मृतकों के घर मचा कोहराम नवगछिया। पुलिस जिला में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर गंगा में स्नान करने के दौरान बड़ा ही दुखद घटना घटित हो गया। जहां भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार/रविवार रात करीब एक बजे जल भरने गए 11 युवक (दोस्त) गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया। हो हल्ला सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सात युवकों को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया। जबकि चार युवक अथाह पानी मे समा गए। चारों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या 8 […]

शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है मड़वा के बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम || GS NEWS

AMBA0

अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के आस्था का है केन्द्र प्रत्येक वर्ष सावन माह मे लगता है भव्य मेला लाखों शिव भक्त चढ़ाते है जल नवगछिया। गंगा-कोसी नदी के मध्य स्थित बिहपुर के मड़वा गांव में विराजित बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है। सावन माह में यहां भव्य मेला लगता हैं। सावन के प्रत्येक सोमवारी पर यहां करीब 2 लाख से अधिक शिव भक्त जल चढ़ाने आते हैं। इनमें 50 हजार से एक लाख के करीब डाकबम होते हैं। जो सुल्तानगंज अगुआनी सहित स्थानीय गंगा घाटों से जलभर कर यात्रा कर यहां आते हैं। इसे बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर सुलेस गेट लगाने को लेकर राघोपुर सरपंच ने डीएम को दिया आवेंदन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट राघोपुर सुलिश गेट एवं बाढ़ का पानी निकासी के नाम पर लॉली पॉप साबित हो रहा है। बताते चले की 14 नं सड़क हाई लेवुल लत्तीपुर मुख्य मार्ग है। महादेवपुर गंगा घाट के बगल में एक सुलीश गेट बना हुआ है। यह सुलिश गेट से खरीक प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र का हजारों एकड़ जमीन में वर्षा के पानी का मुख्य निकास है। 2021 में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस सुलिश गेट का फाटक तोड़ कर निकाला गया था इसलिए की सीमेंट से बने पाइप को बिछाकर हजारों एकड़ जमीन में वर्षा का फंसा पानी आसानी से निकल सके। वही तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो पानी निकासी के लिए पाइप व न […]

Noimg

श्रावणी मास: गंगाघाटों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की अनदेखी || GS NEWS

AMBA0

आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। हम बात कर रहे हैं मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट की, जो अपनी गहराई के कारण खतरनाक घाट बना हुआ है। बैरिकेडिंग नहीं होने से कभी भी डूबने जैसी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां नियमित सैकड़ों लोग स्नान करते हैं। खासतौर पर श्रावण के महीने में यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होती है। यहां से गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करने जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच-आठ मीटर […]

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]