June 21, 2024
मछुआरों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, किया डॉल्फिन अभ्यारण का अनोखे अंदाज में विरोध || GS NEWS
AMBAभागलपुर: डॉल्फिन के संरक्षण को लेकर वन विभाग ने सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तक को डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र घोषित किया है और इस क्षेत्र में कई पाबंदियां भी लगा दी हैं। वन विभाग का साफ तौर पर कहना है कि सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तक डॉल्फिन अभ्यारण्य का क्षेत्र है, जिसमें कोई भी मछुआरे मछली नहीं मार सकते, जाल नहीं फेंक सकते, और बंसी नहीं गिरा सकते। अब सवाल यह उठता है कि मछुआरों का जो व्यवसाय मछली मारने का है और मछली मारकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने का है, वह अब नहीं करेंगे तो कैसे जीविकोपार्जन करेंगे। वन विभाग के इस तानाशाही रवैये से तंग आकर मछुआरों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है, और उनका प्रदर्शन भी काफी […]