Category Archives: गंगा

Noimg

श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर कमिश्नर नें विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक एवं गंगा घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर – 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, सीनियर एसपी आनंद कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी सुल्तानगंज नगर परिषद सभागार पहुंचे। वहां उन्होंने कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर मेले की तैयारी के विषय में जानकारी हासिल की और सभी विभागों को आने वाले 10 दिनों के अंदर तैयारी पूरी कर लेने का दिशा निर्देश भी दिया। बैठक के बाद सभी अधिकारी नमामि गंगे घाट पहुंचे और देश-विदेश से आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के दौरान […]

Noimg

खतरे को दावत दे रही है यह लापरवाही. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: गंगा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने के बावजूद सुल्तानगंज से अगुवानी पुल घाट पर ओवरलोडेड नावों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज हजारों यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। इससे पहले अगुवानी पुल से खगड़िया जाने के दौरान नाव हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी नाव पर ओवरलोडेड कर परिचालन किया जा रहा है। जिस रास्ते से नाव गुजरती है, वहां पुल हादसे के कारण गाद जमा है और उसे अब तक नहीं हटाया गया है। इसी रास्ते से नाव का परिचालन हो रहा है, जिससे नाव का आधा हिस्सा पानी में डूब जाता है। गाद के कारण पानी की गहराई की […]

Noimg

मछुआरों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, किया डॉल्फिन अभ्यारण का अनोखे अंदाज में विरोध || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: डॉल्फिन के संरक्षण को लेकर वन विभाग ने सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तक को डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र घोषित किया है और इस क्षेत्र में कई पाबंदियां भी लगा दी हैं। वन विभाग का साफ तौर पर कहना है कि सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तक डॉल्फिन अभ्यारण्य का क्षेत्र है, जिसमें कोई भी मछुआरे मछली नहीं मार सकते, जाल नहीं फेंक सकते, और बंसी नहीं गिरा सकते। अब सवाल यह उठता है कि मछुआरों का जो व्यवसाय मछली मारने का है और मछली मारकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने का है, वह अब नहीं करेंगे तो कैसे जीविकोपार्जन करेंगे। वन विभाग के इस तानाशाही रवैये से तंग आकर मछुआरों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है, और उनका प्रदर्शन भी काफी […]

Noimg

गंगा दशहरा के दिन हजारों भक्तों ने उत्तर वाहनी गंगा में लगाई डुबकी || GS NEWS

AMBA0

उत्तर वाहनी गंगा में डुबकी लगाकर मां गंगा को आम का फल फूल चढ़ाने से जीवन में मिलती है सुख-शांति, इसीलिए खासकर बिहार-झारखंड की महिलाओं की उमड़ी भीड़ भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में गंगा दशहरा के अवसर पर बिहार और झारखंड के हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। आपको बताते चलें कि आज के दिन मां गंगा के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेषकर महिलाएं गंगा स्नान कर मां गंगा को आम का फल और फूल चढ़ाते हुए उन्हें गंगा में प्रवाहित करती हैं। इससे जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है और सारे कष्टों का निवारण होता है। इसीलिए विशेषकर महिलाएं आज के दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना करने एवं गंगा स्नान करने के लिए बिहार और झारखंड से […]

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी: भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी ने किया नमामि गंगे घाट और कांवरिया पथ का निरीक्षण ||GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियों के मद्देनजर भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी ने जिला और प्रखंड के अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट और कांवरिया पथ का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सभापति राज कुमार गुड्डू और कार्यपालक पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार को गंगा घाट और शहर में सफाई और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पीएचडी विभाग के अधिकारियों और थानाध्यक्ष प्रिय रंजन समेत सभी विभाग के अधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। डीएम चौधरी ने मीडिया को बताया कि गंगा घाट पर पानी, बिजली, शौचालय, और पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है और सभी कार्य समय से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे […]

Noimg

तिनटंगा दियारा में गंगा ने बदला कटाव निशाना, अब कटाव के मुहाने पर झल्लू दास टोला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में बीते दो दिनों से कटाव में तेजी देखी जा रही है। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर कम हो रहा है कटाव की रफ्तार तीव्र होती जा रही है। बीते मंगलवार की देर रात्रि से हीं कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर कटाव का यह विनाशक रूप देख ग्रामीणों के बिच दहशत का माहौल व्याप्त होगया है। लिहाजा उतरती गंगा तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के अस्तित्व को हीं लीलने पर उतारू हो गई है। गंगा ने एक बार फिर बदला कटाव का निशाना————- वहीं दूसरी तरफ गंगा ने एक बार फिर कटाव का अपना निशाना देखते हीं देखते बदल लिया है। अब […]

Noimg

इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर 31.76 मीटर पर बह रही है. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. स्पर संख्या छह एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. कनीय अभियंता ने बताया कि दिनभर का कराया हुआ कार्य सुबह होते पानी में समा जाता है. जिससे रीस्टोरेशन में परेशानी हो रही है. ध्वस्त तटबंध को भी रीस्टोर करवाया जा रहा है. बंबू रोल व बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर तटबंध […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, तटबंध के रीस्टोरेशन कार्य लगातार जारी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पिछले 24घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 25सेंटी मीटर की वृद्धि होने के साथ गंगा नदी इस्माईलपुर-बिंद टोली में 31.45मीटर पर बह रही है. जो कि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि वरीय अभियंताओं की देखरेख में ध्वस्त हुए तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य युद्ध पर जारी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कटाव स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार से रीस्टोरेशन कार्य की जानकारी ली तथा उन्हें निर्भीक होकर कार्य कराने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वगैरह की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बरकरार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 […]

Noimg

बारिश के कारण बढ़ता जा रहा कटाव का दायरा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बीन टोली तटबंध पर बारिश के कारण कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. स्पर छह पर लगभग दो सौ मीटर में कटाव हो रहा है. वहीं स्पर के नोज एन पर भी कटाव हो रहा है. उसे भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कटाव के कारण बांध की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बारिश के कारण गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध पर हो रहे कटाव का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. कांग्रेस के […]