Category Archives: गणतंत्र दिवस

Noimg

भागलपुर में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह, मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया झंडोत्तोलन  || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में 76वां गणतंत्र दिवस सैंडिश कंपाउंड में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया। समारोह में कमिश्नर, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, SSP हृदय कांत, और जिले भर से हजारों लोग मौजूद रहे। संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के अंगीकरण और गणतंत्र बनने की ऐतिहासिक घटना को याद किया। उन्होंने इस दिन को भारतीय गणराज्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया और देश के हर नागरिक की भलाई के लिए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के नारे के साथ अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की बात की। मंत्री ने राज्य […]

Noimg

गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर । 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। साथ ही, भागलपुर नगर निगम के मेहतर टोला जोगसर में भी झंडोत्तोलन समारोह हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने शिरकत की। झंडोत्तोलन कैलाश हरि द्वारा किया गया, इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। संयुक्त निदेशक ने सूचना भवन में फहराया तिरंगा नवगछिया। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना भवन में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर प्रमंडल जनसंपर्क […]

Noimg

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में सलामी परेड और खेल प्रतियोगिता के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस ||GS NEWS

DESK 1010

सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय में नव NCC के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर परेड किया। एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयर पर्सन श्री हेम नारायण झा जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। तथा नव NCC के छात्रों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात चेयरपर्सन महोदय ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर खो -खो खेल हुआ। पुन: 100 मीटर रेस, बोरा दौड़, बाल एण्ड स्पून रेस, जलेबी दौड़, पेन होल्डिंग रेस, पिक अप बाल्स, रिवर्स रेस, बनाना रेस, राउंड राउंड एण्ड राउंड रेस, बैलून रेस, पगबाधा दौड़, आक्टोपस रेस इत्यादि का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के अंत में म्यूजिकल चेयर रेस हुआ जिसमें महिला अभिभावकों ने […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय नवगछिया में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने विद्यालय में झंडोतोलन किया और एनसीसी व स्काउट एंड गाइड बटालियन की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करते हुए उन्होंने विद्यालय के विकास कार्यों की चर्चा की और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय के शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, “घायल परिंदा है तू” और “आज दिल पर हाथ रख कर” जैसे गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, […]

Noimg

बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी सराहना ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह ट्रस्ट टी अजय कुमार रूंगटा, उपाध्यक्ष बी०एल० चौपारी, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, सदस्य पारस खेमका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में डॉ० बी०एल० चौधरी द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रगान के बाद विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर अजय कुमार रूंगटा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज, देश और व्यक्तिगत विकास के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को शिक्षा और नैतिक […]

Noimg

सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों में दिखा जोश || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य और कविताओं के माध्यम से भारत की एकता, विविधता और गौरवशाली संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने संविधान और देश के […]

Noimg

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, झांकी प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगाँव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी और निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर संबोधित किया। कार्यक्रम की सबसे खास बात झांकी प्रदर्शनी रही, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के रूप में प्रस्तुतियां दीं। यह झांकी विद्यालय परिसर से शुरू होकर 14 नंबर सड़क होते हुए लक्ष्मीपुर से गोसाईगाँव चौक तक निकाली गई। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। झांकी में कक्षा 9 की जयश्री भारत माता के रूप में, कक्षा 9 की मधु और कक्षा 6 की उन्नति लक्ष्मीबाई के […]

Noimg

गणतंत्र दिवस पर मालदा मंडल के स्टेशनों को तिरंगे के रंगों में सजाया || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने प्रमुख स्टेशनों को तिरंगे के रंगों से सजाकर देशभक्ति और गर्व की भावना को नई ऊंचाई दी है। मालदा टाउन, न्यू फरक्का, भागलपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, जंगीपुर रोड, राजमहल और पीरपैंती जैसे प्रमुख स्टेशनों को तिरंगे थीम की रोशनी से सजाया गया है। यह रंगीन रोशनी न केवल स्टेशनों की सुंदरता को बढ़ा रही है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर हर यात्री के दिल में गर्व और उत्साह का संचार कर रही है। मालदा मंडल इस पहल के माध्यम से यात्रियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को अनूठे तरीके से प्रस्तुत कर रहा है। यह पहल भारतीय संस्कृति और […]

Noimg

बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर ने एक मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक तोड़कर गायब कर दिया। मामले को लेकर ख़रीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी राजीव कुमार मंडल पिता ब्रजनंदन मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि दोपहर करीब 2:30 बजे रूपीए निकासी करने ग्रामीण बैंक आया था। लाल रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 10 वाई 2026 को बैंक के बाहर लगाकर बैंक के अंदर गया। वही 30 मिनट बाद जब बैंक से बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

नवोदय में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 आयु वर्ग के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्यनरत है। छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट: https:// navodaya.gov.in पर जाकर क्लास 6 में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभिभावक, शिक्षक, विद्यालय प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि भागलपुर जिले के पंजीकृत सभी विद्यालयों से पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्रों का नवोदय […]