Category Archives: गोपालपुर

ढोलबज्जा बाजार को किए गए सील को हटाकर, बाजार वासियों ने दुकान खुलवाने की कर रहे मांग GS NEWS

Pinki Singh0

जनप्रतिनिधियों ने ढोलबज्जा थाना में किया शांति समिति की बैठकढोलबज्जा: बाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजार को सील किए जाने के बाद अब वहां के बाजार वासियों व अन्य व्यवसायियों द्वारा सील हटाकर दुकान खुलवाने की मांग करने लगे हैं. ज्ञात हो कि 13 अगस्त को हीं नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने संक्रमण को लेकर ढोलबज्जा बाजार के बस स्टैंड, थाना चौक व भगत सिंह चौक को बस बल्ले लगाकर सील कर दिया था. सील किए जाने के 3 दिन बाद हीं वहां के बाजार वासियों का कहना है कि- कोरोना काल से हीं हम लोगों का रोजगार प्रभावित हो गया है. पूरी तरह बाजार को सील करने के बाद छोटे-छोटे व्यवसायियों का […]

नवगछिया: राजद के जिला प्रवक्ता पर जान लेवा हमला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा पर जान लेवा हमला होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में उन्होंने गांव के ही अखिलेश पोद्दार पर हथियार लहराते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगया है। विश्वास झा ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने रंगरा थानाध्यक्ष एवं एसपी व एसडीपीओ को वाट्सएप पर आवेदन भेज दिया है। सुबह थाना जाकर आवेदन देंगे। इस घटना के बाद उन्होंने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। घटना से वे काफ़ी डरे सहमे हैं उनोहनें कहा कि उनकी हत्या की साज़िश की जा रही हैं। Barun Kumar Babul

खरीक: अपराधियों ने थ्रीनट सटाकर डेयरी संचालक से पचास हजार लूटा GS NEWS

Pinki Singh0

खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर छठी मैया मंदिर के समीप कलबलिया पुल पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ध्रुवगंज के डेयरी संचालक रवि कुमार को थ्रीनट सटा कर पचास हजार रुपए की लूट कर ली.डेयरी संचालक रवि कुमार ने बताया कि वह पशुपालक को दूध लेने के एवज में रकम भुगतान करने गया था. लेकिन पहले से उस्मानपुर पुल पर घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ₹50000 लूट लिया.अपराधियों ने यह भी धमकी दिया कि किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत पीड़ित डेयरी संचालक देर शाम खरीक थाना पहुंचकर लूट की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. Pinki Singh

नवगछिया में धूमधाम से मना बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी में बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया । इसके साथ साथ विधि विधान से गणिनाथ जी का पूजा अर्चना कर उन्हें भोग लगाया गया एवं संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी कार्यक्रम किया गया। जिसमें गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया ने अपनी गायिकी से फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़े भक्तों को आनंदित किया . कार्यक्रम में साज पर नाल पर अरविंद कुमार साह, ऑर्गेन पर श्रवण कुमार एवं पैड पर भोलु कुमार थे । मौके पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि बाबा गणिनाथ जी के […]

धोनी का भाग्‍य भागलपुर से बदला था , पहला हेलीकॉप्टर शॉट यहीं लगाया था, लक्की रहा सैंडिस स्टेडियम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: भारतीय टीम के सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन, इनका हेलीकॉप्टर  शॉट आज भी भागलपुर वासियों को याद है। वर्ष 2004 में भागलपुर के सैंडिस स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप के दौरान धोनी ने पहला हेलीकॉप्टर शॉट लगाया था। उनके साथ रनर छोर पर खड़े बासुकी नाथ मिश्रा ने बताया कि विपक्षी टीम के गेंदबाज के यॉकर्र गेंद पर धोनी ने यह शॉट खेली थी। यह शॉट इतनी लंबी थी कि गेंद उस वक्त 150 मीटर का दायरा पार कर गया था। सर्किट हाउस में गेंद पहुंचा दिया। गेंद नहीं मिल पाया फिर इन्होंने दूसरी गेंद पर भी लागऑन पर जबरदस्त छक्का दिया। दरअसल धोनी के साथ बासुकीनाथ […]

भागलपुर: नगर निगम परिसर में झंडोतोलन के बाद पार्षद और निगम कर्मियों को संबोधित किया और जाने कौन-सी बड़ी खुशी की बातो पर चर्चा की GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नगर निगम परिसर में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन के बाद पार्षद और निगम कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि बरारी शमशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह चालू हो गया। इससे आम लोगों को अंतिम संस्कार में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली। हर वार्ड में एक एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया। टाउन हॉल और सैंडिस के विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना से 62 करोड़ रुपये का कार्य चल रहा है। जैन मंदिर मार्ग में जलजमाव की समस्या का निदान शीघ्र होगा। महामारी को लेकर निगम ने काफी कार्य किया। कार्यक्रम में डिप्टी […]

भागलपुर: डीएम मुख्‍य समारोह में बोले – लोगों के सहयोग से हराएंगे कोरोना को और जाने किन-किन चीजों पर चर्चा की GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: 74वें स्‍वतंत्रता दिवस पर भागलपुर का मुख्‍य समारोह सैंडिस कंपाउंड में हुआ। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस अवसर पर यहां झंडा फहराया। उनके साथ जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि लोगों के सहयोग और समर्थन से आने वाले समय में कोरोना हार जाएगा। वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैंडिस कंपाउंड में झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। अभी तक जिले में 50 हजार से अधिक टेस्ट कराए गए हैं। सभी प्राथमिक सामुदायिक प्रमंडलीय एवं जिला अस्पताल में एंटीजन कीट उपलब्‍ध करा दी गई है। इसके माध्यम से जांच की जा रही है। […]

भागलपुर: लोगों में उत्साह, तिरंगे के सामने कोरोना का डर भाग गया, हर साल की तरह इस बार कार्यक्रम नहीं हुए सैंडिस मैदान में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम भले ही न आयोजित किया गया हो, लेकिन मन में देशभक्ति का जज्बा लोगों में हिलोरे मारते दिखा। कोरोना ने कार्यक्रमों पर बंदिशें जरूर लगा दी है। लेकिन, देश की आजादी के जश्न में लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। सुबह बजे से ही लोग घरों से बाहर निकले। सैंडिस मैदान में हर साल की तरह इस बार कार्यक्रम नहीं हुए सैंडिस मैदान में हर साल की तरह इस बार कार्यक्रम तो नहीं हुए के बाहर छोटे मेले का नजारा जरूर दिखा। हर कोई देश भक्ति की रंग में नजर आए। लोग आइसक्रीम, गोलगप्पा चाट पकोड़े खाते दिखे। कोई मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तो कई तिरंगे को मोबाइल […]