Category Archives: गोपालपुर

नारायणपुर: रंगदारी, लूट व जानलेवा हमले के वांछित अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 नारायणपुर चौक के समीप जीविका कार्यालय के पास गुरुवार को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर एक वांछित अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कियाहै.गिरफ्तार अपराधी खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना अंन्तर्गत बन्देहरा निवासी कुख्यात अपराधी बालेश्वर यादव बताया जाता है। .पुछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर नारायणपुर में किसी रिश्तेदार के यहां आया था.भवानीपुर पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और 315 बोर की नौ जिंदा कारतूस बरामद की है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आश्य् की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी को स्वास्थ्य जांच के बाद शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तार अपराधी बालेश्वर यादव पसराहा थाना के रंगदारी, लूट व […]

नवगछिया: शराब माफिया के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक विदेशी शराब जब्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने बुधवार की देर रात नवगछिया के अजय ढाबा के पास एक ट्रक विदेशी शराब जप्त किया है. जिसमें 485 कार्टून लगभग 4346 लीटर शराब बरामद हुआ है. वही उत्पाद विभाग के अधीक्षक अरुण राय ने जानकारी दी की हमलोगों को गुप्त सूचना मिली की शराब का बड़ा खेप नवगछिया होकर जा रहा है. जलपाईगुड़ी से लखनऊ जा रहा है. उसी दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ तत्परता दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया. उसी दौरान एक ट्रक विदेशी शराब एवं ट्रक के चालक कर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा काफी प्रयास के बाद भी शराब माफिया का कारोबार थमने […]

गोपालपुर: सैदपुर को किया गया सील ,तिरासी में मिले दो कोरोना संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गुरुवार की दोपहर को सैदपुर गाँव को प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सील कर दिया गया.सैदपुर दुर्गास्थान के आगे पीडब्लूडी मुख्य सडक पर और गोपालपुर थाना के आगे बेरियर लगाया गया तथा सुकटिया बाजार जाने वाली सडक पर सैदपुर के हाथी चौक पर बेरियर लगा कर सैदपुर को सील किया गया .बताते चलें कि पिछले कई दिनों में लगभग एक दर्जन लोग के संक्रमित पाये गये थे. पीएचसी गोपालपुर द्वारा मध्य विद्यालय तिरासी में एक सौ लोगों की जाँच रैपिड एंटीजन किट से किया गया. मात्र दो कोरोना संक्रमित पाये गये.यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी. इधर इस्माइलपुर प्रखंड में भी छोटी परबत्ता में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच प्राथमिक स्वास्थ केंद्र इस्माइलपुर चिकित्सा […]

खरीक: तेज हवा और बारिश से केले की खेती को भारी नुकसान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक में 2000 एकड़ से अधिक की केले की खेती हुई बर्बाद खरीक :कोरोना की मार झेल रहे केला किसान की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. तेज हवा और मूसलाधार बारिश खरीक प्रखंड के केला किसानों को भारी नुकसान हुआ है.कई खेतों में 25 फ़ीसदी से 40 फीसदी फसल बर्बाद हो गए.ऐसे ही कोरोना की मार झेल रहे केला उत्पादक किसानों को उसका वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है.350 रूपए प्रति खांनी की दर से बिकने वाले केले का खानी महज 70 रुपये में बिक रहा है.किसानों से व्यापारी अब औने पौने भाव में केले की खानी खरीद रहे है.केला खेती का लागत मूल्य भी नही निकल रहा है.केले की खरीद केलिए व्यापारी नही मिल रहा है.बड़ी […]

खरीक में नये सीओ का स्वागत और पूर्व सीओ को दी विदाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक शिल्क भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन खरीक प्रखंड मुख्यालय के शिल्क भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर नये सीओ निशांत कुमार का स्वागत किया गया और पूर्व सीओ विनय शंकर पंडा को भावभीनीं विदाई दी गयी.सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खरीक अंचल के वर्तमान अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खड़े उतरने की कोशिश करेंगे.पूर्व सीओ विनय शंकर पंडा ने कहा कि प्रशासनिकपदाधिकारी नियम और कायदे से बंधे होते हैं और एक निश्चित दायरे में काम करना होता है.इसके लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है.हमें अंचल के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. वर्तमान बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि पूर्व सीओ […]

नवगछिया: शनिवार तक विभाग निर्बाध बिजली की आपूर्ति तय करे- नहीं तो होगा पुतला दहन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नगर सहित सभी प्रखंडों में बिजली की आंख मिचौली से लोग हकलान हैं. बिजली की स्थिति इन दिनों इतनी बदतर है कि मुश्किल से बिजली 8 से 10 घंटे ही मिलती है. राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से जहां आम जनजीवन परेशान है और लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद है. ऐसी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण लोग कोरोना के साथ-साथ गर्मी से परेशान हैं. विभाग द्वारा बिना सूचना के किसी भी समय शहर सहित सभी प्रखंडों की बिजली गुल कर लोगों को परेशान किया जा […]

नवगछिया: जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेगा सीएनजीएन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – कोरोना महामारी में जिस प्रकार लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता से जूझना पड़ रहा है. इसको देखते हुए संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. इस विषम परिस्थिति में आप नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. किसी मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होने पर संस्था ने अधिकृत रूप से अपने सदस्यों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है. नंबर इस प्रकार हैं. 9386257306 श्रीधर कुमार, 7050865155 चन्द्रगुप्त साह, 9470479808 अशोक केडिया, 7493936131 राजीव कुमार, 8789484913 विक्रम भुडोलिया, 7004509966 संतोष गुप्ता. Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा: के चौक-चौराहे पर घूम रहे कोरोना संक्रमित लोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा बाजार में इन दिनों कोरोना संक्रमित रोगियों में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन वहां के बाजार वासी व संक्रमित लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. बाजार की सभी दुकानें खुली रहती है तो, वही कोरोना के रोगियों भी खुद दुकान पर बैठकर अपनी दुकानें चला रहे हैं. कोई बिना किसी का प्रवाह किए बेफिक्र चौक-चौराहा पर घूम फिर रहे हैं. जिससे आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. ढोलबज्जा के अखबार विक्रेता विकास रजक एवं सुनील कुमार ठाकुर बताते हैं कि- कोरोना से संक्रमित दो लोगों गुरुवार के दिन सुभाष चौक पर करीब दो घंटे तक घूमते रहा तो, वहीं बाजार में दो कोरोना पॉजिटिव प्राइवेट डॉक्टर भी अपना क्लीनिक खोल कर […]