Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: फरार अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें थानाध्यक्ष : एसपी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एसपी ने थानाध्यक्ष के साथ की मासिक आपरध गोष्ठी, दिए निर्देश नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्रम की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती मौजूद थे. बैठक में नवगछिया एवं बिहपुर सर्किल के इंस्पेक्टर सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में एसपी ने थानावार कांडो की समीक्षा पुलिस पदाधिकारियों से किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि पुलिस जिले के सभी थानाध्यक्ष को लंबित कांडो में वांछित फरार आरोपियों को अभियान चलाकर यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। नवगछिया से जीरो माईल, टॉल प्लाजा, 14 नवर सड़क, जहान्वी चौक, रंगरा, गोपालपुर, भवानीपुर एवं खरीक थाना क्षेत्र में संघन गश्ती अभियान […]

ढोलबज्जा: बालू घाट पर चल रहे सड़क कटाव निरोधी कार्य को शराबियों ने रोका GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप कोसी नदी की तेज धारा से कट रहे सड़क को बचाने के लिए किए जा रहे कटाव निरोधी कार्य को वहां के चार-पांच शराबियों ने मिलकर काम को रोक दिया. कटाव स्थल पर काम करा रहे संवेदक मणिकांत यादव ने इसकी सूचना कदवा थाना, जिप नंदनी सरकार व अन्य पदाधिकारियों को दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कदवा थाने की पुलिस के साथ एसआई शिव बालक ने मामले की छानबीन कर दोषियों पर करवाई में जुटे थे. वहीं जिप नंदनी सरकार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थानीय मजदूरों के द्वारा पुनः देर शाम को काम शुरू करवाया. संवेदक मणिकांत यादव ने बताया कि- शराबियों का कहना था- सड़क से करीब एक […]

ढोलबज्ज: एडीएम ने कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एडीएम ने कदवा के बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन बांटने के लिए सीओ को दिए निर्देश ढोलबज्जा: भागलपुर एडीएम मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को कदवा पहुंच कर वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. जहां एडीएम ने सीआई अंबिका प्रसाद के साथ भरोसा सिंह टोला में बाढ़ की पानी से कटे सड़क व बालू घाट समीप कोसी नदी से हो रहे सड़क कटाव स्थल पर सड़क बचाव के लिए संवेदक मणिकांत यादव के द्वारा कराए जा रहे कटाव निरोधी कार्य को देख दिए कई दिशा निर्देश. उसके बाद पकरा टोला कदवा व खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी के अलावे अन्य गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिल उनकी समस्याओं को सुना. जहां पकड़ा टोला में ग्रामीणों ने […]

नवगछिया जिला वासियों से अपील – घर मे जरूर जलाएं पांच दिए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प- भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण जिलापार्षद कुमकुम देवी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए नवगछिया के सभी प्रबुद्धजनों खास कर महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि पांच अगस्त को अपने अपने घरों में पांच दिए जरूर जलाएं. कुमकुम ने कहा कि वर्षों बाद राम मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी. मंदिर वहीं बनाएंगे नारे के सूत्र वाक्य को चरितार्थ करने के लिये कितने रामभक्तों ने बलिदान दिया है. यह दिया राम भक्ति में कुर्बान होने वाले लोगों की भक्ति के सम्मान में और प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था व्यक्त करने का एक माध्यम होगा. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ यह एक सिर्फ मंदिर नहीं बन रहा है बल्कि सैकडों वर्ष पहले विदेशी आक्रमणकारियों […]

नारायणपुर: बाईक व ऑटो में टक्कर महिला जख्मी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास बाईक व ऑटो की टक्कर में हुआ.जिससे बाईक पर सवार महिला जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो नवगछिया की ओर से पसराहा की और जा रहा था.पीछे से अनियंत्रित बाईक सवार एनएच पर अचानक गड्ढा आने पर टेंपो चालक ने ब्रेक लगाया जिससे ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही बाईक से ऑटो में धक्का लग गया.जिससे बाईक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला का प्राइवेट अस्पताल मधुरापुर बाजार में इलाज करवाया.चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: तेलडीहा में सीओ ने बाढ़पीड़ितों के बीच बॉटे राहत सामग्री GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव में कोसी नदी के बाढ़ की चपेट में आने से जलमग्न हो गया है.भाजपा व जदयू नेता एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा लगातार मॉग पुर आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर मुखिया उमाकांत शर्मा, वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा के सहयोग से सरकारी स्तर पर 157 बाढ़पीड़ितों के बीच चुरा,चना चीनी, प्लास्टिक सीट सहित अन्य समान राहत सामग्री के रुप में दिया गया.साथ ही बाढ़ से पुरी तरह चारो और से पानी घिर जाने के कारण सरकारी स्तर से आवागमन के लिए एक नाव दिया गया है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: बलाहा में गड्ढे में डुबने से मासूम की मौतGS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या एक पंडित टोला में पोखरनुमा गड्ढे में बलाहा निवासी निरंजन पंडित के चार वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार का गड्ढे में गिरने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों ने डुबे हुए बालक को गड्ढे से बाहर निकाला व इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचा.जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित किया.प्रेम की मौत खबर सुनते ही मॉ निभा देवी सहित अन्य परिजनों दहार मार कर रो रहे थे. ग्रामीण परशुराम पंडित ने बताया कि मात्र एक पुत्र था जो भगवान को प्यारे हो गए.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृत बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रेम […]

रक्षाबंधन पर जीएस बेस्ट फोटो कंपटीशन में 631 प्रतिभागी हुए शामिल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भाई बहनों का सबसे पावन त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर पाठकों के लिए जी एस न्यूज़ द्वारा आयोजित बेस्ट फोटो कंपटीशन 2020 में कुल 631 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं । वहीं बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों एवं भारत के कई प्रांत से पाठकों द्वारा उनकी तस्वीर भेजी गई है । इस बाबत कार्यक्रम के संयोजक राजा जायसवाल, पूजा झा, अन्नु सिंह, मयूरी कश्यप, रीमा राज ने कहा कि परिणाम की तैयारी शुरू कर दी गई है । इसके लिए जल्द ही परिणाम तैयार कर संभवत 5 अगस्त को न्यूज चैनल के वेबसाइट पर क्रमानुसार परिणाम जारी कर दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए gs-news.in याgosaingaonsamachar.blogspot.com पर विजिट करें । प्रतियोगिता के […]