Category Archives: गोपालपुर

Noimg

नवगछिया के तेतरी के बाद गोपालपुर डुमरिया में आया मामला .. जीवित पिता को कर दिया सरकारी कागज पर मृत घोषित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : वर्तमान में कलयुगी पुत्र का दंश प्राकृतिक आपदाओं से भी बढ़कर होने लगा है । परवरिश में पले बड़े बच्चे अपने माता-पिता को जीवित में ही मृत घोषित करने में लगे हैं । संपत्ति और पैसे की चाहत आदमी को बिल्कुल गर्त की ओर ले जा रहा है और दबा रहा है । विगत वर्ष नवगछिया के तेतरी से एक मामला सामने आया था जहां पुत्र दिवाकर नारायण झा ने अपने सेवानिवृत्ति पिता परमेश्वर झा जिस समय जीवित थे को मृत्यु घोषित कर घर की 8 डिसमिल जमीन को बेच दी थी और खरीददार भी पड़ोसी ही थे । वही अब दूसरा मामला नवगछिया अनुमंडल के ही गोपालपुर प्रखंड से आया है जहां कलयुगी पुत्र ने मानवता के […]

फरार अपराधी राहुल यादव पर एक लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव भेजा गया मुख्यालय ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कुख्यात अपराधी हत्या,लूट व रंगदारी के विभिन्न मामलों के फरार नामजद अभियुक्त राहुल यादव पर एक लाख रुपये व लतरा गांव के शातिर अपराधी नवीन यादव जो कि हत्या ,अपहरण व लूट के कई मामलों में फरार चल रहा है तथा पश्चिम बंगाल में भी हत्या के मामले का नामजद अभियुक्त है पर पचीस हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.साथ ही तिनटंगा करारी के कामदेव यादव जो कि हत्या ,लूट व रंगदारी के कई मामलों का नामजद अभियुक्त है पर भी पचीस हजार रुपये के इनाम का प्रस्ताव भेजा गया है. DESK 04 B

Noimg

मेरे पास कई हथियार हैं मेरा शरीर ही हथियार है जो सामने आएगा फाड़ कर रख दूंगा – गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा में रहते हैं ,गुरुवार को उन्होंने फिर नया बयान देकर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी है ,सबसे पहले उन्होंने सम्राट चौधरी को जमकर कोसा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सम्राट चौधरी को ठगने का काम कर रही है और वह जो मुरैठा लगाए हुए हैं उन्हें दिनाय बीमारी हो गई है उसे छिपाने के लिए वह मुरैठा लगा कर रखते हैं । वही दूसरी ओर उन्होंने नवनियुक्त शिक्षक के त्योहार के समय छुट्टी नहीं देने पर कहा उन्हें अब छुट्टी की कोई जरूरत नहीं वह मन लगाकर काम करें साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा मेरे पास कई हथियार हैं मेरा शरीर ही एक हथियार […]

Noimg

आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर दीपावली, काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर गोपालपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गोपालपुर के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने की। वहीं बैठक में सबसे पहले वहां पर मौजूद बुद्धिजीवियों द्वारा दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार को धन्यवाद दिए। वहीं बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने काली पूजा में वहां पर मौजूद मेला समितियां को निगरानी करने का निर्देश दिए। कहा डीजे संचालकों एवं और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। लोक आस्था का पर्व छठ को खतरनाक घाट पर नहीं मानने की अपील किये। खतरनाक घाटों […]

Noimg

सिंधिया मकनपुर में हो रहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकनपुर गांव में श्री लाल जी मध्य विद्यालय के समीप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा । वही श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक स्वामी श्री देवर्षि जी महाराज के सानिध्य में 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत गीता अविरल गंगा धारा बह रही है । वही इस बाबत ग्रामीण अतुल चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन में शुक्रवार को कथा का वाचन किया गया वहीं शनिवार की संध्या झांकी की भी प्रस्तुति होगी शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा । DESK 04 B

Noimg

माता का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में शनिवार को सप्तमी तिथि को माता का पट खुलते ही माता का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड सैदपुर दुर्गामंदिर में उमड पडी। बताते चलें कि पांच करोड से अधिक की राशि से सैदपुर में माता के मंदिर का नवनिर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया हैं । माता की ख्याति दूर तक फैली हुई है। अतएव दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुगण अपना शीश नवाने माता के दरबार में आते हैं। संध्या समय युवतियों व सुहागिन महिलाओ द्वारा मंदिर पहुंच कर दीप जलाया जाता है। सप्तमी तिथि को कोहडा की बलि प्रतीक रूप में विधि विधान से किया गया। यहां वैष्णव पद्धति से माता की पूजा प्रारंभ से ही किया जाता है […]