Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गंगा कोसी के जलस्तर में लगातार घटना जारी ||GS NEWS

DESK 040

लेकिन अभी भी डेंजर एवं खतरे के निशान से ऊपर। कोसी नदी से कई गांव में बाढ़ का पानी घुसा नवगछिया गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर प्रखंड के विभिन्न दियारा क्षेत्र में गंगा कोसी के जलस्तर की कमी के बावजूद भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इन इलाकों में बाहर का पानी आ जाने से यातायात से लेकर के जनजीवन अस्त-व्यस्त है खास करके मदरौनी से लेकर के सधुवा चापर तक कई गांव में बाढ का पानी घुस जाने से लोग नाव एवं अन्य चीजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां पर लोग कृत्रिम तरीके का शौचालय बनाकर शौच करने के लिए मजबूर है।किसी भी तरह की व्यवस्था अभी तक प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है। मदरौनी […]

Noimg

देशी कट्टा से जान मारने का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी रंजना देवी पति रामानंद भगत ने लिखित आवेदन देकर अपने पडोसी संतोष साह उर्फ कारे पिता साव माखन साह ,गुंजा देवी पति संतोष साह मुकेश कुमार व संजीव कुमार दोनों के पिता महेश्वर साह तथा अचला कुमारी पर अपनी पुत्री डेजी कुमारी का सर ईंट से फोड़ने व शराब के नशे में बुरी नियत से कपडा फाडने तथा देशी कट्टा से जान मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है .अपने आवेदन में रंजना देवी ने लिखा है कि संतोष साह उर्फ कारे कहता है कि तुमको भगाने के लिये दस लाख रुपये मैंने रख दिया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा […]

Noimg

विधायक बनें सार्वजनिक मां काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को सार्वजनिक मां काली मंदिर बोतल टोला साहू परबत्ता की कमेटी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. मंदिर निर्माण कार्य को गति प्रदान कराने में विधायक गोपाल मंडल का भरपूर सहयोग रहा है. विधायक ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर विशेष अर्चना व भव्य मेला का आयोजन होगा. इधर, मंदिर के अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, जितेंद्र कुमार साहू, टुनटुन मंडल, पारसनाथ साहू, राजेश साह, होरिल शर्मा, नीतीश कुमार, नंदू मंडल, मुन्ना जायसवाल आदि ने विधायक गोपाल मंडल को बधाई दी है. DESK 04

मारपीट चली गोली, गोपालपुर थाने में कई लोगों पर मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोचाही गांव में एक पखवारा पूर्व मारपीट व गोलीबारी में घायल एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. वर्षा देवी पति रमेश कुमार मंडल के बयान पर गोपालपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि वर्षा देवी के बयान पर बोचाही गांव के पड़ोसी बिजेंदर मंडल, पिंटू कुमार, सिंटू मंडल, सविता देवी रिन्टू मंडल , मिहा देवी सहित अन्य लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है. रमेश मंंडल व उसके पुत्र बिजेंदर मंडल व उसकी पत्नी सविता देवी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. […]

Noimg

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ के साथ किया उच्च विद्यालय सैदपुर का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय ठाकुर ने डीपीओ नीतीश कुमार के साथ गोपालपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सैदपुर का निरीक्षण किया. डीईओ ने विद्यालय के जर्जर भवन एवं वर्षा होने पर छात्रों द्वारा छाता लगा कर पढ़ने का मामला प्रभात खबर में पहले पेज पर प्रकाशित होने के बाद यह कदम उठाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय का जीर्णोद्धार जल्द ही करवाया जायेगा. विद्यालय विकास मद की राशि एवं शिक्षा विभाग की राशि से विद्यालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विद्यालय में आधे-अधूरे भवन का तत्काल मरम्मत कराकर पठन-पाठन योग्य बनाने की जानकारी उन्होंने दी. डीईओ ने उच्च विद्यालय के निर्माण से लेकर के अभी तक के सभी अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने बताया […]

Noimg

गंगा के तेज बहाव में डूबे युवक मिला शव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा गंगा जहाज घाट पर बुधवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आए सिंघिया मकनपुर गाँव के निवासी 36 वर्षीय निलेश कुमार स्नान करने के दौरान गंगा के पानी में डूब गया था। जहां दूसरे दिन गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने शाम तक खोज की लेकिन युवक का पता नहीं चला। रात्रि 9:00 बजे पानी की सतह पर उपलाता युवक का शव घटनास्थल के थोड़ी दूरी पर मिला। सूचना मिलने पर परिजन गंगा घाट पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की 6 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और एक बेटा विशाल कुमार है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं देर रात तक गंगा घाट पर […]

Noimg

गोपालपुर के सिमरिया से एनएच-31 को जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी के दबाव से कट कर बही ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी विकराल रूप ले ली है. बुधवार की रात गोपालपुर के सिमरिया से एनएच-31 को जाने वाली सड़क आजमाबाद के पास बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कट कर बह गयी. जिससे 22 गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया है. लोगों के लिए अब आवागमन का जरिया सिर्फ नाव ही रह गया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे हीं लोग आवागमन कर रहे हैं. एनएच 31 तक जाने के लिए सड़क मार्ग से लोगों को 10 किमी घूमना […]

Noimg

अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत ||GS NEWS

DESK 040

गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे जहाज घाट करारी तीनटंगा नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी निलेश चौधरी (35) तिनटंगा गंगा करारी स्थित जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. हालांकि, घंटों बाद उसका शव नहीं मिल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डूबने के बाद तेज धार में शव को बहते हुए देखा गया. शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक जुटी रही.मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अमित कुमार चौधरी के पिता का दाह संस्कार करने लोग आये थे. दाह संस्कार के बाद सभी स्नान कर रहे थे, […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका वि‌द्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सलामी शस्त्र सह झंडोतोलन के बाद हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकन्दपुर में स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वि‌द्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा को बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात झंडोतोलन एवं स्कूल- कैडेट्स के द्वारा सलामी शस्त्र का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सभा को संबोधित किया । अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार से शुरू हुआ। गुरू और गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर प्रस्तुति हुई । जिसमें कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, देशना के नाही, चक दे इंडिया, मैं लड़ जाना, देश रंगीला रंगीला इत्यादि गानों पर बेहतरीन रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की गई। इसके अलावे शिक्षा प्रद, कॉमेडी, आजादी का […]