Category Archives: गोपालपुर

Noimg

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। तेजस्वी किड्स प्ले स्कूल तथा तेजस्वी पब्लिक स्कूल के निर्देशक वरिष्ट अधिवक्ता रीता कुमारी , संचालक सीपीएन चौधरी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की हम अपने विद्यालय में गरीब एवं असहाय बच्चों कुछ को पूर्व से ही मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे। संचालक सीपीएन चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही । बहुत ही कम समय में विद्यालय की तीसरी शाखा की स्थापना […]

Noimg

गेम खेलने के दौरान साथी की गोली से घायल किशोर की पीएमसीएच में मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गेम खेलने के दौरान साथी की गोली से घायल किशोर की इलाज के दौरान पीएमसीएच अस्पताल पटना में मौत हो गई. मृतक किशोर सिघिंया मकंदपुर के ही होमगार्ड जवान संतोष कुमार के पुत्र आकाश कुमार है.ज्ञातव्य हो कि गोपालपुर थाना के सिघिंया मकंदपुर चौक एन एच 31 पर मिठाई की दुकान में गेम खेलने के दौरान साथियों के द्वारा गोली मारने से आकाश कुमार घायल हो गया था. आकाश कुमार नवमी का छात्र है. होमगार्ड जवान एसटी एससी थाना में प्रतिनियुक्त है. बताया गया कि आकाश कुमार सिघिंया मकंदपुर चौक पर आनलाइन गेम खेल रहे थे. उसके साथ राजा कुमार भी गेम खेल रहे थे. गेम में आकाश कुमार ने राजा कुमार के एक आदमी को गोली मार […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के निचले इलाके में घुसने लगा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. सुकटिया बाजार सैदपुर सड़क मार्ग के महंत स्थान के समीप पानी घुसने से हडकंप मच गया. अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय पहुंचकर तत्काल वहां पर बोरा उपलब्ध कराने को कहा. इसके बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता के द्वारा महंत स्थान पहुंचकर बोरा डालने का काम किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर पानी का रिसाव आया है. जल संसाधन विभाग के सहयोग से रिसाव को बंद कराया जा रहा है.अंचलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. मगर, जलस्तर में वृद्धि से एक-दो दिन में निचले हिस्से […]

Noimg

विधायक के अनुशंसा पर दो सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर में गोपालपुर विधायक नरेंद कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दो नई सडकों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इस्माईलपुर के परबत्ता पंचायत के लक्ष्मिनिया गांव को मुख्य सड़क से जोडने हेतु 500 मीटर सड़क का निर्माण 61 लाख रुपये से किया जायेगा. दूसरी सड़क इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर व कमलाकुंड पंचायत में कांटीधार से जफरूदास टोला तक 1500 मीटर लंबी सड़क का निर्माण प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से निविदा के बाद करवाया जायेगा. वहीं इस बाबत गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि उनकी पहल जारी है गोपालपुर विधानसभा के वैसे गांव जिसका मुख्य सड़क से […]

बिजली की स्थिति सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री को लिखेंगें पत्र ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : बिजली की स्थिति सुधारने के लिए पूर्व राजद प्रवक्ता विश्वास झा ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था से भवानीपुर पंचायत के अलावा पूरा गोपालपुर विस क्षेत्र त्रस्त है. हर दूसरे या तीसरे दिन फेज का उड़ना, ग्रिड से खराबी, केवल तार का टूटना, ट्रिपिंग की समस्या जारी है. गर्मी व बरसात में लोग मोबाइल चार्ज व पानी तक के लिए तरस रहे हैं. पिछले दिनों 32 घंटे तक बिजली बाधित रही, तो मंगलवार शाम से गुल बिजली बुधवार को देर शाम तक नहीं आयी. लगभग 28 घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बाधित रही, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जेइ से लेकर पावर मेन या कंट्रोल रूम से सही जानकारी या निर्बाध बिजली संचालित […]

Noimg

गोपालपुर के डुमरिया में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रांगण में विशाल एकदिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया । शिव गुरु आध्यात्मिक परिचर्चा रूपी सागर में हजारों शिव शिष्य एवं अध्यात्म प्रेमियों ने गोता लगाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष प्रोफेसर रामेश्वर भाई ने कहा कि इस अलौकिक कालखंड में शिव ही एकमात्र ऐसे गुरु है जो सबों के गुरु हैं ।उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाकर हमारे मन एवं आत्मा को शांति मिलती है ।मगर परमात्मा तो हमारे अंदर है। गुरु की शरण में जाकर ही हम परमात्मा को पा सकते हैं और शिव ही इस ब्रह्मांड का सच्चा गुरु है ।आगे उन्होंने कहा कि नि:सहाय, गरीब एवं दीन […]