Category Archives: गोपालपुर

पीड़ितों के परिवार से मिले गौतम कुमार प्रीतम ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के बिन्दटोली से अजय पासवान की 12 वर्षीय बेटी के अपहरण मामले को लेकर गोपालपुर थाना में केस संख्या 523/22 के आवेदन के आधार पर 22 अक्टूबर 2022 को FIR रजिस्ट्रड किया गया है। मामले की सूचना सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के सोशलिस्ट नेता गौतम कुमार प्रीतम को फोन पर देकर सहयोग की अपील की गई। जिसे संज्ञान लेते प्रीतम अपने साथी इनोद पासवान के साथ पीड़ित परिवार के पास जाकर जानकारी ली। आसपास के लोगों के साथ अपहृत रक्तिमा कुमारी के माता-पिता व चाची ने कहा कि अपहरण करता अमर महतो के पिता जगन्नाथ महतो व अमर महतो की मां से जब हम पूछने हम उसके घर गये कि मेरी बेटी को आपसब भी खोजबीन करने में सहयोग […]

आटा चक्की मिल पर छठ पर्व का गेंहू पिसाने के दौरान चक्की के फीता में लड़की का बाल फंसा, घायल || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर गांव में छठ पर्व का गेंहू पिसाने के दौरान आटा चक्की मिल पर एक लड़की का बाल आटा चक्की के फीता में आ जाने से उसे गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं आटा चक्की मिल के चालक के द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि कृष्णा यादव की पुत्री आटा चक्की मिल में छठ के लिए आटा पिसाने के लिए गई हुई थी. लड़की का बाल आटा चक्की के फीता में आ जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गया. तत्काल आटा चक्की मिल को बंद कर बच्ची को बाहर निकाला गया.स्थानीय लोगों के द्वारा […]

नवगछिया में हो रहा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, 1 से 7 नवंबर तक बहेगी भक्ति रसधारा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आगामी 1 नवंबर से 7 नवंबर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । इस बाबत नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी भागवत कथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार यादुका एवं अमित यादुका नें मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र वर्मा, रमेश चौधरी, कमल टिबरेवाल, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरव गांगुली, उपस्थित थे । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय यादुका, सोनू शर्मा बैंगलोर,अजय शर्मा चेन्नई , मुकेश यादुका, दयानंद यादुका, का श्रवण यादुका,अरुण यादुका, मनोज चौधरी, […]

गोपालपुर के अभिया में काली मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके.. भीड़ बटोरने के लिए परोसी गई अश्लीलता || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर के अभिया में काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमके लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसा गया। गोपालपुर के अभिया में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए इसका मुख्य मकसद भीड़ इकट्‌ठा करना था। इस दौरान दर्शकों ने जमकर नोटो की बारिश की और यह बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आई। पुलिस के सामने बार बालाओं ने खूब लगाए ठुमकेअभिया में काली मेले में पुलिस के सामने परोसी गई अश्लीलता। वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत अभिया -पचगछिया के मुखिया पुत्र भी मंच […]

काली मेला देखने नेवालाल दास टोला से अभिया जा रही नाव कलबलिया धार में डूबी, चार शव बरामद, एक का चल रहा है इलाज || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माइलपुर के नेवालाल दास टोला व अन्य गांवों से अभिया और डिमहा गांव में आयोजित काली मेला नाव से जा रहे लोगों की नाव मालपुर कलबलिया धार के पास नदी में डूब गयी. इस हादसे में अब तक पांच लोगों को नदी से बाहर निकाला गया है. जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गयी है और एक महिला को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन लोगों के पूरी तरह से सुरक्षित निकाले जाने की सूचना है. मृतकों में नेवालाल दास टोला के निवासी अनिरुद्ध मंडल की पत्नी रंभा कुमारी, छः वर्षीय स्वीटी कुमारी, पुत्र 13 वर्षीय लक्ष्मण कुमार और विकास मंडल का पांच वर्षीय पुत्र सुमन कुमार है. जबकि सुमन कुमार की मां […]

अभिया गांव में गंगा किनारे स्थित वैष्णवी काली मंदिर में सैकडों वर्षों से होती है पूजा || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट पर स्थित 150 सालों से हो रही है मां काली की पूजा यहां तांत्रिक विधि से मैया की पूजा की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि सैकडों वर्षों से फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था. लेकिन 1934 ईस्वी में गंगा कटाव होने के कारण मेढ को अभिया गांव में स्थापित किया गया. पुराने मंदिर की लकड़ी के बने समानों को बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नये मंदिर का गांव में निर्माण किया किया गया. उसी समय से अभिया गांव में वैष्णवी काली मैया की पूजा होने लगी. मंदिर के स्वायत चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली है. […]

शराबियों के घर चिपकेगा पोस्टर करेंगे लोगों को जागरूक : नवगछिया एसपी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय के आलोक में अब शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाने की तैयारी शुरू की जा रही है एसपी ने बताया कि जिन जिन शराबियों को अभी तक पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है शराब व्यापार करने वाले से लेकर शराब खरीदने एवं पीने वाले के घर पर उसे शराब से होने वाले नुकसान को लेकर के. पोस्टर चिपकाया जाएगा शराब किस तरह से परिवार को नुकसान करता है यह पोस्टर में विशेष तौर पर बताया जाएगा एसपी ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर थाना के लगभग 65 शराबियों की सूची के तहत सभी के घर पर विशेष तौर पर पोस्टर चिपकाने का निर्देश […]