Category Archives: गोपालपुर

विक्रमशिला सेतु पर सर्किल इंस्पेक्टर को किया गया जाम से मुक्ति के लिए प्रतिनियुक्त || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुरकाली पूजा के दौरान भागलपुर नवगछिया के बीच विक्रमशिला सेतु पर किसी तरह का जाम न लगे इसके लिए भी तैयारी किया गया है उन्होंने बताया कि टीओपी स्तर से पुलिस बल नियुक्त रहेंगे ही विशेष तौर पर परवत्ता एवं इस्माइलपुर पुलिस के साथ नवगछिया सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. कहीं पर भी किसी तरह का बाहर से आने वाली गंगा स्नान करने वाले यात्रियों के लिए विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था क्या गया है. ट्रैफिक व्यवस्था इस स्मूथ रहे, इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर लिया है. मालूम हो कि विक्रमशिला सेतु के दोनों गंगा किनारे मधेपुरा कटिहार पूर्णिया अररिया सहरसा सुपौल सहित कई जिलों के लोग करने छठ पर्व के […]

बीडीओ ने किया सैदपुर पंचायत में डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुरबीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार की दोपहर को सैदपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन किया. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि कूडा निस्तारण हेतु चयनित पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डबलू एसपी का निर्माण किया जा रहा है.मौके पर प्रखंड समन्वयक विकास कुमार सिंह, आशीष कुमार, वार्ड सदस्य अमर कुमार, मुरारी कुमारी,वचनेश्वर सिंह, प्रमोद पंडित सहित बडी संख्या में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

तेजस्वी स्कूल के बच्चें ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

तेजस्वी पब्लिक स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी के संयोजन में किया गया । विद्यालय के छोटे बड़े बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय से सात ग्रुप ने भाग लिया, बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल खुलने के बाद पारितोषिक पुरस्कृत खूबसूरत और किया जायेगा। प्रतियोगिता में चंदन, प्रियांशु, प्रशांत, आयुश, दिव्यांशु, तेजस्वी, गौरव, अर्पित, अमरजीत, साक्षी, रूही, जयश्री, अंक, वैभव, अराध्या, उन्न्ती, ओमकार, हिमांशु एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिका गण मौजूद थे। DESK 04

सुगंटिया बाजार की प्रसूता की अत्यधिक रक्तस्राव से हुई मौत || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सुकटिया निवासी कुंदन रविदास की गर्भवती पत्नी काजल कुमारी की मौत कुर्सेला के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गयी.मिली जानकरी के अनुसार काजल आठ माह की गर्भवती थी.वह अपना मायके गई थी .जहां अचानक रक्तस्राव होने लगा.ममता के द्वारा इलाज करने के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला का शव अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया. परिजनों ने बताया कि महिला गर्भवती थी और वह मायके में थी. प्रसव पीड़ा के बाद उसे कुर्सेला के एक ग्रामीण चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी.बाद में अनुमंडल अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. DESK 04

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने का प्रयास करना पड़ा महंगा, दो दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज तथा सैकडों लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई || GS NEWS

DESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव पंचायत के सतनगर के ग्रामीणों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मंदिर बनाने का प्रयास करना महंगा पडा।इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने 28 लोगों पर नामजद प्राथमिकि व 95 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी भूषण पासवान ने लिखित आवेदन देकर बताया कि बिहार सरकार के खाते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु उक्त जमीन पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.आवेदन के आलोक में रेणु वर्मा पति उपेन्द्र सिंह, मनीष कुमार पिता रोहित गुप्ता,रमेश कुमार पिता राधे गुप्ता,सुनील पासवान पिता शंकर पासवान व साजन पासवान पिता साहेब पासवान सहित 28 लोगों पर नामजद […]

Noimg

DESK 040

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने के कारण बाढ का पानी चारों तरफ फैलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर-सुकटिया बाजार व तिनटंगा करारी सड़क पर तीन से चार फीट पानी बहने के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।गोपालपुर मुस्लिम टोला के निकट पुलिया से पानी तेजी से बहने लगा है।बाढ का पानी खेतों में फैलने लगा है। जिस कारण केला की फसल डूबने की संभावना से किसानों में मायूसी छाने लगी है।इस्माईलपुर प्रखंड के कई विद्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है।खेतों में लगी सब्जी की फसल डूब गई है।बेमौसम बाढ के कारण इस बार रबी की बोआई समय पर नहीं होने के कारण किसानों […]

इस्माईलपुर प्रखंड के विद्यालयों में घुसा बाढ पानी,बच्चों की उपस्थिति में हुई परीक्षा में कम || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति भयावह दिन प्रतिदिन होते जा रही है।पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने के कारण पानी कई गांव में घुस गया है।जल स्तर अधिक हो जाने से कई विद्यालयों में भी बाढ का पानी प्रवेश करगयाहै। ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा भी किसी तरह ली जा रही है।पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाढ़ के पानी आ जाने के कारण बंद है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मेघल टोला और मध्य विद्यालय मनधत टोला में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां पर छात्रों की उपस्थिति के अनुकूल परीक्षार्थी छात्र नहीं पहुंच पाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]

खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में,दो दिनऔर बढने बढ़ने के आसार,बाढ की स्थिति हुई विकराल || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है रहने से बाढ की स्थिति गंभीर बन गई है.गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है .गंगा के जलस्तर लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप व गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है .लगातार बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण दियारा में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है .गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का अनुमान है. DESK 04