Category Archives: गोपालपुर

सैदपुर हादसा : बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर,हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गेले ||GS NEWS

DESK 040

हो बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर।हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गैलयह कह कर मृतक राजीव की पत्नी अचेत हो कर गिर जाती थी।गोपालपुर के सैदपुर गांव में सेफ्टी टैंक में हुए राजमिस्त्री राजीव के मौत हो जाने से पूरा परिवार पर मातम छा गया है। एकमात्र घर का काम आने वाला राजीव शौचालय निर्माण के दौरान दम घुटने से मौत हो गई राजीव की पत्नी एवं पुत्र दोनों का रो-रोकर हाल बुरा है। राजीव का दोनों पुत्र स्कूल में पढ़ता है। पत्नी राधा देवी घरेलू महिला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि की राजीव पिछले कई वर्षों से राजमिस्त्री का काम करता था । भांजा को भी राजमिस्त्री का काम सिखा रहा था। अपने […]

नवगछिया के सैदपुर में शौचालय में दम घुटने से दो की मौत एक का चल रहा इलाज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शौचालय का शटरिंग खोलने के लिये एक मजदूर अंदर घुसा. उसके नहीं निकलने पर दूसरा मजदूर अंदर घुसा. फिर तीसरा मजदूर अंदर घुसा. इसके बाद अफरा -तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्थानीय  जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुँचे.ग्रामीणों ने तीनों मजदूरों को बारी -बीरी से शौचालय से निकाला. शौचालय गर्म हो जाने से शौचालय में ऑक्सीजन की कमी हो गयी.जिससे दो व्यक्ति की मौत दम घुटने से शौचालय के अंदर ही हो गयी.एक गंभीर अवस्था में  स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.जिसे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा […]

गायब बहू की बरामदगी को लेकर महिला नें वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई गुहार ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी मीरा देवी नें आवेदन देकर अपनी लापता बहू की बरामदगी की गुहार लगाई है । दिए आवेदन में महिला नें लिखा हैं की मेरे पुत्र विजय मंडल की शादी सीमा देवी पिता नोखेलाल मंडल ग्राम मैंनमा, थाना रुपौली जिला पूर्णिया के साथ तीन साल पहले हुई है। मेरी बहु शादी के बाद लगातार अपने ससुराल में रह रही थी। 12 अगस्त 2022 सावन पूर्णिमा के दिन सीमा देवी बिना बताए घर से चली गई। घर से दवाई का बहाना बनाकर रंजू देवी पति मंटू मंडल ग्राम लक्ष्मीपुर (मिया टोली), पंचायत पकरा थाना नवगछिया के साथ घर से सुबह 09 बजे महत्वपुर चौक निकली है। मकन्दपुर चौक पर चचेरा ससुर बीतो मंडल पिता स्व० […]

ब्रह्मोत्तर बांध से टूटने के बाद  प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों में पहुंचा बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों तक पहुंच गया है. बाढ के पानी से मुख्यालय के समीप पुराना प्रखंड मुख्यालय भवन, ट्रायसेम भवन सहित कई भवनों में पानी पहुँच गया है. इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय एवं आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के चारों तरफ पानी पहुंच जाने से पठन-पाठन बाधित हो गया है. कई  मुहल्लों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है.  गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के कारण बाढ में थोड़ी कमी आयी है . जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी हुई है. परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर […]

गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही है. हालाँकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा सभी स्परों व तटबंधों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. परन्तु डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या दो व तीन के बीच पिछले वर्ष तटबंध के कट प्वाईंट पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. विभाग द्वारा तटबंध पर ईंट बिछाया जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. DESK 04

डीएम ने किया किया जहान्वी चौक से बिंद टोली ब्रह्मोत्तर बांध का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

–  ध्वस्त हुए ब्रह्मोत्तर बांध को रीस्टोर करने का दिया निर्देश  गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जहान्वी चौक से बिंद टोली व ब्रह्मोत्तर बांध का निरीक्षण सोमवार की दोपहर को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचा़यत के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया. उन्होंने डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या तीन के निकट पिछले वर्ष हुए कटान स्थल को देखा. स्पर संख्या छह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को नदी के उस पार मिट्टी कटिंग कराने का निर्देश दिया. ब्रह्मोत्तर बांध के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पुनः क्षतिग्रस्त हुए भाग को रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इस दौरान सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने डीएम से कहा […]

कई गांव में फैल रहा है बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड  में ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद कई गांवों बाढ का पानी  फैलने लगा है.  पानी के फैलाव के कारण खेतों में लगी सब्जी , मवेशी चरी आदि डूब गया है.ग्रामीणों  के घर एवं बासा  पर पानी आ गया है ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद उससे सैदपुर, गोपालपुर ,गोपालपुर मुस्लिम टोला, सुकटिया बाजार जैसे कई गांव में पानी पहुंच गया है. सैदपुर दुर्गा स्थान के समीप काफी बाढ का पानी जमा हुआ हो गया है. गोपालपुर मुस्लिम टोला के पास भी कई ईट भट्ठों पर पानी पहुंच जाने से वह डूबने लगा है. बाढ़ के पानी के बढ़ते रहने के कारण पहले ही कालूचक ,अजमाबाद करारी तिनटंगा आदि जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है .  बाढ़ के […]

वेदी राय टोला में गंगा स्नान के क्रम में दो सगी बहनों की डूब कर मौत ||GS NEWS

DESK 040

कर्मा धर्मा पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी थी बच्चियां नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर वेदी राय टोला की दो बच्चियों की मौत गंगा स्नान के क्रम में हो गयी है. मृत बच्चियां दयानंद राय की पुत्री 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और आठ वर्षीय राजकुमारी उर्फ पीरो कुमारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां से दोपहर बाद तक दोनों बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी मिली है कि लोकपर्व कर्मा धर्मा को लेकर गांव की 10 से 12 बच्चियां गंगा स्नान करने गयी थी. किनारे पर राजकुमारी उर्फ पिरो का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में वह डूबने लगी. उसे बचाने सोनाक्षी […]

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने से हजारों लोग बाढ़ प्रभावित || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के ब्रह्मोत्तर बाध टूटने पर हजारों लोग बाढ़ प्रभावित हो गए है। गाय माल आदमी जानवर सब सड़क पर आ गया है। इसके टूटने को लेकर के सैदपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने प्रखंड मुख्यालय सहित आठ पंचायतों को बाढ से बचाने हेतु किसानों की रैयती जमीन पर बांध का निर्माण करवाया। जलस्तर में वृद्धि होने पर बांध की सुरक्षा भी हमलोग कर रहे थे।परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार बालू भरी बोरियां उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण बांध को नहीं बचाया जा सका। DESK 04