Category Archives: गोपालपुर

वृंदावन बिहारी लाल की जयकारों के बीच गोसाईं गाँव में कलश व प्रतिमा का हुआ शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS

DESK 040

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव का रविवार की संध्या स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट में वृंदावन बिहारी लाल की जय, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जयकारों के बीच प्रतिमा विसर्जन के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. शुक्रवार की रात्रि पूजन होने के बाद शनिवार के दिन भर भक्तों के लिए दरबार खुला रहा स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं रविवार को दिन में विसर्जन पूजा संकल्प इत्यादि होने के . बाद संध्या श्री कृष्ण लला का मेड पर बनें प्रतिमा को गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा का स्थानीय गंगा घाट पर विसर्जन […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :- रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न हुई.इस बैठक में आगामी 27 एवं 28 अगस्त को नवगछिया के माल गोदाम प्रांगण में जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया .इस बैठक में रंगरा चौक प्रखंड के अध्यक्ष मंडल का चयन किया गया . जिसमें मोहम्मद रेहान अंसारी एवं सुबोध यादव को मनोनीत किया गया .इस अवसर पर पार्टी के द्वारा चलाएंगे कार्यक्रम पर सभी को एकमत होकर चलने का निर्णय लिया इस अंचल बैठक में सिकंदर यादव, विनोद यादव ,रेहान अंसारी ,सुबोध यादव ,बौद्ध नारायण दास, विनोद हरिजन ,चिंता देवी सुधीर ठाकुर, जगदीश यादव अरविंद पासवान ,इकबाल, सुबोध मंडल आदि लोग उपस्थित थे. DESK 04

बिहार सरकार जमीन में निजी लोगों द्वारा चहारदीवारी निर्माण के विरुद्ध में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने लिखा पत्र || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत अभिया पचगछिया पंचायत के पचगछिया गांव के दुर्गा मंदिर के समीप पिछले कई वर्षों से पोखर था । गांव के निजी लोगो के द्वारा चहरदीवारी कार्य के विरुद्ध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।पत्र में लिखा है कि दुर्गा मंदिर के सामने पीडब्ल्यू सड़क के सटे दक्षिण दिशा के बिहार सरकार की जमीन जिसके खाता संख्या 1790 है। और खसरा संख्या 5448 है । जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय का सरकारी जमीन है लेकिन स्थानीय राजनीति के चलते इस पंचायत के असामाजिक तत्वों द्वारा बिहार सरकार की जमीन पोखर को गलत ढंग से गांव के असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गलत ढंग से दाखिल खारिज करा कर अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के […]

गोपालपुर पुलिस के दबाव से मधेपुरा में हुआ गिरफ्तार लतरा के कुख्यात अपराधी || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – मधेपुरा में गिरफ्तार चार शातिर अपराधी पिछले दिनों गोपालपुर पुलिस की दिश के कारण पाँच बम गोली हथियार छोड़कर भागे थे .बताते चलें कि गोपालपुर पुलिस ने एक पखवारा पूर्व बिना नंबर की  पल्सर गाड़ी से बम व अपराधियों के द्वारा भागने के दौरान फेके गये हथियार बरामद किया था तथा अपराधियों की धर पकड हेतु  पीछा किया था. लेकिन अपराधी द्वारा धरहरा गांव के समीप पुलिस की गाड़ी व घेराबंदी देखकर भागने में सफल रहा था. उन अपराधियों की धर पकड हेतु गोपालपुर पुलिस द्वारा नवगछिया के वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लगातार लतरा गांव में  छापामारी करने के कारण  अपराधी ऑटो से लतरा छोड़कर मधेपुरा जाने के दौरान  मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस द्वारा हथियार […]

मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इसमाईलपुर प्रखंड के मां चंडिका युवा समिति द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि  जिला परिषद् बिपिन मण्डल द्वारा उद्घाटन किया गया.  इस कार्यक्रम में तीन टीमों ने भाग लिया.जिसमें नारायणपुर चंडी स्थान के टीम ए विजेता हुए. विजेता हुए प्रतिभागी को मेला के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद् द्वारा पुरुस्कार दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार ने किया.इस अवसर पर सदस्य अजय कुमार साह, कन्हैया कुमार, बिट्टू कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रंजीत सिंह, छट्ठू कुमार, फौदारी कुमार, हजारी कुमार, पिंटू कुमार अन्य ग्रामीण युवाओं की भागीदारी बड़े जोर से रही. DESK 04 B